Aadhaar Card Me Phone Number Link Hai Ya Nahi – आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण पहचान का डॉक्युमेंट होने के कारण इसका उपयोग सरकारी व प्राइवेट काम जैसे सरकारी योजनाओ मे लाभ प्राप्त करने के साथ ही नया बैंक खाता खुलवाने जैसे कामों को पूरा करने के लिए हमारे को आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। ऐसे मे आपके आधार कार्ड मे सभी जानकारी का सही होना जरूरी है। जैसे अगर आपके आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर लिंक है तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने फोन से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। लेकिन बहुत-सारे लोगों को यह मालूम नहीं होता है की उनके आधार कार्ड के साथ मोबाईल नंबर लिंक है या नहीं। आज के इस लेख मे हम आपको Aadhaar Card Me Mobile Number Link Hai Ya Nahi की जानकारी विस्तार से प्रदान करने वाले है। ताकि आप भी ऑनलाइन अपने फोन से पता कर सके की आपके आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर लिंक है या नहीं।

आधार कार्ड मे कौनसा मोबाईल नंबर लिंक है ऑनलाइन पता करे ?
Aadhaar Card मे Mobile Number Link है या नहीं चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे गूगल ब्राउजर को ओपन करने के बाद uidai.gov.in ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन कर लेना है। वेबसाईट को ओपन करने बाद नीचे बताए सभी स्टेप को स्टेप By स्टेप फॉलो जरूर करे।
Step-1. Aadhaar Services को Select करे
Unique Identification Authority Of India ( UIDAI ) की वेबसाईट पर Aadhaar Services के सेक्शन मे आपको Verify an Aadhaar Number के ऊपर क्लिक है।

Step-2. Aadhaar Card नंबर और Captcha Code भरे
अब आपको अपने आधार कार्ड के 12 अंकों के नंबर भरने के बाद पास दिख रहे केप्चा कोड को भरने के बाद Procced And Verify Aadhaar के ऊपर क्लिक करना है।

Step-3. Aadhaar Card Mobile Number Link Status Check करे
अब आपकी Aadhaar Verification Completed हो गई है। आपके सामने आपके मोबाईल स्क्रीन पर आपकी Age Band और आपका Gender के साथ ही आपके State की जानकारी के नीचे Mobile Number की जानकारी आ जाएगी।

ध्यान दे :- अगर आपके आधार कार्ड के साथ मोबाईल नंबर लिंक रहेगा तो आपके मोबाईल नंबर के Last के 3 नंबर देखने को मिल जाएंगे। वही अगर आपके आधार कार्ड के साथ मोबाईल नंबर लिंक नहीं है तो आपको Mobile के आगे खाली यानि कुछ लिखा हुआ दिखाई नहीं देगा।
अगर आपके आधार कार्ड के साथ मोबाईल नंबर लिंक या रजिस्टर्ड नहीं है तो हम आपको आगे आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर लिंक कराने की प्रोसेस बता रहे है।
आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर लिंक कैसे करे – Aadhaar Card Mobile Number Update
आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर लिंक नहीं होने से OTP Verification की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती है। इसके साथ ही अगर आपके आधार कार्ड के साथ मोबाईल नंबर लिंक नहीं है तो आप आधार कार्ड से e-KYC आदि नहीं करा पाते है। इसलिए आपके आधार कार्ड मे फोन नंबर का लिंक होना बहुत जरूरी है।
आधार कार्ड मे फोन नंबर लिंक कराने के लिए सबसे पहले आपको uidai.gov.in वेबसाईट पर जाना होगा। इसके बाद आपको Get Aadhaar के Section मे Book an Appointment को सिलेक्ट करना होगा।

अब आपको सबसे पहले Select City/Location के ऊपर क्लिक करने के बाद अपनी City को सिलेक्ट कर लेना है। और Proceed To Book Appointment के ऊपर क्लिक करना है।

अब Aadhaar Update को सिलेक्ट करे और अपने Mobile Number को भरने के बाद Captcha Code को भरने के बाद Generate OTP पर क्लिक करे।

मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को भरे और Verify OTP के ऊपर क्लिक करे।
Appointment Type मे Update को सिलेक्ट करे और अपने आधार कार्ड नंबर को भरने के बाद Name Of Aadhaar भरे। Application Verification Type मे Documents को सिलेक्ट करे। अपना State को सिलेक्ट करने के बाद City और Aadhaar Seva Kendra को सिलेक्ट करने के बाद NEXT करे।

अब आपको New Mobile Number पर टिक करने के बाद न्यू मोबाईल नंबर को भरने के बाद Next के बटन पर क्लिक करना है।

आपको अब Appointment Date & Time को सिलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक करना है। आपके सामने अब आपके Appointment Details आ जाएगी। आपको Appointment की सभी सेटाइल्स को चेक करने के बाद Submit पर क्लिक करना है। आपके सामने अब 50 रुपये की राशि का Online Payment करने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको ऑनलाइन पेमेंट आपको क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की मदद से कर देना है।
पेमेंट Successful होने के बाद आपको Application Form पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिन्ट करके आधार सेवा केंद्र पर Appointment Book करते समय आपने जिस दिनाँक और समय को सिलेक्ट किया है उस समय पर आपको जाना है। आपके फिंगरप्रिन्ट और एक नया फोटोग्राफ खिचने के बाद आपके आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर को अपडेट कर दिया जाएगा।
Aadhaar Card Me Mobile Number Link Hai Ya Nahi से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सभी सवाल ( FAQ )
आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर अपडेट स्टेटस आप uidai.gov.in आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद Aadhaar Services के सेक्शन मे Verify Aadhaar Number पर क्लिक करने के बाद अपने आधार कार्ड के नंबर डालकर चेक कर सकते है।
आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर लगभग 1 से 2 दिन या 24 से 48 घंटे के समय मे अपडेट हो जाते है।
आधार कार्ड मे आप uidai.gov.in आधिकारिक वेबसाईट पर Appointment Book करने के बाद आधार कार्ड सेंटर पर जाकर अपने आधार कार्ड मे मोबाईल अपडेट करवा सकते है।
आपको हमारी Aadhaar Card Me Mobile Number Link Hai Ya Nahi की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को आप अपने मित्रों के साथ शेयर करके इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करने मे आप हमारी मदद कर सकते है। अगर आपके आधार कार्ड के साथ फोन नंबर रजिस्टर्ड है या नहीं को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके जरूर पूछे हम आपके सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।