एटीएम मशीन कैसे लगवाये | ATM Machine Lagvane Ke Liye Avedan Kaise Kare

How To Apply For ATM Machine – आज के समय मे जिन लोगों का बैंक मे अकाउंट है लगभग सभी के पास एटीएम कार्ड देखने को मिल जाता है। एटीएम कार्ड के द्वारा होने वाले फायदे जैसे बिना बैंक ब्रांच मे गए बगैर ही एटीएम मशीन के द्वारा जब चाहे पैसा निकालने, एटीएम से पैसा जमा करने, ऑनलाइन शॉपिंग आदि की सुविधा के कारण सभी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करना पसंद करते है, और सभी बैंक भी अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड प्रदान कर रहे है।

लेकिन आज के समय मे अभी भी बहुत सारे ग्रामीण क्षेत्र ऐसे है जहां पर कही किलोमीटर तक एटीएम मशीन की सुविधा नहीं है। ऐसे क्षेत्र मे बैंक भी अपना एटीएम कार्ड लगाकर अपने ग्राहकों को एटीएम मशीन की सुविधा प्रदान करने का कार्य कर रही है।

ATM Machine Kaise Lagvaye

अगर आपके पास भी किसी भीड़भाड़ वाले बाजार या किसी चौक चौराहे के पास खाली जगह या दुकान है तो आप उस जगह पर ATM Machine लगवाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। आप भी अपनी जगह या दुकान को किराये पर देकर महीने का 15000 से 20000 रुपये महीने के कमाना चाहते है तो आज के इस लेख मे हम आपको ATM Machine Kaise Lagvaye के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है। आप एटीएम मशीन लगवाने की पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढे।

ATM मशीन लगवाने के लिए नियम व शर्ते

एटीएम मशीन लगवाने के लिए एटीएम लगाने वाली कंपनीयो के कुछ नियम व शर्ते होती है जो इस प्रकार है –

  • एटीएम मशीन लगवाने के लिए आपके पास 50 से 80 स्क्वायर फुट जगह होनी चाहिए।
  • जगह Ground Floor पर होने के साथ ही गुड विजिबिलिटी वाली होनी चाहिए।
  • आपको जगह पर 24 घंटे पावर सप्लाई ( Electricity Supply ) सुनिश्चित करनी होगी।
  • और आपकी जगह पर 1 किलो वाट तक का बिजली कनेक्शन और सेपरेट बिजली मीटर होना चाहिए।
  • एटीएम मशीन लगवाने वाली दुकान या जगह की छत कंक्रीट की होनी चाहिए।
  • एक ATM से दूसरे ATM के बीच मे कम से कम 100 मीटर की होना जरूरी है।
  • जगह पुब्लिक के लिए साफ-सुथरी होनी चाहिए।

एटीएम मशीन लगाने वाली कंपनीयां कौन-कौनसी है ?

भारत मे ATM Machine लगाने वाली कंपनीयों के नाम इस तरह से है –

  1. टाटा इंडिकैश एटीएम ( TATA INDICASH ATM )
  2. मुथूट एटीएम ( MUTHOOT ATM )
  3. इंडिया वन एटीएम ( INDIA 1 ATM )

ये तीनों कंपनी एटीएम लगाने का कार्य करती है। आप कंपनी से संपर्क करके एटीएम मशीन लगवाने के लिए आवेदन कर सकते है।

ATM Machine लगवाने से कमाई कैसे होती है ?

  • एटीएम लगवाने के नियम व शर्ते को पढ़ने के बाद आपके दिमाग मे यह सवाल जरूर चल रहा होगा की एटीएम मशीन लगवाने के बाद कमाई कैसे होगी। कुछ एटीएम लगाने वाली कंपनी के द्वारा रेंट ( Rent ) दिया के द्वारा पैसा दिया जाता है। जबकि कुछ कंपनी के द्वारा हर ट्रांजेक्शन पर कमीशन के अनुसार पैसा दिया जाता है। इस तरह से आप एटीएम मशीन लगवाकर बढ़िया कमाई कर सकते है।

How To Apply For ATM Machine Online

आप एटीएम मशीन लगवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों के द्वारा आवेदन कर सकते है। सबसे पहले हम आपको India 1 ATM कंपनी से एटीएम मशीन लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस बता रहे है।

  • आपको फोन या कंप्युटर मे गूगल ब्राउजर को ओपन करने के बाद www.india1payments.in की वेबसाईट को ओपन करने के बाद आपको INTERESTED IN RENTING YOUR SPACE के ऊपर क्लिक करना है।
How To Apply For ATM Machine
  • इसके बाद आपकी अपनी जगह को लोकेशन को सिलेक्ट कर लेना है।
How To Apply For ATM Machine Online
  • आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा। इसमे आपको आपका नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर, डिस्ट्रिक्ट और स्टेट व एड्रैस को भरने के बाद जगह की Dimensions को भरने के बाद नीचे दिए गए ऑप्शन को पढ़ने के बाद भरे और Nearest ATM Bank Name को भरने के बाद Send पर क्लिक करे। इसके बाद कंपनी वाले आपको कॉल करेंगे और आपकी जगह का Inspection करने के बाद वो Decide करंगे की एटीएम कार्ड लगना चाहिए या नहीं।

दूसरी एटीएम मशीन लगाने वाली कंपनी मुथूट एटीएम है। जिसकी वेबसाईट www.muthootatm.com आप इस वेबसाईट पर आने के बाद एटीएम माशी लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। मुथूट एटीएम कंपनी से एटीएम मशीन लगवाने की ऑनलाइन प्रोसेस इस प्रकार है –

  • सबसे पहले आपको मुथूट एटीएम की साइट को ओपन कर लेना है। इसके बाद होमपेज पर SUGGEST AN ATM के ऊपर क्लिक करना है।
muthoot atm kaise lagvaye
  • अब आपके सामने Personal Details भरने के फॉर्म ओपन हो जाएगा। आपको इस फॉर्म मे सबसे पहले अपना नाम, एड्रैस, पिन कोड, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी आदि की सभी जानकारी को भर देना है।
atm lgvane ke liye online apply kaise kare
  • सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरने के बाद आपको अपनी जगह की Front View, Left View व Right side View और Opposite View के साथ ही Long View की फोटो खिचकर Upload करने के बाद उस जगह का 30 से 45 सेकंड का एक Sample Video बनाकर अपलोड करना है।
atm lgvane ke liye online apply kaise kare
  • फोटो और विडिओ अपलोड करने के बाद Other Details मे अपनी Property के Type को सिलेक्ट करे और आपकी जगह के पास पार्किंग है तो Yes करे और Road Type सिलेक्ट करे। और आपका एरिया कितना है उसे सिलेक्ट करे इसके बाद Details Of Near by ATMs मे आपकी जगह के 500 मीटर के अंदर कोई एटीएम है तो उसकी डिटेल्सआदि को भरे और Submit के बटन पर क्लिक करे।

आपका सबमिट हो गया है इसके बाद कंपनी वाले आपके कॉन्टेक्ट करेंगे और जगह का निरीक्षण करने के बाद उनको लगेगा की यह जगह एटीएम मशीन लगाने के लिए उपयुक्त है तो एटीएम मशीन लगा दिया जाएगा।

ATM Machine Lagvane Ke Liye Avedan Kaise Kare से सम्बन्धित पूछे गए सवाल ( FAQ )

अपनी दुकान मे एटीएम कैसे लगवाए ?

अपनी दुकान मे किसी भी कंपनी का एटीएम मशीन लगवाने के नियम, एटीएम मशीन लवाने के लिए आवेदन कैसे करे की पूरी प्रोसेस हमने आपको इस लेख मे बताई है। आप इस लेख को पढ़ने के बाद एटीएम कार्ड लगवाने के लिए आवेदन कर सकते है।

एसबीआई एटीएम मशीन कैसे लगवाये ?

कोई भी बैंक खुद एटीएम मशीन नहीं लगाती है। बल्कि बैंक एटीएम मशीन लगाने वाली कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट देते है। आप इन कंपनीयों से कॉन्टेक्ट करके एटीएम लगवा सकते है।

अगर आपको ATM Machine Lagvane Ke Liye Avedan Kaise Kare की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को आप सोशल-मीडिया के द्वारा शेयर जरूर करे। एटीएम मशीन लगवाने को लेकर आपके अभी भी किसी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Share Now

Leave a Comment