आज के समय मे बैंक खाता हम सभी के पास होता है चाहे बचत खाता हो या फिर करंट अकाउंट। क्योंकि आज के समय मे सभी काम डिजिटल होने के कारण सभी को बैंक खाते की आवश्यकता होने लग गई है। बैंक खाता होने के एक आम व्यक्ति को अनेक लाभ भी है। इस कारण सभी अपना खाता खुलवाकर रखते है। इसका मुख्य कारण यह भी है अभी के समय मे अगर कोई सरकारी योजना के द्वारा भी आपको किसी राशि का लाभ भी मिलता है, तो वो राशि सीधे ही आपके बैंक अकाउंट मे भेजी जाएगी। लेकिन कही बार हमारी अनदेखी के कारण हमारा बैंक खाता बंद हो जाता है। आज हम बात करेंगे की Band Bank Account Ko Chalu Krane Ke Liye Application किस तरह से लिखा जाता है। तकि हम समय पर अपने बैंक खाते को चालू करा सके।

क्या है इस लेख मे :-
बैंक खाता के बंद होने के मुख्य कारण ?
अगर आपका भी किसी बैंक मे खाता है और वो खाता बंद हो चुका है तो इसके बहुत से कारण हो सकते है। हम आपको बैंक अकाउंट बंद होने के मुख्य कारण कौन-कौनसे हो सकते है। आगे हम आपको विस्तार से बताने की कोशिश करेंगे। आपका भी बैंक खाता बंद होने का इनमे से कोई एक कारण हो सकता है।
- अगर आप भी अपने बैंक खाते मे लंबे समय तक ( उदाहरण के तौर पर 6 महीने तक ) किसी भी तरह की कोई लेनदेन नहीं करते है। इस कारण भी आपका बैंक खाता बंद हो सकता है।
- बैंक खाते मे कम बेलेन्स होने के कारण भी कही बार बैंक खाते को बंद कर दिया जाता है। हमेशा बैंक खाते मे आपको जितना बैंक के द्वारा निर्धारित किया गया है। उतनी राशि अपने खाते मे रखने की कोशिश करनी चाहिए। ताकि अकाउंट बंद होने जैसे परेशानी से बचा जा सके
खाते को बंद होने से कैसे बचाया जा सकता है ?
हम अगर कुछ सावधानी रखते है तो अपने बैंक खाते को बंद होने से आसानी से बचा सकते है। इसमे ज्यादा आपको ध्यान देने की भी जरूरत नहीं है। बस कुछ मुख्य बाते है जिनका आपको पालन करना होता है जैसे –
- कोशिश करे की अपने खाते मे समय – समय पर पैसों को निकालने व जमा करवाने का कार्य करते रहे। ताकि लेनदेन लंबे समय तक नहीं करने के कारण आपका खाता बंद न हो सके।
- जिस भी बैंक मे आपका खाता है, वहाँ के कर्मचारी या फिर बैंक मैनेजर से आपको मालूम जरूर करना चाहिए कि हम अपने खाते मे कितने रुपये रखे ताकि हमारा खाता बंद न हो सके।
- मालूम होने पर आपको उतना बैंक बेलेन्स आपको खाते मे रखने की कोशिश करनी है। ताकि किसी तरह के बैंक भी आपसे जुर्माना राशि के रूप मे चार्ज न वसूल सके।
Application For Reopen Bank Account
सेवा मे,
श्रीमान शाखाप्रबंधक महोदय
( आपकी बैंक का नाम लिखे, जिसमे आपका खाता है )
( शहर का पूरा नाम लिखे, जिला व राज्य लिखे )
विषय :- बंद खाते को चालू करवाने के लिए आवेदन पत्र
मान्यवर
सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम सोहन लाल है, और मे आपके बैंक का पिछले 5 साल से खाताधारक हूँ। लंबे समय तक में किसी कारणवश अपने बैंक खाते मे लेनदेन नहीं कर सका ( आपका अगर कोई दूसरा कारण हो तो वो कारण लिखे ) इस कारण से मेरा बैंक खाता बंद हो गया है। जिसकी खाता संख्या 12345678910 है। ( आपको अपने खाते की संख्या लिखनी है )
अत: श्रीमान से निवेदन है की आप मेरे खाते को वापिस चालू करने की कृपा करे, ताकि मे अपने बैंक खाते मे वापिस लेनदेन शुरू कर सकु।
सधन्यवाद !
आपका विश्वासी
सोहन लाल ( यहाँ पर आपको अपना नाम लिखना है )
पता – मानसरोवर जयपुर ( आप अपना खुद का पता लिखे )
खाता संख्या – ( अपनी पास – बुक मे देखकर खाता संख्या लिखे )
मोबाईल नंबर – ( अपने खाते मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर लिखना है )
दिनांक – ( आवेदन पत्र लिखने के दिन की दिनांक )
यह भी जरूर पढे :-
बैंक खाते मे मोबाईल नंबर चेंज करवाने के लिए आवेदन – पत्र
बंद बैंक खाता को चालू करवाने के लिए आवेदन पत्र के साथ लगाए जाने वाले दस्तावेज
ऐसी मेरी आशा है की अपने मैंने जिस तरह से आपको बंद अकाउंट को वापिस चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखकर बताई है आपने लिख भी ली होगी। अब हम बात करते है आपको इस आवेदन – पत्र के साथ बैंक शाखा मे और कौन – कौनसे डॉक्युमेंट्स को जमा करवाना है। ताकि आपका समय पर वापिस बैंक खाता चालू हो सके।
- सबसे पहला काम आपको खाली पेज मे ऊपर बताए अनुसार एक आवेदन – पत्र लिख लेना है।
- आपका जिस भी बैंक ब्रांच मे अकाउंट है, वहाँ से आपको बंद खाते को चालू करवाने का एक फॉर्म लेना है।
- फॉर्म को आपको अच्छी तरह से भर लेना है। अगर आपको फॉर्म भरना नहीं आता है तो आप बैंक मे किसी से सहायता भी ले सकते है।
- इस फॉर्म मे आपकी अपने बंद खाते की सभी जानकारी जैसे नाम, पूरा पता, बंद अकाउंट की खाता संख्या आदि अच्छी तरह से भर देनी है।
- आपको अपने आधार – कार्ड व अगर आपके पास पेन कार्ड बना हुआ है तो आधार – कार्ड और पेन कार्ड की फोटो कॉपी करवा कर अपने हस्ताक्षर करने के बाद आवेदन – पत्र के साथ लगा देनी है।
- बैंक कर्मी के बताए अनुसार राशि आपको अपने खाते मे जमा करवानी है। और कुछ समय बाद आपको खाते से कुछ पैसा वापिस निकलवा लेना है। ताकि खाते मे वापिस लेनदेन हो सके।
बंद बैंक खाता कितने दिन बाद चालू हो जाता है
खाते को वापिस चालू करवाने की आपने सभी प्रक्रिया पूरी कर ली है। तो जल्द ही बैंक के द्वारा आपका खाता वापिस चालू कर दिया जाता है। अगर दिनों की बात करे लगभग 1 से 2 दिन लग जाता है। अगर बैंक मे कार्य ज्यादा है तो थोड़ा समय ज्यादा भी लग सकता है।
Band Bank Account Ko Chalu Krane Ke Liye Application से संबंधित प्रश्न ( FAQs )
बंद बैंक खाता को वापिस चालू करवाने के लिए आपको एप्लीकेशन, केवायसी फॉर्म, आधार कार्ड या पेन कार्ड की आवश्यकता होगी।
अगर हम अपने बैंक खाते मे लगातार 6 महीने तक किसी भी तरह का कोई भी लेनदेन नहीं करते है तो हमारा बैंक खाता बंद कर दिया जाता है। वापिस चालू करवाने के लिए हमारे को बैंक ब्रांच मे जाकर एक एप्लीकेशन व केवाईसी फॉर्म व दस्तावेज जमा करवाने के बाद अपने बैंक खाते मे कुछ लेनदेन करनी होगी इसके बाद आपका बैंक खाता वापिस चालू कर दिया जाता है।
अपना बैंक खाता चालू है या बंद इसका पता करने के लिए आप अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर से पता कर सकते है। या फिर अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर भी आप पता कर सकते है।
इस तरह से अगर आपका भी बैंक खाता बंद हो गया है, तो आवेदन पत्र लिख कर आसानी से चालू करा सकते है। अगर आपके कोई सवाल बंद बैंक खाते को वापिस चालू करवाने को लेकर है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
Band khate ko phir se chalu karwane par pichle khate ko maintain na Karne or ATM charge or other charge lagte h kya
yes
Khata bandh he
कालूराम जी आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद इसमे बताए अनुसार आप बैंक ब्रांच मे जाकर अपने बैंक अकाउंट को वापिस चालू करवा सकते है।