बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर कैसे जोड़े – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस हिन्दी ब्लॉग kisanjankari.com पर। अगर आपका भी बैंक अकाउंट बैंक ऑफ बडौदा बैंक मे है और आप अपने बैंक अकाउंट मे अपना मोबाईल नंबर रजिस्टर करना छाते है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Bank Of Baroda Account Me Mobile Number Register Kaise Kre की पूरी प्रक्रिया बताने वाले है। आप हमारे इस आर्टिकल को शूरु से अंत तक जरूर पढे। जानकारी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Bank Of Baroda Account Me Mobile Number Register करवाना क्यों जरूरी है ?
आज का समय इंटरनेट व टेक्नॉलजी का है। आप इंटरनेट की मदद से बहुत से कार्यों को घर बैठे ही कर सकते है। इसी कारण भारत के लगभग सभी बैंक नए अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान कर रहे है। ताकि लोग अपने बैंक खाते से पैसों का लेनदेन व अपने बैंक अकाउंट की जानकारी घर बैठे ही बिना बैंक ब्रांच मे गए बिना ही प्राप्त कर सके। आगे हम आपको बैंक ऑफ बडौदा अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाने के फायदे बता रहे है।
- अपने बैंक खाते मे मोबाईल नंबर रजिस्टर होने से आप अपने बैंक अकाउंट के बैलन्स की जानकारी घर बैठे अपने मोबाईल से प्राप्त कर सकते है।
- बैंक ऑफ बाडौदा के अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर होने से आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग आसानी से कर सकते है।
- बैंक खाते मे किसी भी तरह की कोई भी व्यक्ति लेनदेन करता है तो उसकी जानकारी हमारे को एसएमएस के द्वारा प्राप्त हो जाती है।
- बैंक अकाउंट मे फोन नंबर जुड़े होने से बैंक के द्वारा हमारे को कोई भी नई जानकारी आती है तो उसकी सूचना एसएमएस के जरिए दे भेज दी जाती है।
Bank Of Baroda Account Me Mobile Number Register Kaise Kre
बैंक ऑफ बाडौदा के अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करने के 2 आसान से तरीके हम आपको बताने वाले है। आप किसी भी एक तरीके से How To Register Mobile Number In BOB Account मे करवा सकते है।
- Bank Of Baroda Mobile Number Register Through Bank Branch.
- Bank Of Baroda Mobile Number Register Through ATM.
Bank Of Baroda Mobile Number Register Through Bank Branch
बैंक ऑफ बाडौदा के बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर जुड़वाने का पहला तरीका बैंक ब्रांच मे जाकर मोबाईल नंबर रेजिस्ट्रैशन फॉर्म भरकर मोबाईल नंबर रजिस्टर कराने है। आज के समय मे अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए यह तरीका सबसे ज्यादा काम मे लिया जाता है।

बैंक ऑफ बडौदा मे मोबाईल नंबर रजिस्ट्रैशन फॉर्म भरकर रजिस्टर करवाने के लिए सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बाडौदा की ब्रांच से मोबाईल नंबर रजिस्ट्रैशन फॉर्म प्राप्त कर लेना है। फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको फॉर्म को नीचे बताए अनुसार भर लेना है।
- Account Number – सबसे पहले आपको इस फॉर्म मे आपकी बैंक पासबुक मे देखकर अकाउंट नंबर लिखना है
- Pan Card – पैन कार्ड के आगे अपने पैन कार्ड मे देखकर पैन नंबर लिखे
- Branch Name – अपनी बैंक ब्रांच का नाम लिखे। जिस शहर मे आपकी बैंक ऑफ बडौदा की बैंक ब्रांच है
- Customer Name – आपका बैंक पासबुक मे जो नाम है। वो नाम लिखे
- Last Name – अपना Last Name और First Name लिखे
- Mobile Number – आप जिस मोबाईल नंबर को बैंक ऑफ बडौदा के अकाउंट मे रजिस्टर करवाना चाहते है। वो मोबाईल नंबर लिखे
- Date Of Birth – अपनी सही जन्म दिनांक लिखे
- Address -अपना पता भरे, एरिया, सिटी का नाम, Zip Code, स्टेट का नाम, Country का नाम भरे
- Customer Signature – बैंक खाते मे लेनदेन करते समय आप जो हस्ताक्षर करते है। वो Signature ( हस्ताक्षर ) करे
- Date – जिस दिन आप यह फॉर्म भर रहे है। उस दिन की दिनांक डाले
- इस फॉर्म को पूरा भरने के बाद आपको बैंक ऑफ बडौदा की ब्रांच मे जमा करवा देना है। 1 से 2 दिन के बाद आपके बैंक ऑफ बडौदा के अकाउंट मे मोबाईल नंबर जोड़ दिया जाएगा।
यह भी जरूर पढे :-
- बैंक खाता ऑनलाइन कैसे खोले ?
- Bank Account मे Mobile Number जोड़ने के लिए आवेदन पत्र
- बंद बैंक खाता को चालू करने के लिए आवेदन – पत्र
- Bank Account Me Mobile Number Change Krane Ke Liye Application
बैंक ऑफ बडौदा अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्ट्रैशन करवाने का फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करे
Bank Of Baroda Mobile Number Register Through ATM
- एटीएम के द्वारा बैंक ऑफ बडौदा के अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने पास के बैंक ऑफ बडौदा के एटीएम पर जाना है
- अब आपको एटीएम मशीन मे अपने एटीएम कार्ड को डालना है
- अपनी भाषा को सिलेक्ट करना है
- अब आपके सामने एटीएम मशीन मे bob M-connect ( Mobile Banking ) लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक कर देना है
- अब आपको Registration पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने Please Enter Your Mobile Number लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको अपने मोबाईल नंबर डाल देना है। इसके बाद Correct पर क्लिक करके एक बार वापिस उसी मोबाईल नंबर को डालकर Confirm पर क्लिक कर देना है
- आपके सामने Current Account और Saving Account के दो Option दिखाई देगा। आपका जो भी अकाउंट है उसे Select कर लेना है
- इस तरह से आप आसानी से बैंक ऑफ बडौदा के एटीएम से आसानी से मोबाईल नंबर को रजिस्टर कर सकते है।
Bank Of Baroda Account Me Mobile Number Register Kaise Kre ( FAQ )
बैंक ऑफ बडौदा मे मोबाईल नंबर रजिस्टर ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों के द्वारा कर सकते है। अगर आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर मोबाईल नंबर रजिस्ट्रैशन फॉर्म भर कर भी कर सकते है। व ऑनलाइन तरीके की बात करे तो आप बैंक ऑफ बडौदा के एटीएम से भी आसानी से अपने अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कर सकते है।
बैंक ऑफ बडौदा के बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर हुआ या नहीं इसका पता करने के लिए आपको उसी नंबर से जो नंबर आप अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर करवाना चाहते है। उस नंबर से 8468001111 पर आपको एक कॉल करना है। अगर आपका मोबाईल नंबर रजिस्टर हो जाएगा। तो कुछ सेकंड के बाद आपका कॉल कट जाएगा और आपके मोबाईल पर एक एसएमएस आ जाएगा। जिस मे आप अपना बैंक बैलन्स आ जाएगा। इस तरह से आपको रजिस्टर्ड मोबाईल पर एक एसएमएस आ जाता है। तो आपका मोबाईल नंबर आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर हो जाता है।
अगर आपका भी अकाउंट बैंक ऑफ बडौदा मे है। और आप बैंक ऑफ बडौदा के कस्टमर करे से किसी तरह मई मदद लेना चाहते है। तो आपको 18001204455 पर कॉल करना होगा।
अगर दोस्तों आपको Bank Of Baroda Account Me Mobile Number Register Kaise Kre की जानकारी अगर पसंद आई है। तो इस जानकारी को आप सोशल मीडिया पर शेयर करके इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा तक पहुंचाने मे हमारी मदद करे। बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज कराने को लेकर आपके किसी भी तरह के कोई भी सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेगी।
Sir meri sim kho jane ke karan mai dusar number link karna chahta hu
Link mobile no
New no
bank of baroda ka mobile number change form fill karke apni bank branch me jma karva do aap.
Bank of baroda m mobile no kese registration Karen
Aniket JI Humne Aapko Is Post Me Bank Of Baroda Me Mobile Number Register Karne KI Puri Process Bta Di Hai.
Ama
मोबाइल नंबर सेंस करना है मुझे कोई जानकारी नहीं मिलती हे. महोदय में मोबाइल नंबर सेंस करना चाहता हूं
katara AJAYA Bhai mansing bhau
Hi
Atm sa number change ho jaya
ha
Sar mera mobile number band ho gaya hai kripya dusra number jodne ki kripya Karen
राजवीर सिंह जी आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर अपने अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाने की कृपा करे।
मुझे मेरे मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करवाने हैं अकाउंट में
Rajistar may mobile number
Ramesh
Anil
Mobile link Karna hai sar
Satish Ji Aap Hmare Is Article Ko Padhkar Apne Bank Account Me Mobile Number Register Krva Skte Hai.
Sir mujhe account me mobile number jodna he, to uski process bataiye
राकेश कुमार जी आप अपनी बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच मे जाकर या ऑनलाइन अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड कर सकते है।
Sar mujhe mobile number link karwana hai
आकाश जी आप इस आर्टिकल को पूरा पढे। इसके बाद बताई गई प्रोसेस को फॉलो करते हुए आप अपने बैंक अकाउंट के साथ मोबाईल नंबर लिंक करवा सकते है।