एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आप अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते है और आपके पास Application ID और DOB की डिटेल्स है तो आप इस जानकारी को भरने के बाद कुछ ही मिनटों मे क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है। इसके अलावा आपको एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक करने के कुछ और तरीकों के बारे मे बताने वाले है। जिनके द्वारा आप आसानी से क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर पाएंगे। आज के इस आर्टिकल मे आपको Axis Bank Credit Card Application Status कैसे चेक करे के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है।

क्या है इस लेख मे :-
Axis Bank Credit Card Status Check Online
ऑनलाइन एक्सिस क्रेडिट कार्ड स्टेटस ट्रैक करने के लिए आपको नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आप ऑनलाइन फोन से Axis Bank क्रेडिट कार्ड स्टेटस जानने के लिए आप यहाँ पर क्लिक करे
- यहाँ से आप अपनी Application ID & Mobile Number और PAN Number & Mobile Number की डिटेल्स के द्वारा Credit Card Application Status मालूम कर सकते है।
- पहले और एप्लीकेशन आईडी और मोबाईल नंबर के द्वारा एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक करना देख लेते है।
- आपको Application ID & Mobile Number के ऊपर क्लिक करके इसे सिलेक्ट कर लेना है।
- अपनी एप्लीकेशन आईडी और मोबाईल नंबर और Captcha Code को भरने के बाद Track Now पर क्लिक करे।

- जैसे ही आप Track Now के बटन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद आपके सामने क्रेडिट एप्लीकेशन स्टेटस आ जाएगा।

अगर आप अपने पेन कार्ड के नंबर और मोबाईल नंबर से क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक करना चाहते है तो नीचे बताए अनुसार कर सकते है।
Axis Bank Credit Card Status Check With Mobile Number
आपको ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद PAN Number & Mobile Number के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।

इसके बाद आपको अपने PAN Card Number, Mobile Number और केप्चा कोड को भरने के बाद Track Now के बटन पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने आपके एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन का स्टेटस आ जाएगा।
How To Check Axis Bank Credit Card Status Through Email
आप एक्सिस बैंक की ऑफिसियल साइट पर जाने के बाद Support के ऑप्शन पर क्लिक करके Connect Via Email को सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने Chat और Email का ऑप्शन आयेगा।

यहाँ से Chat करके या Email के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद ईमेल मे अपनी क्रेडिट कार्ड Application ID, PAN Number और Mobile Number आदि की जानकारी के साथ एक्सिस बैंक की ऑफिसियल ईमेल आईडी पर मेल करके भी आप ईमेल के द्वारा क्रेडिट कार्ड स्टेटस जान सकते है।
Axis Bank Credit Card Track By Reference Number
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के बाद जैसे ही आपका क्रेडिट कार्ड Approved हो जाता है। इसके बाद आपकी Email ID पर एक मेल और आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक Message सेंड किया जाता है। इसमे आपको क्रेडिट कार्ड ट्रैकिंग करने के लिए एक AWB Number और एक लिंक मिल जाता है।

आप दिए गए AWB Number से या Link पर क्लिक करके क्रेडिट कार्ड Delivery Tracking Status को चेक कर सकते है।

यहाँ से आप क्रेडिट कार्ड Shipping Address, Courier कंपनी का नाम, Way Bill No और Credit Card Dispatch Date, Current Status व Status देख सकते है।
How To Tracking Blue Dart Courier Online
आप ऑनलाइन Blue dart की साइट के द्वारा एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रैक करना चाहते है तो आप अपने फोन मे www.bluedart.com सटे को ओपन करने के बाद ईमेल या मैसेज के द्वारा प्राप्त Waybill या Ref No को टाइप करने के बाद Go के बटन पर क्लिक करे।

अपने Waybill नंबर या Ref No को भरने के बाद आप Go पर क्लिक करेंगे। आपके सामने नीचे स्क्रीनशॉट मे दिखाए अनुसार ट्रैकिंग स्टेटस आ जाएगा।

यहाँ से आप स्टेटस चेक कर सकते है की आपका क्रेडिट कार्ड अभी कहाँ पर चल रहा है और कब तक Delivered हो जाएगा। जैसे ही आपको क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएगा यहाँ पर स्टेट्स मे Delivered Show हो जाएगा। इसके साथ ही आपको Date Of Delivery भी देखने को मिल जाएगी।
इस तरह से आप ऑनलाइन एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के साथ ही क्रेडिट कार्ड अप्रूव्ड होने के बाद क्रेडिट कार्ड घर बैठे ही ऑनलाइन ट्रैकिंग कर सकते है।
Axis Bank Credit Card Application Status से सम्बन्धित पूछे जाने सवाल (FAQ)
आप अपने एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन एक्सिस बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद अपने Application No, PAN Card Number और Mobile Number की डिटेल्स को भरने के बाद चेक कर सकते है।
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस आप एक्सिस बैंक की ऑफिसियल साइट से अपने क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर, पैन कार्ड नंबर, मोबाईल नंबर को भरकर स्टेटस जान सकते है।
अगर आपने एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को एक्टिव नेट बैंकिंग, मोबाईल ऐप्प, और अपने नजदीकी ATM के द्वारा एक्टिव कर सकते है ।
ऑनलाइन एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद लगभग 21 दिनों के भीतर आ जाता है।
आपके दोस्तों अभी भी Axis Bank Credit Card Application Status चेक करने को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को बेझिझक कभी भी कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके द्वारा क्रेडिट कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे को लेकर पूछे जाने वाले सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। हमारी इस जानकारी को पूरा पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से हार्दिक आभार ईश्वर आपका दिन मंगलमय करे।