बैंक खाता मे नाम चेंज करने के लिए एप्लीकेशन – नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आपका स्वागत है kisan jankari हिन्दी ब्लॉग मे। दोस्तों अगर आपके भी बैंक अकाउंट मे आपके Name मे किसी भी तरह की कोई गलती है। जैसे नेम की स्पेलिंग का गलत होना या Surname का सही नहीं होना आदि। और आप बैंक अकाउंट के नेम मे किसी तरह का सुधार कराना चाहते है। आज के इस लेख मे हम आपको Bank Account Name Change Application In Hindi कैसे लिखे की पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान करने वाले है। बैंक खाता मे नाम, हस्ताक्षर, एड्रैस चेंज या करेक्शन की पूरी जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढे।
क्या है इस लेख मे :-
Bank Account Name Change Process 2023
अपने बैंक अकाउंट मे नेम करेक्शन आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों के द्वारा कर सकते है। अगर आप ऑनलाइन तरीके के द्वारा अपने बैंक अकाउंट मे दर्ज नाम मे करेक्शन करवाना चाहते है। तो आपका जिस भी बैंक मे अकाउंट है। उस बैंक की आधिकारिक वेबसाईट या इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा करेक्शन कर सकते है। वही अगर आप अपने बैंक अकाउंट के नेम मे ऑफलाइन तरीके से सुधार करवाना चाहते है तो आपको अपनी बैंक ब्रांच मे जाना होगा। बैंक ब्रांच मे जाने के बाद आपको बैंक कर्मचारी को एक बैंक अकाउंट नेम चेंज एप्लीकेशन लिखकर देना होगा। अगर आपको बैंक खाता मे नाम चेंज करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखना नहीं आता है तो आप नीचे एप्लीकेशन देखकर लिख सकते है।

Bank Me Name Change Application कैसे लिखे ?
सेवा मे,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ बड़ौदा ( आप अपनी बैंक का नाम लिखे )
जयपुर ( राजस्थान ) ( यहाँ पर आप अपने शहर, राज्य का नाम लिखे )
विषय :- बैंक अकाउंट मे नाम मे करेक्शन हेतु आवेदन-पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम _______ ( अपना नाम लिखे ) और मैं आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। और मेरा अकाउंट नंबर______ ( अपने अकाउंट नंबर लिखे ) है। महोदय कारण यह है की मेरे आधार कार्ड और पैन कार्ड मे मेरा नाम ( अपना सही नाम लिखे ) है। अत: आपसे निवेदन है की आप मेरे बैंक अकाउंट मे मेरा नाम आधार कार्ड के अनुसार चेंज कर दे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम – ( अपना नाम लिखे )
अकाउंट नंबर – ( अपने अकाउंट नंबर लिखे )
मोबाईल नंबर –
हस्ताक्षर – ( अपने हस्ताक्षर करे )
दिनांक –
इस तरह से आप अपने बैंक मे एक एप्लीकेशन लिखकर आसानी से बैंक अकाउंट की पासबुक के नेम चेंज या करेक्शन करवा सकते है।
बैंक खाता मे नाम चेंज (Correction) करने के लिए दस्तावेज
किसी भी बैंक अकाउंट मे नाम मे करेक्शन करवाने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक डॉक्युमेंट्स का होना जरूरी है। ताकि आप अपने बैंक अकाउंट मे नया नाम से संबंधित डॉक्युमेंट्स प्रूफ के तौर पर बैंक ब्रांच मे दे सके।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट आदि की फोटो कॉपी।
Bank Account Name Change Application In Hindi से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल ( FAQ )
किसी भी बैंक अकाउंट मे नाम चेंज या करेक्शन करने के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका हमने आपको इस आर्टिकल मे बता दिया है। आप इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से लिख सकते है।
बैंक अकाउंट मे आप अपना नाम, एड्रैस और हस्ताक्षर को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों के द्वारा चेंज कर सकते है।
अगर आपको हमारी बैंक मे नाम कैसे चेंज कराये की जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। Bank Account Name Change Application को लेकर आपके किस भी तरह के कोई सवाल जवाब है तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे।