बुखार होने पर छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे | Application For Sick Leave

Leave Application For Fever :- स्कूल, कॉलेज, दफ्तर मे जब कोई पढ़ाई करने के लिए या नौकरी के लिए जाता है तो कही बार अचानक बुखार आ जाने या बीमार हो जाने के कारण हमारे को छुट्टी लेनी पड़ जाती है। लेकिन ऐसे मे हम बिना बताए मौखिक तौर से छुट्टी तो नहीं ले सकते है। हमारे को छुट्टी लेने के लिए हमारे प्रधानाचार्य जी या प्रबंधक को एक Application For Sick Leave लिखकर देनी होती है। अगर आप भी बुखार होंने के कारण छुट्टी लेने के लिए एक आवेदन-पत्र लिखना चाहते है तो आज के इस लेख मे हम आपको बीमार होने पर छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे के बारे मे जानकारी प्रदान करने वाले है।

Leave Application For Fever In Hindi

बच्चे के बीमार हो जाने पर आप अपने विधालय के प्रधानाध्यापक जी को नीचे बताए फॉर्मेट के अनुसार एक एप्लीकेशन लिखकर 1 दिन या एक से अधिक दिनों का अवकाश प्राप्त कर सकते है।

How To Write Fever Leave Application

सेवा मे,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी,

( अपने स्कूल का पूरा नाम लिखे )

( शहर, जिला, राज्य का नाम लिखे )

विषय :- बुखार होने पर अवकाश प्राप्त करने हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं आपके विधालय का कक्षा ( अपनी क्लास लिखे ) का छात्र हूँ। मुझे कल रात से तेज बुखार है। जिस कारणवश मे डॉक्टर के पास गया तो डॉक्टर ने मुझे 2 दिन आराम करने की सलाह दी है। जिस कारण मे 2 दिनों तक विधालय मे उपस्थित नहीं हो सकता। आप मुझे दिनाँक 21 फरवरी और 22 अक्टूबर 2024 तक अवकाश प्रदान करे।

अत: आपसे विनम्र अनुरोध है की मुझे 2 दिन तक विधालय से अनुपस्थित रहने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करे। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम :- ( अपना नाम लिखे )

कक्षा :- ( अपनी कक्षा लिखे )

रोल नंबर :- ( रोल नंबर को लिखे )

दिनाँक :-

bukhar hone per principal ko application kaise likhe

Application For Sick Leave In English

To,

The Principal

Aryan Public School,

Nehru Palace Jaipur,

Date :- 20/01/2024

Subject :- Application For Sick Leave.

Respected Sir / Madam.

I beg to say that I have been Suffering from fever Since last night. So, I cannot come to school today.

Kindly grant me leave for two days.

Thank You

Your Obediently

Name :-

Class :-

Roll No. :-

Sick Leave Application For Office – ऑफिस से छुट्टी के लिए आवेदन-पत्र

अचानक बीमार हो जाने या तबीयत के खराब हो जाने पर ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए आवेदन-पत्र लिखना बहुत आसान है। आप नीचे ऑफिस से छुट्टी प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे के फॉर्मेट को देखकर खुद से आवेदन पत्र लिख सकते है –

सेवा मे,

प्रबंधक महोदय,

ABCD प्राइवेट लिमिटेड,

नई दिल्ली।

विषय :- तबीयत खराब होने के कारण अवकाश के संबंध मे।

आदरणीय,

मैं (अपना नाम, पोस्ट लिखे) पिछले 5 साल से इस कंपनी मे काम कर रहा हूँ। इस पत्र के के माध्यम से आपको सूचित करना चाहता हूँ की मैं कल रात को मेरी तबीयत खराब होने के कारण मैं इस परिस्थिति मे कार्य करने के लिए समर्थ नहीं हूँ। डॉक्टर ने मुझे कुछ दिन आराम के लिए सलाह दी है।

अत: आपसे निवेदन है की आप मुझे 4 दिन (11/02/2024 से 14/02/2024) तक अवकाश प्रदान करने की कृपा करे।

सधन्यवाद !

आपका विश्वासी

नाम –

पोस्ट –

दिनाँक –

हस्ताक्षर –

Application For Fever Leave In Hindi For College

सेवा मे,

श्रीमान प्रधानाचार्य,

आर्यभट्ट इंजीनियरिंग कॉलेज

जयपुर, राजस्थान

आदरणीय महोदय,

विनम्र निवेदन है की मैं आपके कॉलेज का इलेक्ट्रिकल थर्ड ईयर का छात्र हूँ। मैं कल रात से अचानक बुखार से सिरदर्द होने के कारण बीमार हो गया हूँ।

जिसके कारण डॉक्टर ने मुझे 3 दिन तक उचित आराम और दवा लेने की सलाह दी है। इसलिए मे तीन दिन तक कॉलेज मे उपस्थित नहीं हो पाऊँगा।

अत: आपसे निवेदन है की आप मुझे 05/03/2024 से 07/03/2024 तक तीन दिनों का अवकाश प्रदान करने की कृपा करे।

सधन्यवाद !

आपका विश्वासी –

ब्रांच –

रोल नंबर –

दिनाँक –

इस तरह से आप आसानी से खुद से बुखार / बीमार होने पर स्कूल, कॉलेज के प्रधानाचार्य व कंपनी के प्रबंधक को आवेदन-पत्र लिखकर छुट्टी ले सकते है।

Leave Application For Fever से सम्बन्धित पूछे गए सवाल ( FAQ )

बुखार की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

बुखार हो जाने पर 1 दिन या 2 दिन के लिए प्रधानाचार्य को एप्लीकेशन लिखना का तरीका हमने आपको इस आर्टिकल मे बताया है। आप इस आर्टिकल मे आवेदन-पत्र के फॉर्मेट को पढ़ने के बाद आसानी से एप्लीकेशन लिख सकते है।

बीमार होने पर छुट्टी के लिए इंग्लिश मे एप्लीकेशन कैसे लिखते है ?

बीमार होने पर स्कूल / कॉलेज मे छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य जी को इंग्लिश मे एप्लीकेशन लिखने का आसान तरीका हमने आपको ऊपर बताया है।

बीमार होने पर स्कूल के प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए प्रार्थना-पत्र कैसे लिखें ?

बीमारी होने पर आप अपने विधालय के प्रधानाचार्य को ऊपर फॉर्मेट मे बताए अनुसार एक प्रार्थना-पत्र लिखकर दे सकते है। और एक या दो दिन की छुट्टी ले सकते है।

अगर दोस्तों आपके अभी भी Application For Sick Leave को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को बेझिझक कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके बीमार होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे को लेकर पूछे जाने वाले सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी।

Share Now

1 thought on “बुखार होने पर छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे | Application For Sick Leave”

  1. Great information shared.. really enjoyed reading this post thank you author for sharing this post .. appreciated

    Reply

Leave a Comment