How To Close Your Bank Account – अगर आपने भी अलग-अलग बैंक मे एक से अधिक बैंक खाते खुलवा रखे है और आप एक ही बैंक खाते का उपयोग करते है तो आपको दूसरे बैंक अकाउंट को बैंक करवा लेना चाहिए। एक या एक से अधिक बैंक अकाउंट होने पर बैंक के द्वारा हर साल एटीएम कार्ड के सर्विस चार्ज और अन्य चार्ज आपके बैंक खाते से कट लिया जाता है। इसलिए वित्तीय नुकसान से बचने के लिए बिना उपयोग मे आने वाले बैंक अकाउंट को आपको बंद करवा देना चाहिए। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बैंक अकाउंट बंद कैसे करे और बैंक खाता बंद कराने के लिए Bank Account Close Application कैसे लिखे के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है।

बैंक खाता बंद कराने के निम्न कारण हो सकते है ?
अपना बैंक अकाउंट को बंद करवाने के बहुत से कारण हो सकते है। कुछ कारण हम आपको नीचे बता रहे है –
- बैंक खाता ओपन करवाने के बाद किसी अन्य शहर मे बस (शिफ्ट हो) जाना।
- एक से ज्यादा बैंक अकाउंट का हो जाना।
- किसी दूसरे बैंक मे खाता खुलवा लेने के कारण।
- अपने नजदीकी बैंक की बैंकिंग सेवाए बेहतर होने के कारण।
- बैंक की सेवा से संतुष्ट नहीं होने के कारण।
- बैंक सर्विस चार्ज अधिक होने के कारण।
बैंक अकाउंट बंद कैसे करे ? Bank Account Close Process
बचत खाता (सेविंग अकाउंट) चालू खाता (करंट अकाउंट) और वेतन खाता (सेलरी अकाउंट) को बंद कराने की प्रोसेस एक जैसी (Same) ही होती है। आगे हम आपको बैंक खाता बंद करने की प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बता रहे है –
Step-1. अपनी बैंक पासबुक, चेक बुक और एटीएम कार्ड आदि की लेकर बैंक ब्रांच मे जाए
बैंक खाता बैंक कराने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक अकाउंट की पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड (Debit Card) और KYC डॉक्युमेंट्स (आधार कार्ड,पैन कार्ड, वोटर कार्ड) आदि को लेकर अपनी बैंक ब्रांच यानि जिस बैंक ब्रांच मे आपका खाता है वहाँ पर आपको जाना है।
Step-2. अकाउंट क्लोजर चार्ज शुल्क को छोड़कर सभी पैसे निकाले ले
लगभग सभी बैंक बैंक खाता बंद करने का शुल्क (Charge) लेते है। यह चार्ज सामान्यत 500 रुपये तक हो सकते है। बैंक अकाउंट क्लोजर चार्ज आप अपनी बैंक से पता भी कर सकते है। इस चार्ज का शुल्क अपने अकाउंट मे रखे और बाकी बची शेष राशि को आप अपने दूसरे बैंक अकाउंट ट्रांसफ़र करा ले। अगर आपके पास कोई दूसरा अकाउंट नहीं है तो आप Name और Address पर डिमांड ड्राफ्ट भेजने का अनुरोध करे।
Step-3. Bank Account Closing Letter को भरे
आपका जिस भी बैंक मे अकाउंट खुला हुआ है आपको उस बैंक की होम ब्रांच मे जाने के बाद वहाँ पर बैंक अधिकारी से आपको एक Account Closure Form मांग लेना है। यह फॉर्म आप अपने बैंक की ऑफिसियल साइट पर जाने के बाद डाउनलोड करके प्रिन्ट निकाल सकते है। आपको इस अकाउंट क्लोजर फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद अपने हस्ताक्षर करके फॉर्म को ध्यानपूर्वक अच्छी तरह से भर लेना है।
Step-4. सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स को फॉर्म के साथ संलग्न करे
आप फॉर्म को भरने के बाद बैंक अधिकारी से आवश्यक डॉक्युमेंट्स की जानकारी प्राप्त करने के बाद बताए गए सभी दस्तावेज को फॉर्म के साथ बैंक अधिकारी के पास जमा करवा देना है।
इसके बाद बैंक उस बैंक अकाउंट को बंद की प्रोसेस को शुरू कर देगा। आम तौर पर 5 से 10 दिन के समय मे बैंक अकाउंट बंद कर दिया जाता है। बैंक अकाउंट बंद होने की जानकारी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी और मोबाईल नंबर पर भेज दी जाती है।
Bank Account Close Application In Hindi
बैंक अकाउंट बंद कराने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट हम आपको नीचे बता रहे है। आप नीचे बताए आवेदन-पत्र को देखकर आसानी से खुद से बैंक खाता बंद कराने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है।
सेवा मे,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
( अपने बैंक का नाम लिखे )
( बैंक ब्रांच, शहर का नाम लिखे )
विषय :- बैंक खाता बंद कराने हेतु आवेदन-पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की आपकी ब्रांच मे मेरा (अपने बैंक अकाउंट का प्रकार लिखे) जिसका खाता संख्या (अपनी बैंक खाता संख्या भरे) है। कुछ व्यक्तिगत परिस्थितियों के कारण मे इस बैंक अकाउंट को संचालित करने मे असमर्थ हूँ। अत: आपसे निवेदन है की मेरे इस बैंक खाता को बंद कर दिया जाए और आगे से मेरे इस बैंक अकाउंट कोई लेन-देन किया जाए। इस आवेदन-पत्र के साथ मे इस बैंक अकाउंट से जुड़े एटीएम कार्ड, चेक बुक और पासबुक सभी वापस कर रहा हूँ।
मेरे बैंक अकाउंट मे मौजूद शेष राशि को नीचे बताए मेरे बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर कर दिया जाए।
बैंक अकाउंट नंबर – ____________
IFSC Code – ___________
सधन्यवाद !
( अपने हस्ताक्षर करे )
( अपना पूरा नाम लिखे )
( मोबाईल नंबर को भरे )
बैंक अकाउंट बंद करने से पहले ध्यान देने योग्य मुख्य बातें
बैंक खाता बंद करने से पहले आपको कुछ प्रमुख बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए जो इस प्रकार है –
- अगर आपने अपने डेबिट कार्ड को पेमेंट ऐप्प, लोन अकाउंट और क्रेडिट कार्ड से लिंक करके रखे है तो सबसे पहले उनको De-Link कर देना है और आपने कोई दूसरा बैंक अकाउंट ओपन करवा रखा है तो उसके साथ लिंक कर दे।
- आप मौजूदा बैंक की Services से असन्तुष्ट होकर बैंक खाते को बंद करवा रहे है तो बैंक खाते को बंद करने का आवेदन-पत्र देने से पहले एक नया बैंक अकाउंट जरूर खुलवा ले ताकि मौजूदा बैंक खाते का पैसा उस बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर करवाया जा सके।
- अपने अकाउंट को बंद कराने से पहले आपको कम से कम 1 वर्ष का Account Statement निकालकर पीडीएफ़ फाइल मे या प्रिन्ट मे निकलवाकर अपने पास रख ले। ताकि अकाउंट स्टेटमेंट की जरूरत पड़ने पर काम आ सके।
Bank Account Close Application सम्बन्धित पूछे गए सवाल ( FAQ )
बैंक खाता को बंद करने के लिए आपको अपनी होम ब्रांच मे जाने के बाद अकाउंट क्लोजर फॉर्म को भरने के बाद क्लोजर फॉर्म के साथ चेकबुक, पासबुक और डेबिट को जमा करवा देने के बाद बैंक के द्वारा अकाउंट बंद करने की प्रोसेस को पूरा करके बैंक खाता बंद कर दिया जाता है।
बैंक खाता 5 से 10 दिन मे बैंक अकाउंट बंद करने की प्रोसेस को पूरा करने के बाद बैंक अकाउंट को बंद करने मे लग जाता है।
बैंक अकाउंट बंद कराने की ऑनलाइन सुविधा ज़्यादातर भारतीय बैंक नहीं देते है। बैंक अकाउंट बंद कराने के लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर बैंक मैनेजर को अकाउंट क्लोजर फॉर्म भरकर देना होता है। इसके बाद बैंक अधिकारी के द्वारा अकाउंट बंद करने की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद बैंक खाता को बंद किया जाता है।
प्यारे साथियों अगर आपके अभी भी Bank Account Close Application को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके द्वारा पूछे जाने सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास किया जाएगा। आप हमारी मदद करना चाहते है तो आप हमारी इस जानकारी को अपने सोशल-मीडिया ग्रुप मे शेयर करके इस आर्टिकल को और अधिक लोगों तक शेयर करने मे हमारी मदद कर सकते है।