Bank Account Transfer Application In Hindi : नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारे इस हिन्दी ब्लॉग kisanjankari.com पर। अगर आपका भी किसी भी बैंक मे बैंक अकाउंट है। और आप अपने बैंक अकाउंट को ट्रांसफर करवाना चाहते है तो इस लेख को आप अंत तक पढे इस लेख मे हम आज बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन लिखना सीखने वाले है। ताकि आप आसानी से Bank Account Transfer करवा सके।

क्या है इस लेख मे :-
बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवाने की जरूरत क्यों पड़ती है ?
बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन लिखना सीखने से पहले हम थोड़ा विस्तार से बात कर लेते है। जान लेते है आखिर हमारे को बैंक ब्रांच ट्रांसफर करवाने की आवश्यकता क्यों होती है।
- बैंक ब्रांच का दूर होने के कारण
- एक शहर से दूसरे शहर मे बस जाने के कारण
- अगर व्यक्ति नौकरी कर रहा है तो तबादला हो जाने के कारण
- अगर किसी लड़की नए शादी से पहले अपना बैंक अकाउंट खुलवाया है तो शादी के बाद ससुराल के बैंक ब्रांच मे अकाउंट ट्रांसफर करवाने आदि कारणों के कारण बैंक अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच मे ट्रांसफर करवाने की आवश्यकता पड़ती है।
Bank Account Transfer Application In Hindi
सेवा मे,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
( अपने बैंक का नाम लिखे )
( शहर का नाम, जिला, राज्य लिखे )
विषय :- बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवाने हेतु
महाशय,
सविनय निवेदन है की मैं ( अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का में पिछले ( साल लिखे ) सालों से खाताधारक हूँ। ( बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवाने का कारण लिखे ) अत: आप मेरा बैंक अकाउंट ( जिस ब्रांच मे अकाउंट ट्रांसफर करवाना चाह रहे है ब्रांच का नाम लिखे ) ट्रांसफर करवाने की कृपया करे। ताकि में अपने बैंक अकाउंट मे नियमित लेनदेन कर सकूँ।
अत: श्रीमान से निवेदन है की आप मेरे बैंक खाते को जल्द से जल्द ट्रांसफर करवाने की कृपा करे। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद
आपका नाम लिखे –
अकाउंट नंबर लिखे –
मोबाईल नंबर लिखे –
हस्ताक्षर करे –
दिनांक लिखे –
बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
सेवा मे,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
अजमेर ( राजस्थान )
विषय :- बैंक खाता ट्रांसफर करवाने के लिए
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं अशोक कुमार, आपके बैंक का पिछले 8 सालों से खाताधारक हूँ। वर्तमान समय मे तबादला जयपुर हो गया है। जिस कारण से मैं अपने बैंक खाते मे नियमित लेनदेन करने मे असमर्थ हूँ। अत: आप मेरा बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जयपुर बैंक ब्रांच मे ट्रांसफर करवाने की कृपा करे। ताकि मैं अपने बैंक खाते मे नियमित लेनदेन कर सकूँ।
अत: श्रीमान से निवेदन है की आप मेरे बैंक खाते को जल्द से जल्द ट्रांसफर करवाने की कृपया करे। जिसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद
नाम – अशोक कुमार
अकाउंट नंबर – 1234567890
मोबाईल नंबर – 123456789
हस्ताक्षर –
दिनांक –

बैंक अकाउंट एक ब्रांच से दूसरे शहर की ब्रांच मे ट्रांसफर करवाते समय ध्यान देने योग्य मुख्य बाते ?
- बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवाने के लिए जिस भी बैंक ब्रांच मे आप अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवाना चाह रहे है। उस बैंक ब्रांच की सभी जानकारी सही लिखे। जैसे बैंक ब्रांच का नाम, ब्रांच कोड आदि।
- बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन मे अपना बैंक पासबुक मे जो नाम है वो लिखे। खाता संख्या, मोबाईल नंबर आदि जरूर लिखे।
- बैंक खाते को ट्रांसफर करवाने के लिए बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड के साथ अपना कोई आइडेंटी प्रूफ़ का दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड जरूर दे।
यह भी जरूर पढे :-
- SBI बैंक अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच मे ऑनलाइन Transfer कैसे करे ?
- ऑनलाइन बैंक खाता कैसे खोले
- Bank Account मे Mobile Number जोड़ने के लिए आवेदन पत्र
- बंद बैंक खाता चालू करवाने के लिए आवेदन पत्र
- बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज करवाने के लिए आवेदन पत्र
Bank Account Transfer Application In English
दोस्तों अगर आप बैंक अकाउंट को ट्रांसफर करवाने के लिए आवेदन पत्र इंग्लिश मे लिखना चाहते है तो आप नीचे बताए अनुसार SBI Bank Account Transfer Application मे आसानी से लिख सकते है।

Bank Account Transfer Application In Hindi ( FAQ )
बैंक अकाउंट ट्रांसफर एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच मे 4 से 5 दिन मे हो जाता है।
बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवाने का अलग-अलग बैंक के द्वारा अलग-अलग चार्ज लिया जाता है। आप अपनी बैंक ब्रांच मे बैंक अकाउंट ट्रांसफर चार्ज का पता कर सकते है।
बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी बैंक ब्रांच मे जाना होगा। आपको अपनी बैंक ब्रांच मे अकाउंट ट्रांसफर करवाने का आवेदन पत्र लिखकर देना होगा।
अगर आपको हमारी Bank Account Transfer Application की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे। आपके भी बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवाने को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे।
1 thought on “बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन | Bank Account Transfer Application In Hindi”