Aadhar Card Mobile Number Change Online – आज के समय मे आधार कार्ड सरकारी योजनाओ का लाभ पाने के साथ ही अपने निजी कामों मे जैसे बैंक मे नया खाता खुलवाना, नई सिम लेने मे उपयोग होने के साथ ही एक पहचान के प्रूफ होने के कारण आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। अगर आपके भी आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर बंद हो गया है और अपने आधार कार्ड मे लिंक मोबाईल नंबर को चेंज करवाना चाहते है तो आज के इस लेख मे हम आपको Aadhar Card Mobile Number Change ऑनलाइन करने के बारे मे पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है।
क्या है इस लेख मे :-
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare
आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर चेंज करने का आसान सा तरीका आज हम आपको बताने वाले है। आधार कार्ड मे फोन नंबर चेंज करवाने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों के बारे मे आगे हम आपको विस्तार से बताएंगे। आधार कार्ड मे लिंक मोबाईल नंबर के बंद हो जाने पर आपको तुरंत अपने आधार कार्ड मे नए नंबर को जुड़वा लेना चाहिए। ताकि जब भी आप आधार कार्ड का इस्तेमाल किसी कार्य मे कर रहे हो तब रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर ओटीपी आदि प्राप्त करने मे आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर चेंज करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर चेंज करने के लिए आपको कुछ डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है। नीचे आपको सभी डॉक्युमेंट्स के नाम आपको बता रहे है।
- आधार कार्ड ( Aadhar Card )
- मोबाईल नंबर ( जिनको आधार कार्ड के साथ जुड़वाना चाहते है )
- आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म ( Aadhar Card Correction Application Form )
- Appointment Slip ( ऑफलाइन आधार सेंटर से मोबाईल नंबर चेंज कराने के लिए )
आधार कार्ड मे Online Mobile Number Change कैसे करे ?
अपने आधार कार्ड मे पहले हम खुद से ऑनलाइन मोबाईल नंबर चेंज UIDAI के Self Service Update Portal के द्वारा कर सकते थे। लेकिन UIDAI ने अपनी इस सेवा को बंद कर दिया है। अब आप अपने आधार कार्ड मे ऑनलाइन मोबाईल नंबर को चेंज नहीं कर सकते है।
आज के समय मे आपको गूगल और यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे आर्टिकल और विडिओ देखने को मिल जाएंगे। जिनमे बताया जाता है की आप घर बैठे ऑनलाइन अपने आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर चेंज कर सकते है। ऐसे आर्टिकल और विडिओ को देखने मे आप अपना बेशकीमती समय को बर्बाद न करे, ये सब फेक होते है। क्योंकि आप अपने आधार कार्ड मे ऑनलाइन केवल नाम, जन्म दिनाँक, Gender और एड्रैस को कर सकते है। नीचे हम आपको आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर चेंज कराने सबसे आसान तरीका स्टेप by स्टेप बता रहे है।
How To Change Mobile Number In Aadhar Card
आधार कार्ड मे चेंज चेंज कराने के लिए नीचे बताई गई प्रोसेस को आप फॉलो जरूर करे। ताकि आप भी बिना किसी परेशानी के अपने Aadhar Card Me Mobile Number Change / Update करवा सके।
स्टेप-1. सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाईट को ओपन करे
अपने मोबाईल फोन से सबसे पहले आपको Unique Identification Authority Of India की आधिकारिक वेबसाईट uidai.gov.in को ओपन करना है।
स्टेप-2. Book an Appointment पर क्लिक करे
आपको अब Get Aadhar के ऑप्शन मे Book an Appointment को सिलेक्ट करना है।
स्टेप-3. Select City / Location सिलेक्ट करे
इसके बाद आपको अपनी City / Location को सिलेक्ट करने के बाद Proceed to Book Appointment के ऊपर क्लिक करना है।
स्टेप-4. Aadhar Update को सिलेक्ट करे
अब आपको Aadhar Update को सिलेक्ट करने के बाद अपने मोबाईल नंबर और केप्चा कोड को भरने के बाद Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करे। अपने मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी भरने के बाद Verify OTP पर क्लिक करे।
स्टेप-5. Appointment Details को भरे
आपको अपने आधार कार्ड के नंबर भरने के बाद आधार कार्ड मे आपका जो नाम है उसे भरे। अपना स्टेट, सिटी और आधार सेवा केंद्र को को सिलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक करे।
स्टेप-6. New Mobile Number के ऑप्शन को चुने
आपके सामने अब Name, Gender और New Mobile No. इमेल आईडी, एड्रैस, डेट ऑफ बर्थ, Biometric(Photo/Iris/Fingerprint ) के ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको New Mobile Number के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है। मोबाईल नंबर के पास ही आपको एक पेंसिल का आइकान दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करने के बाद आप अपने आधार कार्ड मे जो मोबाईल नंबर लिंक करवाना चाहते है यानि नया मोबाईल नंबर को भरने के बाद केप्चा कोड भरे और Send OTP पर क्लिक करे। अब आपके नए वाले मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा उसे भरने के बाद Verify OTP पर क्लिक करे।
स्टेप-7. Appointment Date और Time सिलेक्ट करे
अब दोस्तों आपके सामने Select Appointment Date & Time का ऑप्शन या जाएगा। आपको यहाँ पर आपको Appointment की Date और Time को सिलेक्ट कर लेना है।
स्टेप-8. Online Payment करे
आपको अब 50 रुपये की राशि का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। यह पेमेंट आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से कर सकते है। Online पेमेंट को सिलेक्ट करने के बाद Make Payment पर क्लिक 50 रुपये का पेमेंट करे, और Appointment को फिक्स करे।
स्टेप-9. Appointment Slip डाउनलोड करे
आपके सामने अब अपॉइंटमेंट स्लिप आ जाएगी। आपको इस स्लिप को डाउनलोड करने के बाद प्रिन्ट निकाल लेना है। अब आपका आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर चेंज कराने का आवेदन अप्लाई हो गया है।
स्टेप-10. अब आपको आधार कार्ड सेंटर जाना होगा
आपने Appointment Book करते समय Date व Time को सिलेक्ट किया है। उस दिन आधार कार्ड सेंटर पर जाना होगा। आधार कार्ड सेंटर पर आपको अपॉइंटमेंट स्लिप को लेकर जाना है। वहाँ जाने के बाद आधार ऑपरेटर के द्वारा आपका फिंगर प्रिन्ट और आइरिस स्कैन करने के बाद आपके आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर चेंज कर दिया जाएगा और आपके एड्रैस पर नया आधार कार्ड भेज दिया जाएगा।
इस तरह से दोस्तों आप अपने मोबाईल या कंप्युटर से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद आसानी से आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर को चेंज करवा सकते है।
Aadhar Card Mobile Number Change से सम्बन्धित सवाल (FAQ)
आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर अपडेट कितने दिन मे हो जाता है ?
आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर अपडेट करने के आवेदन करने के बाद 1 से 2 दिन मे अपडेट हो जाता है और इसका कोई टाइम फिक्स नहीं है।
आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर ऑनलाइन कैसे बदले ?
आधार कार्ड मे ऑनलाइन मोबाईल नंबर चेंज कराने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद Appointment Book कराना होगा। अपॉइंटमेंट बुक करते समय सिलेक्ट किए गए आधार कार्ड सेंटर पर उस समय और दिनाँक को जाने के बाद अपने आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर चेंज या बदलवा सकते है।
आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर चेंज कराने का कितना पैसा लगता है ?
आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर चेंज करवाने का 50 रुपये का शुल्क लगता है।
क्या हम ऑफलाइन आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर चेंज करवा सकते है ?
जी हाँ आप ऑफलाइन तरीके के द्वारा अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पर जाने के बाद अपने फिंगर प्रिन्ट आदि को स्कैन कराने के बाद आधार कार्ड मे फोन नंबर को बदला सकते है।
आपको हमारी Aadhar Card Mobile Number Change कैसे करे की जानकारी फायदेमंद और ज्ञानवर्धक लगी हो तो इस जानकारी को अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ शेयर करने मे आप हमारी मदद कर सकते है। ऐसी ही जानकारी रोजाना पाने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे। आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर कैसे बदले को लेकर आपके कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवाल का जल्द से जल्द वापिस जवाब देने का प्रयास करेंगे।