How To Reopen Closed Bank Account – बहुत से लोगों के पास एक से ज्यादा बैंक खाता होते है। इस कारण कुछ बैंक खाते ऐसे होते है जिनमे लंबे समय तक पैसों का लेन-देन नहीं करने से बैंक खाता बंद यानि निष्क्रिय हो जाता है। अगर आपका भी खाता भारतीय स्टेट बैंक मे खाता है और बंद हो चुका है। तो आज के इस लेख मे हम बात करने वाले है। Band Bank Account Ko Chalu Kaise Kre बैंक खाता वापिस चालू करवाने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स, केवाईसी फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया आपको बताने वाले है। आप इस लेख को अंत तक जरूर पढे।
क्या है इस लेख मे :-
बैंक खाता बंद होने के मुख्य कारण ?
अगर आपका भी बैंक अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक मे है तो आपका बैंक खाता बंद होने के कुछ मुख्य कारण हो सकते है। जैसे अगर आप अपने बैंक खाते मे 6 महीने तक किसी भी तरह का कोई भी लेनदेन (Transactions) नहीं करते है, तो आपका बैंक खाता निष्क्रिय (Inactive) कर दिया जाता है। अब आप इस बैंक खाते से किसी तरह का लेनदेन नहीं कर पाएंगे।
बैंक खाते को वापिस चालू करने के लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर KYC फॉर्म को भरकर आधार कार्ड व पैन कार्ड की कॉपी बैंक ब्रांच मे देनी होगी। तब आपका बैंक खाता वापिस सक्रिय (Active) किया जाएगा। और आप आसानी से अपने बैंक खाते मे लेनदेन कर पायेंगे।
Band Bank Ko Account Chalu Kaise Kare [3 आसान तरीकों से]
स्टेट बैंक के बंद बैंक खाते को चालू करवाने के 3 आसान से तरीके हम आपको बता रहे है। आप किसी भी एक तरीके से How to Activate Dormant Account in Hindi करवा सकते है।
- State Bank Of India की ब्रांच मे जाकर
- Internet बैंकिंग से
- Customer Care मे कॉल करके।
- State Bank Of India Branch मे जाकर – बैंक खाता बंद होने पर आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर चालू करवा सकते है। बैंक शाखा मे जाने पर आपको बैंक कर्मचारी से KYC फॉर्म लेना है। और इस फॉर्म को भरने के बाद आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो के साथ फॉर्म को वापिस बैंक मे जमा करवा देना है। और कुछ राशि का लेनदेन आपको बैंक खाते करना है। इसके बाद आपका खाता फिर से चालू कर दिया जाएगा।
- Internet Banking के द्वारा – इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा बैंक खाता को चालू करने के लिए आपको अपने बैंक खाते मे लॉग इन करना है। अब आपको Service Request Section दिखाई देगा। आप जब इस पर क्लिक करेंगे तो आपको Activation Of Inactive Account का विकल्प देखने को मिल जाएगा।
- Customer Care – भारतीय स्टेट बैंक के कस्टमर केयर के नंबर पर भी बात करके आप बंद बैंक खाते को वापिस चालू करवा सकते है।
बंद बैंक खाता को चालू करवाने की प्रक्रिया [How To Reopen SBI Closed Account]
- भारतीय स्टेट बैंक के बंद अकाउंट को वापिस चालू करवाने के लिए सबसे पहले आपको KYC Form को भरना होगा।
- केवाईसी फॉर्म आप अपनी बैंक ब्रांच से प्राप्त कर सकते है। केवाईसी फॉर्म नीचे दी गई लिंक से भी डाउनलोड कर सकते है।
- सबसे पहले आपको केवाईसी फॉर्म पर अपनी एक रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो चिपका देना है।
- केवाईसी फॉर्म मे आपको सबसे पहले अपनी ब्रांच का नाम भरना है ।
- इसके बाद आपका बैंक अकाउंट नंबर व पैन कार्ड नंबर भरना है।
- जिन दस्तावेज को आप के साथ अटैच कर रहे है। उनके आगे टीक मार्क कर देना है।
- दस्तावेज का नंबर आपको केवाईसी फॉर्म पर लिख देना है।
- आपका जो नाम बैंक अकाउंट मे है और अपना पता, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी जरूर भरे।
- जिस दिन केवाईसी फॉर्म भर रहे है उस दिन की दिनांक, स्थान और अपना हस्ताक्षर कर देना है।
- अब इस तैयार केवाईसी फॉर्म के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड संलग्न करके बैंक ब्रांच मे जमा करवा देना है।
- बैंक खाते मे अब कुछ लेनदेन करे। इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपका बैंक खाता फिर से वापिस चालू कर दिया जाएगा।
बैंक खाता बंद होने से पर क्या असर पड़ता है ?
- बैंक खाते के बंद हो जाने के बाद आप अपने बैंक खाते से किसी भी तरह का लेनदेन नहीं कर सकते है।
- एटीएम कार्ड से पैसों की निकासी व पैसों को जमा करवाने का काम नहीं कर सकते।
- नेट बैंकिंग और फोन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर सकते है।
- अपने बैंक अकाउंट से आप Cheque Book जारी नहीं करवा सकते।
- बैंक खाते मे एड्रैस चेंज करवाने, ईमेल आइडी आदि बदलवाने का कार्य नहीं कर सकते है।
- बैंक खाता बंद होने पर आप अपने जॉइन्ट अकाउंट को Single Account नहीं करवा सकते है।
यह भी जरूर पढे :-
- बंद बैंक खाता को चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन
- बैंक खाता ऑनलाइन कैसे खोले
- बैंक खाता होल्ड होने पर आवेदन पत्र
Band Bank Account Ko Chalu Kaise Kre को लेकर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
बंद बैंक खाता चालू कराने का कितना चार्ज लगता है ?
बंद बैंक अकाउंट को चालू करवाने का किसी भी तरह का कोई भी चार्ज नहीं लगता है। बल्कि जो पैसा आपके अकाउंट मे है वो भी नहीं काटा जाएगा। आपका बैंक खाता वापिस चालू होने के बाद आपके अकाउंट के पैसा को आप निकलवा सकते है।
बंद खाता चालू करने का एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
बंद बैंक खाता चालू करवाने का एप्लीकेशन लिखने का लिंक ऊपर इस लेख मे दिया गया है। आप लिंक पर क्लिक करके आसानी से बैंक खाता चालू कराने का एप्लीकेशन लिख सकते है।
बंद खाते को चालू कैसे करे ?
बंद बैंक खाते को आप आसानी से अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर केवाईसी फॉर्म भरकर इस फॉर्म के साथ पहचान प्रूफ़ व एड्रैस प्रूफ़ के दस्तावेज के साथ बैंक मे जमा करवा दे। और एक बार बैंक खाते मे पैसों का लेनदेन करे। इस आसान प्रक्रिया के बाद आपका बैंक खाता चालू कर दिया जाएगा।
बंद बैंक खाता चालू कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
बंद बैंक खाता चालू करने के लिए KYC Form, आधार कार्ड, पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।
अगर आपको हमारी Band Bank Account Ko Chalu Kaise Kre की जानकारी अच्छी लगी हो तो, इस जानकारी को सोशल मीडिया और अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे। बंद बैंक अकाउंट चालू कराने को लेकर आपके किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे।