आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले | Aadhar Center Registration 2024

How To Open Aadhaar Card Center – अगर आप भी आधार कार्ड सेंटर खोलना चाहते है और आप जानना चाहते है की आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आप अपने गाँव या शहर मे आधार कार्ड सेंटर खोलकर अच्छी-खासी कमाई कर सकते है। आगे हम आपको Aadhar Center Registration की पूरी प्रोसेस के साथ ही आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए कौन-कौनसे डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है।

How To Open Aadhaar Card Center

आधार कार्ड सेंटर क्या है – What Is Aadhaar Card Center

आधार कार्ड सेंटर एक प्रकार से एक दुकान ही होती है जहाँ पर आप आधार कार्ड से सम्बन्धित सभी कार्य जैसे नया आधार कार्ड बनाना, आधार कार्ड मे नाम, पिता का नाम, लिंग, जन्म दिनाँक, एड्रैस, मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी आदि को अपडेट करवाने का कार्य करवा सकते है। आधार कार्ड सेंटर दो प्रकार के होते है नीचे हम इन दोनों प्रकार के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है।

आधार कार्ड सेंटर दो प्रकार के होते है –
  • बायोमेट्रिक आधार केंद्र
  • डेमोग्राफी आधार केंद्र

बायोमेट्रिक आधार केंद्र – अगर आप किसी ग्रामीण क्षेत्र मे आते है तो आपके ब्लॉक मे एक आधार सेवा केंद्र होगा या फिर आप किसी शहरी क्षेत्र मे आते होंगे तो आपके नजदीकी किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस कार्यालय मे आधार केंद्र बनाया होगा। जिसे बायोमेट्रिक आधार केंद्र कहा जाता है। बायोमेट्रिक आधार केंद्र पर नया आधार कार्ड बनाने से लेकर आधार कार्ड मे किसी भी तरह का सुधार करने के साथ ही आधार कार्ड से सम्बन्धित सभी कार्य किए जाते है।

बायोमेट्रिक आधार केंद्र सभी लोगों को नहीं मिलता है पहले सरकार के द्वारा साइबर कैफे और इंटरनेट दुकान वालों को इस तरह का आधार सेंटर खोलने के परमिशन दिया था। लेकिन बहुत सारे लोगों के द्वारा सही डॉक्युमेंट्स न लेकर आधार कार्ड बनाना आदि इस तरह की समस्या को देखते हुए सरकार के द्वारा इस पर रोक लगा दिया है। Biometric Aadhar Center खोलने के लिए आपको बैंक से संपर्क करना होगा। बैंक आपको बायोमेट्रिक आधार केंद्र प्रोवाइड भी कर सकता है अन्यथा आपको मना भी कर सकता है।

डेमोग्राफी आधार केंद्र – Demographic Aadhar Center का मतलब यह होता है की आप आधार कार्ड मे केवल सुधार (Update) कर सकते है। जैसे नाम, जन्म दिनाँक , Gender और एड्रैस के साथ ही मोबाईल नंबर और ईमेल आदि आदि। अगर आपके पास CSC Center है और आप किसी भी बैंक के BC एजेंट है तो आप डेमोग्राफी आधार केंद्र के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। जिसकी पूरी ऑनलाइन प्रोसेस आपको नीचे बताई गई है।

आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आवश्यक योग्यता

डेमोग्राफी आधार केंद्र खोलने के लिए आवश्यक योग्यता इस प्रकार है –

  • आवेदक का मैट्रिक / इंटर पास होना जरूरी है
  • डेमोग्राफी आधार केंद्र खोलने के लिए आवेदक के पास CSC सेंटर होना चाहिए
  • आवेदक के पास CSC Center से लिए किसी भी बैंक का मिनी ब्रांच का BC कोड होना जरूरी है
  • आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट
  • डेमोग्राफी आधार केंद्र खोलने के लिए दुकान ( Shop )
  • Computer का Knowledge होना जरूरी है
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

डेमोग्राफी आधार सेंटर खोलने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स

आप भी डेमोग्राफी आधार सेंटर खोलना चाहते है तो आपके पास नीचे बताए निम्न दस्तावेज होने चाहिए –

  • आवेदक का मैट्रिक / इंटर पास मार्कशीट
  • CSC यानि कॉमन सर्विस सेंटर
  • आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट ( NSEIT Certificate )
  • BC एजेंट कोड
  • आवेदक का ई-आधार कार्ड
  • पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट
  • बैंक पासबुक आदि।

Aadhar Card Center Kaise Khole 2024 [Full Process]

NSEIT Certificate को आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट भी कहा जाता है। जो भी डेमोग्राफी या बायोमेट्रिक आधार सेंटर लेना चाहते है उनके पास इस सर्टिफिकेट का होना जरूरी है। NSEIT सर्टिफिकेट के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होता है।

इसके बाद आपको सिलेक्ट किए गए सेंटर पर जाने के बाद UIDAI NSEIT Exam देना होता है। एग्जाम पास होने के बाद आपको आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट मिल जाता है। आगे हम आपको NSEIT Certificate के लिए Online Registration करने की ऑनलाइन प्रोसेस बता रहे है।

  • NSEIT सर्टिफिकेट एग्जाम रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको uidai.nseitexams.com ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन कर लेना है। अब आपको Create New User के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको आधार XML FILE को Upload के बटन पर क्लिक करने के बाद अपलोड करना है और Share Code को भरने के बाद Extract पर क्लिक करे।
NSEIT Certificate Registration
  • अब आपको Mobile Number को भरने के बाद Send Mobile OTP पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। आपको OTP को भरने के बाद Declaration देना है और Email id को भरने के बाद Show XML Content पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने Show Aadhaar Details के नीचे Name, Date Of Birth, Gender और Photo आ जाएगी आपको Confirm करना है।
Aadhar Card Center Kaise Khole
  • आपके सामने अब Registration Successfully हो जाएगा। User id और Password आपको देखने को मिल जाएंगे। अब आपको अपनी User id और Password को डालने के बाद Sign in कर लेना है। और अपने पासवर्ड को चेंज करके एक नया पासवर्ड बना लेना है।
  • अगले पेज पर आपके सामने Instruction Form आ जाएगा। आपको इसे पढ़ने के बाद Accept करे और Continue पर क्लिक करे।
  • अपनी Basics और Personal Details को भरने के बाद Save & Continue पर क्लिक करना है।
Aadhar Center Registration 2022
  • जैसे ही आप Save & Continue के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपकी सभी जानकारी आ जाएगी। आपको सभी जानकारी को चेक करने के बाद Proceed To Submit Form पर क्लिक करे और Declaration देने के बाद Submit Application Form पर क्लिक करे। अब आपका फॉर्म Successfully सबमिट हो चुका है।
  • आपको Payment के ऊपर क्लिक करके Online ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद Proceed To Pay पर क्लिक करना है। आपको Debit Credit Card, Internet Banking या BHIM UPI की मदद से 470.82 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करना है।
  • आप Mock Exam पर क्लिक करके Exam का Pattern चेक कर सकते है। और आप Practice करना चाहते है तो Start Mock Test Operator Supervisor पर क्लिक करने के बाद कर सकते है।
  • Online Payment करने के बाद आपको Exam Date और Time दे दिया जाता है। आपको एग्जाम टाइम से 15 मिनट पहले सेंटर पर पहुँच जाना है और एग्जाम दे देना है। अगर आप एग्जाम मे पास हो जाते है तो आपको NSEIT आधार सुपरवाइजर/ऑपरेटर सर्टिफिकेट और सुपरवाइजर आईडी दे दी जाएगी।
aadhar supervisor certificate
  • अब आप अपने CSC सेंटर के द्वारा Demographic Aadhar Center के लिए आवेदन कर सकते है।

CSC Aadhaar Center Registration 2024 कैसे करे ?

Common Service Center के माध्यम से CSC Aadhaar Agency लेने के लिए नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे –

आपको सबसे पहले eseva.csccloud.in वेबसाईट को ओपन करने के बाद Digital Seva Connect कर बटन पर क्लिक करना है।

CSC Aadhaar Center Registration

अब आपके सामने CSC ID और E-Mail आईडी आ जाएगी। आपको Proceed के बटन पर क्लिक करे।

aadhaar card center kaise khole

अगले पेज पर आपके सामने VLE UCL REGISTRATION फॉर्म आ जाएगा। आपको सबसे पहले अपना VLE Name को भरने के बाद VLE CSC ID को भरे। इसके बाद VLE BANK BC CODE को भरने के बाद Name Of Bank Issuing VLE BC Code आदि की सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरने के बाद दिख रहे केप्चा कोड को भरने के बाद Declaration को भरे और Submit पर क्लिक करे। जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे।

aadhar card center kaise le

अब आपको एक Reference id मिल जाएगी। आपको अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए संपर्क करना होगा। जैसे ही आपका यह सेंटर Approve हो जाएगा आपको User id और Password दे दिया जाएगा। आपको एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा। उसमे यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर आप अपने सीएससी सेंटर से आधार कार्ड का काम शुरू कर सकते है।

इस तरह से दोस्तों अगर आपके पास भी सीएससी सेंटर और बैंक BC Code है तो आप आसानी से डेमोग्राफी आधार कार्ड सेंटर ओपन करने के बाद आधार कार्ड का कार्य कर सकते है।

Aadhar Center Registration से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल-जवाब (FAQ)

आधार सेवा केंद्र कैसे खोले 2024 मे ?

आधार सेवा केंद्र खोलने की पूरी प्रोसेस हमने आपको इस लेख मे बताई है। किस तरह से आपको आधार सुपरवाइजर / आधार ऑपरेटर का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद सीएससी सेंटर और बैंक BC कोड की मदद से डेमोग्राफी आधार सेंटर के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है।

NSEIT Aadhar Supervisor / Operator Certificate कैसे Download करे ?

जब आप आधार ऑपरेटर/सुपरवाइजर का इग्ज़ैम देते है उस समय आपको एक User id और Password मिल जाता है। जब आप NSEIT एग्जाम को पास कर लेंगे। इसके बाद आप आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड को भरने के बाद ऑपरेटर/सुपरवाइजर सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते है।

UIDAI NSEIT Exam फीस कितने रुपये है ?

अगर आप भी UIDAI NSEIT एग्जाम यानि आधार सुपरवाइजर / ऑपरेटर का एग्जाम देना चाहते है तो आपको ऑनलाइन 470.82 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा। इसके बाद आप NSEIT Certificate के लिए Exam दे सकते है। और इस एग्जाम को पास करने के बाद Aadhar Supervisor / Aadhar Operator का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है।

दोस्तों अगर आपको हमारी Aadhar Center Registration की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को आप सोशल-मीडिया के द्वारा अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करने मे मदद कर सकते है। आपके अभी भी आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी।

Share Now

Leave a Comment