पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखे | PAN Card Status Check Kaise Kare

Pan Card Status – अगर आपने पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और आपके भी दिमाग मे यह सवाल आ रहा की पैन कार्ड कब तक बनकर आ जाएगा। पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखे या पैन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करे इस तरह के पैन कार्ड को लेकर आपके भी सवाल है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Pan Card Status Kaise Check Kare के बारे मे जानकारी देने वाले है। आप भी अपने घर बैठे ही अपने मोबाईल फोन से Online Pan Card Check करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे।

Pan Card Kaise Check Kare

ऑनलाइन पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे ?

सरकार ने सभी फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन के साथ ही बैंक मे नया अकाउंट खुलवाने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही बैंक खाते मे 50 हजार रुपये से अधिक की राशि का लेनदेन करने के लिए आपके पास पैन कार्ड का होना जरूरी है। आज के समय मे Pan Card के महत्व को देखते हुए आपने भी अपने पैन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है और आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक करना चाहते है। आगे हम आपको पैन कार्ड ऑनलाइन चेक करने के 4 आसान से तरीके बताने वाले है।

NSDL PAN Card Status Online Check

अगर आपने भी अपना पैन कार्ड NSDL Portal के द्वारा बनवाया है और आप अपने पैन कार्ड एनएसडीएल स्टेटस चेक करना चाहते है की आपका पैन कार्ड बना है या नहीं अगर पैन कार्ड बन गया है तो अभी तक कहाँ तक पहुँचा है।

  • पैन कार्ड बन गया है या नहीं चेक कैसे करें – एनएसडीएल पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको NSDL पोर्टल ककई आधिकारिक वेबसाईट tin.tin.nsdl.com को ओपन करना है।
  • ऑफिसियल पोर्टल के ओपन होने के बाद आपको Application Type मे PAN – New / Change Request व TAN – New / Change Request मे से आपको पहले वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपने Acknowledgement Number को भरना है।
  • और केप्चा कोड को भरने के बाद SUBMIT पर क्लिक करे।
NSDL Pan Card Status Online Check
  • जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करके आपके सामने आपके पैन कार्ड का स्टेटस या जाएगा।
  • सबसे ऊपर आपको आपके Acknowledgement Number देखने को मिल जाएगा।
  • इसके बाद आपके पैन कार्ड के नंबर और आपका नाम और पैन कार्ड की Category लिखी हुई दिखाई देगी।
  • और अंत मे आपको Pan Card Status दिखाई देगा। यहाँ से आप पैन कार्ड Dispatched होने की दिनाँक और Speed Post बिल नंबर पता कर सकते है।
pan card track kaise kare

आप पैन कार्ड स्टेटस मे बताए गए स्पीड पोस्ट बिल नंबर के द्वारा आप Pan Card Status Track कर सकते है। और पता कर सकते है आपका पैन कार्ड अभी कहाँ है और कितने दिन मे आपके घर पर आ जाएगा।

पैन कार्ड कब तक आएगा कैसे देखे – UTI PAN Card Status

आपने पैन कार्ड UTI ( Infrastructure Technology And Services Limited ) के द्वारा बनवाया है तो सबसे पहले आपको यूटीआई की आधिकारिक वेबसाईट को ओपन कर लेना है।

  • अब आपको सबसे पहले Application Coupon Number या PAN Number को डालना है।
  • अपनी जन्म दिनाँक ( Date Of Birth ) को भरे।
  • दिख रहे केप्चा कोड ( Captcha ) भरे।
  • और Submit के बटन पर क्लिक करे।
UTI Pan Card Online Status Check
  • सबमिट के बटन पर क्लिक अब आपके सामने Application Number और Application Type देखने को मिल जाएगा।
  • Applicant Name के नीचे Status मे आप पैन कार्ड का स्टेटस और पैन नंबर देख सकते है।
pan card kha per hai kaise dekhe

इस तरह से आप यूटीआई पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन अपने फोन से चेक कर सकते है।

Pan Card Check By Name And Date Of Birth Online

एनएसडीएल पोर्टल के द्वारा अपने नाम और जन्मदिनाँक के द्वारा पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपको NSDL Portal पर जाना होगा।

  • अब आपको Application Type मे PAN-New/Change Request को सिलेक्ट करना है।
  • NAME के Option को सिलेक्ट करे।
  • अपना सबसे पहले Last Name/Surname और First Name के बाद Middle Name को भरना है।
  • Date Of Birth को भरने के बाद SUBMIT के बटन को दबाए।
Name Date Of Birth  Pan Card Status Check

नोट :- यहाँ आपको ध्यान रखना है पैन कार्ड Online या TIN-FC के द्वारा आवेदन करने के 24 घंटे के बाद ही आपको अपने नाम और जन्मदिनाँक के द्वारा स्टेटस चेक करना है।

Pan Card Status Check By Aadhaar Number

अपने आधार कार्ड नंबर से पैन कार्ड स्टेटस चक करने के लिए सबसे पहले आप इनकम टैक्स ई-फाईलिंग की ऑफिसियल पर जाए।

इसके बाद आपने आधार कार्ड के 12 अंकों के नंबर को टाइप करने के बाद केप्चा कोड को भरे और सबमिट के बटन पर क्लिक करे।

जैसे ही आप ऊपर बताए सभी स्टेप को फॉलो करेंगे। आपके सामने पैन कार्ड स्टेटस की जानकारी आ जाएगी।

Pan Card Status Kaise Check Kare से सम्बन्धित पूछे गए सभी सवाल-जवाब ( FAQ )

मोबाईल से एसएमएस के द्वारा पैन कार्ड कैसे चेक करे ?

अपने मोबाईल फोन से SMS के द्वारा पैन कार्ड स्टेटस ट्रेक करने के लिए आपको मैसेज बॉक्स मे जाने के बाद आपको एक मैसेज टाइप करना है। ” NSDLPAN (Space) Application Number” अब आपको इस टाइप मैसेज को 57575 नंबर पर सेंड कर देना है। इसके बाद आपके मोबाईल नंबर कुछ समय बाद मे पैन कार्ड स्टेटस का एक मैसेज आ जाएगा।

पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

Online Pan Card Status चेक करने के NSDL के पैन कार्ड Inquiry नंबर 020-27218080 है। इस कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके आवश्यक जानकारी बताने के बाद आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस पता कर सकते है।

पैन कार्ड कितने दिन मे बन जाता है ?

पैन कार्ड नंबर घर तक आने मे लगभग 10 से 15 दिन का समय लग जाता है। हालांकि आप ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन करके जल्दी भी ऑनलाइन पैन कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते है।

ईमेल आईडी पर पैन कार्ड कितने दिन मे आ जाता हैं ?

ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के 5 से 7 दिन के बाद ईमेल आईडी पर डिजिटल पैन कार्ड सेंड कर दिया जाता है।

पैन कार्ड कितने रुपए मे बनेगा 2024 में ?

नया पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई अगर आप NSDL की साइट से करते है तो आप पैन कार्ड बनवाने के लिए 106 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना पड़ता हैं।

दोस्तों अगर आपको हमारी Pan Card Status Kaise Check Kare की जानकारी पसंद आई हो तो हमारी इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ शेयर करने मे मदद कर सकते है। पैन कार्ड स्टेटस या पैन कार्ड ट्रेक कैसे करे को लेकर आपके अभी भी कोई सवाल है तो आप हमारे से कमेन्ट करके पूछ सकते है, धन्यवाद।

Share Now

1 thought on “पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखे | PAN Card Status Check Kaise Kare”

Leave a Comment