नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस हिन्दी ब्लॉग kisanjankari.com पर। दोस्तों आज के इस लेख मे हम बात करेंगे की Bank Account मे Mobile Number जोड़ने के लिए आवेदन पत्र लिखने का तरीका क्या है। अगर आपका भी बैंक खाता किसी भी बैंक मे है और आप अपने Bank Account Mobile Number Register Application लिखना चाहते है। तो आप इस लेख को पढ़कर आसानी से बैंक मे मोबाईल नंबर जुड़वाने के लिए आसानी से हिन्दी मे एप्लीकेशन लिख सकते है।

Bank Account मे Mobile Number जुड़वाने के फायदे
बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर जुड़वाने के बहुत सारे फायदे होते है। बैंक खाते मे मोबाईल नंबर रजिस्टर होने से बैंक अकाउंट मे होने वाली सभी लेनदेन की जानकारी बैंक के द्वारा हमारे को एसएमएस के द्वारा भेज दी जाती है। बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर जुड़े होने से हम इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है। इसलिए Bank Account Me Mobile Number Register होना बहुत ही जरूरी है। अगर आपके बैंक अकाउन्ट मे अभी तक मोबाईल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आप अपने बैंक के शाखा प्रबंधक ( Bank Manager ) को अपने बैंक खाते मे फोन नंबर रजिस्टर करवाने के लिए एप्पलीकेशन लिख सकते है। और आसानी से अपने Bank Account Mobile Register करवा सकते है।
Bank Account Me Mobile Number Register Application
सेवा मे,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
( अपनी बैंक का नाम लिखे )
( अपना शहर, जिला व राज्य लिखे )
विषय – बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर जोड़ने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
विनम्र निवेदन है की मेरा नाम______( अपना नाम लिखे )है। मे आपके बैंक____(अपने बैंक का नाम व ब्रांच का नाम लिखे) का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या_________( बैंक अकाउंट नंबर लिखे) है। यह एक____(अपने खाते का प्रकार लिखे बचत खाता / करंट खाता) खाता है। महोदय मेरे बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर नहीं जुड़े होने के कारण मुझे अपने बैंक खाते से सम्बन्धित जानकारी नहीं मिल पाती है।
अत: महोदयजी से निवेदन है की आप मेरे बैंक खाते मे मेरा मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाने की कृपा करे। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद !
भवदीय
नाम-…………………..
बैंक अकाउंट नंबर – ………..
मोबाईल नंबर – …………
हस्ताक्षर – ………….
दिनांक – …………….
SBI बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
अगर आपका बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) मे है तो आप नीचे बताए आवेदन-पत्र के फॉर्मेट के अनुसार आसानी से अपने बैंक खाते मे फोन नंबर रजिस्टर कराने के लिए आवेदन-पत्र लिख सकते है। ( आवेदन-पत्र फॉर्मेट मे आप जिन शब्दों को Dark किए गए गए है। उसकी जगह आपको अपनी जानकारी लिखनी है )
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय,
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
जयपुर ( राजस्थान )
विषय :- बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड कराने हेतु।
महोदय
विनम्र निवेदन है की मेरा नाम अशोक कुमार है। मे आपके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या 12345678910 है। यह एक बचत खाता है। महोदय मेरे बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर नहीं रजिस्टर होने के कारण मुझे अपने बैंक खाते से सम्बन्धित जानकारी एसएमएस के द्वारा नहीं प्राप्त हो पाती है।
अत: महोदयजी से निवेदन है की आप मेरे बैंक अकाउंट मे मेरा मोबाईल नंबर जल्द से जल्द रजिस्टर करवाने की कृपा करे। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद
नाम – अशोक कुमार
खाता संख्या – 12345678910
मोबाईल नंबर –
हस्ताक्षर –
दिनाँक –

यह भी जरूर पढे :-
- बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
- बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर ऑनलाइन कैसे जोड़े
- बंद बैंक खाता को चालू करने के लिए आवेदन पत्र
- बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज करवाने के लिए एप्लीकेशन
- बैंक खाता होल्ड होने पर आवेदन पत्र
- ऑनलाइन बैंक खाता कैसे खोले
Bank Account Mobile Number Register Application ( FAQ )
किसी भी बैंक मे बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए बैंक को आवेदन पत्र कैसे लिखे। हमने ऊपर आपको इस लेख मे बिल्कुल आसान भाषा मे बताया है। आप हमारे इस लेख को पढ़कर आसानी से बैंक खाते मे नया मोबाईल नंबर जुड़वाने एप्लीकेशन लिख सकते है।
एसबीआई बैंक मे मोबाईल नंबर रजिस्टर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों के द्वारा कर सकते है। अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे ऑफलाइन तरीके के द्वारा मोबाईल नंबर रेजिस्ट्रैशन करवाना चाहते है, तो आपको बैंक मे एक आवेदन पत्र भरकर देना होगा। वही एसबीआई बैंक मे ऑनलाइन तरीके के द्वारा बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर आप www.onlinesbi.com आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर या एटीएम मशीन के द्वारा भी मोबाईल नंबर रेजिस्ट्रैशन किया जा सकता है।
ऊपर बताए अनुसार आप अपने बैंक को एक आवेदन -पत्र लिखकर आसानी से अपने Bank Account Mobile Number Register Application के द्वारा मोबाईल नंबर बैंक अकाउंट मे जुड़वा सकते है। और अपने बैंक खाते की सभी जानकारी घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। अगर आपको बैंक मे मोबाईल नंबर जुड़वाने के लिए एप्पलीकेशन लिखने मे किसी तरह की परेशानी हो रही है, तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम जल्द ही आपको जवाब देंगे। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। ताकि सभी तक यह जानकारी पहुँच सके।
Mera mobile number link karnn hair
Maikhatemenambarjoranachahteha
Mujhe apne benk account se mobile number link karwaba h
Ajay Kumar Shah
मुझे apne bank off baroda me number link करवाना he प्लीज
Mujhe United bank of India me Bank account me mobile nombur link karna hai plies mujhe abhi.
mujhe Mera khata number mein mobile number judwaa na hai isliye main yah link bhej raha hun kripa Karke Mera link per spasht Karen
How to add number in my bank account
Mobile no. Link Karana h bank account me please ker dijiye
आँचल जी आप हमारे दवैया दी गई जानकारी को फॉलो करते हुए अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाए
i want to link my account with mobile number
Sh
Kavita Kumari
Me mobail nombr
कविता जी आप हमारे इस आर्टिकल की डी गई जानकारी को पढ़कर अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर जुड़वा सकते है।
Mujhe mera number link karwana hai
आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाने के बाद आवेदन फॉर्म को भरकर अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर लिंक करवा सकते है।
Seva me shriman mohodhaya mere bank of baroda me mobaela nambar apdent karvane hetu.
my mobile number register bank account