Bajaj Finserv EMI Card क्या है | बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए

Bajaj Finserv EMI Card Apply 2024 – अगर आप भी अमेजन व फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग करने के साथ ही लोकल मार्केट से समान खरीदते है तो आपने कभी न कभी टीवी, न्यूजपेपर या विज्ञापन आदि के द्वारा Bajaj Finserv EMI Card के बारे मे जरूर सुना होगा। आज के समय मे EMI मे सामान खरीदने मे इस कार्ड का बहुत उपयोग हो रहा है। आप बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड के द्वारा बिना ब्याज दिए ऑनलाइन शॉपिंग, फैशन, ईलेक्ट्रॉनिक आदि समान को आसानी से किस्तों पर खरीद सकते है। अगर आप भी अपना बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड ऑनलाइन बनाना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढे।

Bajaj Finserv EMI Card

Bajaj Finserv EMI Card Kya Hai

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड एक डिजिटल कार्ड है। जिसका उपयोग करके आप मोबाईल फोन, TV, फ्रिज, एयर कन्डीशनर आदि को EMI पर 0% इन्टरेस्ट रेट पर खरीद सकते है। यह Pre-Approved Laon की तरह ही होता है। Bajaj Finserv EMI Card की लिमिट कंपनी के द्वारा निर्धारित की जाती है आपको कितनी लिमिट का ईएमआई कार्ड जारी करना है। इस ईएमआई कार्ड के द्वारा खरीदे गए सामान की EMI आप 3 महीने से 24 महीनों को समयावधि मे आसानी से जमा करवा सकते है।

अगर आप ऑनलाइन साइट से कोई Online Products को खरीदना चाहते है और आपके पास अभी प्रोडक्टस को खरीदने के लिए पैसा नहीं है तो ऐसी स्तिथि मे अगर आपके पास Bajaj Finance Card है तो आप उस प्रोडक्ट को आप बिना Interest Rate दिए बगैर आसान किस्तों पर Online / Offline खरीद सकते है। बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड का उपयोग आप 1900 से अधिक शहरों व 1 लाख से अधिक पार्टनर स्टोर्स पर कर सकते है।

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड कैसे बनवाए ?

आप बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों के द्वारा बनवा सकते है। आगे हम आपको दोनों तरीकों के बारे मे विस्तार से बता रहे है। आप भी अपना Bajaj Finance Card दोनों मे से किसी एक तरीके के द्वारा आसानी से बनवा सकते है।

Bajaj Finserv EMI Card Online Apply

ऑनलाइन बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करना है –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन मे बजाज फिनसर्व की वेबसाईट www.bajajfinserv.in को ओपन कर लेना है।
  • वेबसाईट के ओपन होने के बाद सबसे पहले आपको अपने Mobile Number और Date Of Birth को भरने के बाद Apply Now पर क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाईल नंबर पर एक 6 अंकों का OTP आएगा। मोबाईल पर प्राप्त ओटीपी नंबर को भरने के बाद Submit OTP पर क्लिक करे।
Bajaj Finserv EMI Card Online Apply
  • अब आपको अपनी Personal Details जैसे अपने Gender को सिलेक्ट करने के बाद अपना Full Name व Pan Card Number के बाद Email ID और Pin Code नंबर भरने के के बाद Proceed पर क्लिक करे।
  • जैसे ही आप PROCEED पर क्लिक करेंगे आपका Bajaj Finserv EMI Card Approved हो जाएगा और आपके सामने कार्ड की लिमिट आ जाएगी। इसके बाद आपको नीचे PROCEED के बटन पर क्लिक करना है।
Bajaj Finserv EMI Card
  • अब Aadhar Offline Verification के लिए आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड नंबर और नीचे दिख रहे Security Code को भरने के बाद Send OTP पर क्लिक करना होगा।
  • आपके आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी को भरने के बाद Submit पर क्लिक करना है।
  • अब आपके आधार कार्ड मे जो एड्रैस है वो ऑटोमेटिक आपको देखने को मिल जाएगा। अब आप Proceed पर क्लिक करे।
Bajaj Finserv EMI Card online kaise banaye
  • आपको इस कार्ड को लेने के लिए एक बार 567 रु. का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। आपको Pay Now पर क्लिक करे ऑनलाइन पेमेंट कर देना है। जैसे ही आप 567 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट कर देंगे आपके सामने Payment Successful का मैसेज आ जाएगा।
  • अब आपको अपनी Bank Details और Bank Account Number भरने के बाद IFSC कोड को भरने के बाद SUBMIT करे।
Bajaj Finserv EMI Card Kya Hai

अब आपका बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड बनकर तैयार है। आप अब ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इस Bajaj Finserv EMI Card का इस्तेमाल कर सकते है।

SMS के द्वारा Bajaj EMI Card कैसे बनवाए ?

एसएमएस सेंड करके बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने मोबाईल फोन नीचे स्क्रीनशॉट मे दिखाए अनुसार एक SMS सेंड करना होगा।

 SMS SE BAJAJ FINSERV EMI CARD KAISE BANAYE

इस एसएमएस को सेंड करने के लगभग 48 घंटे के बाद बजाज कंपनी के द्वारा आपके पास एक कॉल किया जाएगा और आपके सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको बजाज ईएमआई कार्ड बना दिया जाएगा।

ऑफलाइन Bajaj Finserv Card Apply कैसे करे

आप ऑनलाइन तरीके के द्वारा बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड नहीं बनवाना चाहते है तो आप Offline तरीके के द्वारा अपने नजदीकी Bajaj Company मे जाने के बाद Bajaj Finserv EMI Card के लिए आवेदन कर सकते है। बजाज कंपनी मे कार्ड के लिए बताए सभी आवश्यक दस्तावेज को जमा करवाने के बाद आपका ईएमआई कार्ड बना दिया जाएगा।

Bajaj Finserv EMI Card Check Kaise Kare

अगर आप भी अपने मोबाईल फोन से बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड चेक करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन मे Bajaj Finserv-UPI, Pay, Loans मोबाईल ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।

  • जैसे ही आप इस ऐप को अपने मोबाईल फोन मे ओपन करेंगे आपको सामने मोबाईल नंबर डालने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको मोबाईल नंबर भरने के बाद Generate OTP पर क्लिक करना है। ओटीपी ऑटोमेटिक भर जाएगा।
Bajaj Finserv EMI Card Check Kaise Kare
  • अब आप इस ऐप के होमस्क्रीन पर आ जाएंगे। आपको बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड देखने के लिए Profile के आइकान पर क्लिक करना है।
  • अब आपको एक बार फिर से अपने मोबाईल नंबर भरने के बाद Login कर लेना है।
  • अब आपको होमसक्रिन पर जितने Amount का ईएमआई कार्ड मिला है। वो दिखाई देगी आपको इस पर आपको क्लिक करना है।
  • आपको दोस्तों अब EMI Card के ऊपर क्लिक करना है। जैसे ही आप ईएमआई कार्ड पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड आ जाएगा।
Bajaj Finserv Card Apply

अब आप आसानी से अपने बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड के द्वारा आप ऑनलाइन / ऑफलाइन शॉपिंग आसान किस्तों मे कर सकते है।

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड के फायदे – Benefits Of Bajaj Finserv EMI Card

  1. आप Bajaj Finserv EMI Card के द्वारा किसी भी समान को ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।
  2. अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग नहीं करना चाहते है तो आप अपने नजदीक के मार्केट से भी इस बजाज ईएमआई कार्ड की मदद से सामान खरीद सकते है।
  3. आपको किसी भी तरह का EMI पर Interest Rate नहीं देना पड़ता है।
  4. मतलब आपने जीतने रुपए का कोई प्रोडक्टस खरीदा है आपको उतने ही रुपए देना होगा पैसों की किस्तों पर आपको कोई ब्याज देना पड़ता है।

Bajaj Finserv EMI Card से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल ( FAQ )

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड कितने प्रकार के होते है ?

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड दो प्रकार के होते है। पहला Gold EMI Card और दूसरा Titanium EMI Card आदि।

Bajaj Finserv EMI Card Apply करने के लिए कौन-कौनसे डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है ?

आप भी अपना बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड बनवाना चाहते है तो आपका पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, केंसिल चेक, बैंक स्टेटमेंट और सैलेरी स्लिप होनी चाहिए।

Bajaj Finserv EMI Card Customer Care Number क्या है ?

बजाज फिनसर्व कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर 8698010101 है।

आपको हमारी Bajaj Finserv EMI Card क्या है की जानकारी पसंद आई हो तो आप इस जानकारी को सोशल मीडिया की मदद से अपने दोस्तों को शेयर क्रमे मे हमारी सहायता कर सकते है। बजाज फाइनेंस ईएमआई कार्ड कैसे बनाए को लेकर आपके किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेगी।

Share Now

Leave a Comment