Zero Balance Account Open – अगर आप भी 2024 मे ऑनलाइन नया बैंक खाता खुलवाने की सोच रहे है, तो हम आज के इस लेख मे आपको ऑनलाइन ज़ीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करे की पूरी जानकारी देने वाले है। बताएंगे आपको बैंक खाता कितने प्रकार के होते है और आपको कौनसा बैंक अकाउंट ओपन करवाना चाहिए। किस Type का बैंक खाता खुलवाने पर ब्याज दर अधिक मिलती है। आगे हम आपको Bank Me Account Kaise Khole नया बैंक खाता खुलवाने के लिए पात्रता, दस्तावेज, बैंक खाता खुलवाने के लाभ आदि की सभी जानकारी देंगे। ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करने की पूरी जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ जुड़े रहे।
क्या है इस लेख मे :-
Types Of Bank Accounts (बैंक खाते के प्रकार)
नया बैंक खाता खुलवाना सीखने से पहले यह जान लेना जरूरी है की आखिर बैंक खाते कितने प्रकार के होते है। वैसे तो बैंक खाते भी बहुत तरह के होते है।
जैसे – सैविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, फिक्स्ट डिपॉजिट अकाउंट, सैलरी अकाउंट, टर्म डिपॉजिटअकाउंट आदि।
लेकिन आमतौर पर सबसे ज्यादा खुलवाए जाने वाले बैंक खाता Saving Account और Current Account है। नीचे आपको इन दोनों बैंक खातो के बारे में विस्तार से समझाने वाले है।
बचत खाता (Saving Bank Account) किसे कहते है ?
Saving Account के नाम से ही हम सभी को पता चल जाता है बचत खाता है। और बचत खाता मे हमारे को कौन-कौनसी सुविधा मिलती है। सैविंग अकाउंट खुलवाना उन लोगों के लिए फायदेमंद होता है। जो अपने घर आदि का खर्च चलाने के बाद शेष बची हुई राशि को बैंक खाता मे जमा करवाना चाहते है। आप सैविंग बैंक अकाउंट मे पैसा जब चाहे तब जमा करवा सकते है। और जरूरत होने पर आप उस राशि को निकलवा भी सकते है। सबसे बड़ा बचत खाता का फायदा यह है की जमा राशि पर बैंक आपको 3% से 4% तक ब्याज भी देता है।
चालू खाता (Current Account) किसे कहते है ?
Current Account जिसे हम आम भाषा मे चालू खाता के नाम से भी जानते है। करंट अकाउंट के नाम से ही पता चल जाता है फिलहाल अभी जो चल रहा है। इस तरह का बैंक खाता व्यवसायी व किसी कंपनी या बिजिनेसमेन के लिए फायदेमंद होता है। क्योंकि उनके व्यवसाय या बिजिनेस मे लाखों का लेनदेन रोजाना होता रहता है। इस तरह के बैंक खाते मे आप मर्जी के अनुसार लाखों का लेनदेन रोजाना कर सकते है। किसी भी तरह की लेनदेन की लिमिट नहीं रहेगी। लेकिन अगर आप करंट बैंक अकाउंट खुलवाते है, तो आपको जमा राशि पर किसी भी तरह का ब्याज नहीं मिलेगा।
Saving Bank Account Open कैसे करे ?
सैविंग बैंक अकाउंट यानि बचत खाता आप दो तरीकों से ओपन कर सकते है। पहला तरीका है ऑफलाइन तरीके से सैविंग अकाउंट ओपन करना और दूसरा तरीका है ऑनलाइन तरीके से सैविंग बैंक अकाउंट ओपन करना। हम आपको SBI Bank मे Saving Bank Account Open करने के दोनों तरीकों के बारे मे आपको बताएंगे।
मोबाईल से बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Bank Me Account Kaise Khole भारतीय स्टेट बैंक मे ऑफलाइन तरीके से बैंक ब्रांच मे जाकर अगर आप खाता खुलवाने की सोच रहे है तो आपके पास निम्न दस्तावेज का होना जरूरी है।
- 3 रंगीन नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- मोबाईल नंबर
- आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, राशन कार्ड, बिजली का बिल ( इनमे से कोई भी एक दस्तावेज एड्रैस प्रूफ़ के लिए )
- आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स ( इनमे से कोई एक आइडी प्रूफ़ के लिए )
नोट – भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे ऑनलाइन सैविंग अकाउंट ओपन करने के लिए केवल आवेदक के आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत होती है।
SBI Bank मे Offline Saving Account कैसे खोले ?
- भारतीय स्टेट बैंक मे ऑफलाइन तरीके से सैविंग बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पह आपको अपने आस-पास की भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच मे जाकर सैविंग अकाउंट ओपन करवाने का फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
- अब आपको SBI Saving Account Opening Form मे मांगी गई सभी जानकारी को अच्छी तरह से भर देनी है।
- अगर आपको चेक बुक व एटीएम की सुविधा चाहिए तो आपको फॉर्म भरते समय विकल्प का चयन जरूर करना है।
- फॉर्म के साथ आपको अपनी रंगीन पासपोर्ट फोटो लगा देनी है। जहाँ पर आपको हस्ताक्षर करने की जगह है वहाँ पर अपने हस्ताक्षर जरूर करे।
- बचत खाता का फॉर्म को भरने के बाद आपको ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज को फोटो कॉपी करने के बाद फॉर्म के साथ संलग्न कर देनी है।
- भरे गए फॉर्म को दस्तावेज के साथ बैंक कर्मचारी के बताए अनुसार राशि की पैसा जमा करवाने की स्लिप के साथ फॉर्म को बैंक मे जमा करवा देना है।
- अब बैंक के द्वारा सैविंग अकाउंट ओपन करने की सभी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 3 से 4 दिन के बाद आपको बैंक पासबुक व चेक बुक दे दी जाएगी।
- एटीएम कुछ दिनों के बाद आपके घर के पते या बैंक ब्रांच मे भेज दिया जाएगा।
State Bank Of India मे Bank Khata Kaise Khole (Step by Step)
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे Online Saving Account Open करने लिए सबसे पहले आपको Onlinesbi.com ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन कर लेना है।
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाईट पर आने के बाद आपको Apply For SB / Current Account पर क्लिक करना है।
- इस पर क्लिक करने के बाद For Resident Individuals पर क्लिक करना है। इसके बाद Saving Bank Account पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने Account Opening Form खुलेगा। अब आपको अपनी एक ईमेल आइडी और मोबाईल नंबर डालने के बाद Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके जो मोबाईल नंबर आपने भरे है उस पर एक OTP आएगा आपको ओटीपी को भर कर सबमिट पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड के नंबर डाल देना है और Next पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको दस्तावेज से संबंधित सभी जानकारी पूछी जाएगी। आपको सभी जानकारी सही भर देनी है।
- अंत मे आपके मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको ओटीपी को भर देना है और Open Account पर क्लिक कर देना है।
इस तरह से आप आसानी से ऑनलाइन घर बैठे ही मोबाईल से बैंक खाता ओपन कर सकते हैं।
Bank Me Account Kaise Khole से सम्बन्धित पूछे गए सवाल ( FAQ )
बैंक मे नया खाता खुलवाने के लिए कितने रुपये चाहिए ?
बैंक मे एक नया अकाउंट ओपन करवाने के लिए लगभग 1 हजार से 1500 रुपये तक लगते है। आप जिस भी बैंक मे अपना नया अकाउंट ओपन करवाना चाहते है उस बैंक ब्रांच मे मे इसके बारे मे अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
भारतीय स्टेट बैंक मे खाता कितने दिन मे खुल जाता है ?
अगर आप एसबीआई बैंक मे YONO SBI ऐप के द्वारा अपना Insta Saving Account ओपन करते है तो आप तुरंत अपना डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते है।
बैंक मे खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए ?
बैंक मे नया अकाउंट ओपन करने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी और 2 रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो की जरूरत पड़ती है।
अगर आपको हमारी Bank Me Account Kaise Khole की जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे। ताकि इस जानकारी को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। अगर कोई भी बैंक खाता खोलने से लेकर सवाल है तो आप हमारे से कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके कमेन्ट का जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे।