बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर ऑनलाइन कैसे जोड़े – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस हिन्दी ब्लॉग kisanjankari.com पर। अगर आपका भी बैंक अकाउंट बैंक ऑफ बडौदा बैंक मे है और आप अपने बैंक अकाउंट मे अपना मोबाईल नंबर रजिस्टर करना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Bank Of Baroda Account Me Mobile Number Register Kaise Kre की पूरी प्रक्रिया बताने वाले है। आप हमारे इस आर्टिकल को शूरु से अंत तक जरूर पढे।
क्या है इस लेख मे :-
Bank Of Baroda Account Mobile Number Register करवाना क्यों जरूरी है ?
आज का समय इंटरनेट व टेक्नॉलजी का है। आप इंटरनेट की मदद से बहुत से कार्यों को घर बैठे ही कर सकते है। इसी कारण भारत के लगभग सभी बैंक नए अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान कर रहे है। ताकि लोग अपने बैंक खाते से पैसों का लेनदेन व अपने बैंक अकाउंट की जानकारी घर बैठे ही बिना बैंक ब्रांच मे गए बिना ही प्राप्त कर सके। आगे हम आपको बैंक ऑफ बडौदा अकाउंट मे मोबाईल नंबर लिंक / रजिस्टर करवाने के फायदे बता रहे है।
- अपने बैंक खाते मे मोबाईल नंबर रजिस्टर होने से आप अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस की जानकारी घर बैठे अपने मोबाईल से प्राप्त कर सकते है।
- बैंक ऑफ बाडौदा के अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर होने से आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग आसानी से कर सकते है।
- बैंक खाते मे किसी भी तरह की कोई भी व्यक्ति लेनदेन करता है तो उसकी जानकारी हमारे को एसएमएस के द्वारा प्राप्त हो जाती है।
- बैंक अकाउंट मे फोन नंबर जुड़े होने से बैंक के द्वारा हमारे को कोई भी नई जानकारी आती है तो उसकी सूचना एसएमएस के जरिए दे भेज दी जाती है।
Bank Of Baroda Account Mobile Number Register Process 2024
बैंक ऑफ बाडौदा के अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करने के 2 आसान से तरीके हम आपको बताने वाले है। आप किसी भी एक तरीके से How To Register Mobile Number In BOB Account मे करवा सकते है।
- Bank Of Baroda Mobile Number Register Through Bank Branch.
- Bank Of Baroda Account Phone Number Register Through ATM.
Bank Of Baroda Mobile Number Link Through Bank Branch
बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर जुड़वाने का पहला तरीका बैंक ब्रांच मे जाकर मोबाईल नंबर रेजिस्ट्रैशन फॉर्म भरकर मोबाईल नंबर रजिस्टर कराने है। आज के समय मे बैंक अकाउंट मे फोन नंबर रजिस्टर करवाने का यह तरीका सबसे आसान तरीका है।
बैंक ऑफ बडौदा मे मोबाईल नंबर रजिस्ट्रैशन फॉर्म भरकर रजिस्टर करवाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Bank Of Baroda की ब्रांच से मोबाईल नंबर रजिस्ट्रैशन फॉर्म प्राप्त कर लेना है। फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको फॉर्म को नीचे बताए अनुसार भर लेना है।
- Account Number – सबसे पहले आपको इस फॉर्म मे आपकी बैंक पासबुक मे देखकर अकाउंट नंबर लिखना है
- Pan Card – पैन कार्ड के आगे अपने पैन कार्ड मे देखकर पैन नंबर लिखे
- Branch Name – अपनी बैंक ब्रांच का नाम लिखे। जिस शहर मे आपकी बैंक ऑफ बडौदा की बैंक ब्रांच है
- Customer Name – आपका बैंक पासबुक मे जो नाम है। वो नाम लिखे
- Last Name – अपना Last Name और First Name लिखे
- Mobile Number – आप जिस मोबाईल नंबर को बैंक ऑफ बडौदा के अकाउंट मे रजिस्टर करवाना चाहते है। वो मोबाईल नंबर लिखे
- Date Of Birth – अपनी सही जन्म दिनांक लिखे
- Address -अपना पता भरे, एरिया, सिटी का नाम, Zip Code, स्टेट का नाम, Country का नाम भरे
- Customer Signature – बैंक खाते मे लेनदेन करते समय आप जो हस्ताक्षर करते है। वो Signature ( हस्ताक्षर ) करे
- Date – जिस दिन आप यह फॉर्म भर रहे है। उस दिन की दिनांक डाले
- इस फॉर्म को पूरा भरने के बाद आपको बैंक ऑफ बडौदा की ब्रांच मे जमा करवा देना है। 1 से 2 दिन के बाद आपके बैंक ऑफ बडौदा के अकाउंट मे मोबाईल नंबर जोड़ दिया जाएगा।
यह भी जरूर पढे :-
- बैंक खाता ऑनलाइन कैसे खोले ?
- Bank Account मे Mobile Number जोड़ने के लिए आवेदन पत्र
- बंद बैंक खाता को चालू करने के लिए आवेदन – पत्र
- Bank Account Me Mobile Number Change Krane Ke Liye Application
बैंक ऑफ बडौदा अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्ट्रैशन करवाने का फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करे
ATM से Bank Of Baroda Account Phone Number Link कैसे करे ?
- एटीएम के द्वारा बैंक ऑफ बडौदा के अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने पास के बैंक ऑफ बडौदा के एटीएम पर जाना है
- अब आपको एटीएम मशीन मे अपने एटीएम कार्ड को डालना है
- अपनी भाषा को सिलेक्ट करना है
- अब आपके सामने एटीएम मशीन मे bob M-connect ( Mobile Banking ) लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक कर देना है
- अब आपको Registration पर क्लिक करना है
- आपके सामने Please Enter Your Mobile Number लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको अपने मोबाईल नंबर डाल देना है। इसके बाद Correct पर क्लिक करके एक बार वापिस उसी मोबाईल नंबर को डालकर Confirm पर क्लिक कर देना है
- आपके सामने Current Account और Saving Account के दो Option दिखाई देगा। आपका जो भी अकाउंट है उसे Select कर लेना है
- इस तरह से आप आसानी से बैंक ऑफ बडौदा के एटीएम से आसानी से मोबाईल नंबर को रजिस्टर कर सकते है।
Bank Of Baroda Account Me Mobile Number Register Kaise Kre से सम्बन्धित सवाल (FAQ)
बैंक ऑफ बडौदा मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कैसे करे ?
बैंक ऑफ बडौदा मे मोबाईल नंबर लिंक या रजिस्टर ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों के द्वारा कर सकते है। अगर आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर मोबाईल नंबर रजिस्ट्रैशन फॉर्म भर कर भी कर सकते है। व ऑनलाइन तरीके की बात करे तो आप बैंक ऑफ बडौदा के एटीएम से भी आसानी से अपने अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कर सकते है।
बैंक ऑफ बडौदा मे मोबाईल नंबर रजिस्टर हुआ या नहीं कैसे पता करे ?
बैंक ऑफ बडौदा के बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर हुआ या नहीं इसका पता करने के लिए आपको उसी नंबर से जो नंबर आप अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर करवाना चाहते है। उस नंबर से 8468001111 पर आपको एक कॉल करना है। अगर आपका मोबाईल नंबर रजिस्टर हो जाएगा। तो कुछ सेकंड के बाद आपका कॉल कट जाएगा और आपके मोबाईल पर एक एसएमएस आ जाएगा। जिस मे आप अपना बैंक बैलन्स आ जाएगा। इस तरह से आपको रजिस्टर्ड मोबाईल पर एक एसएमएस आ जाता है। तो आपका मोबाईल नंबर आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर हो जाता है।
बैंक ऑफ बडौदा के कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
अगर आपका भी अकाउंट बैंक ऑफ बडौदा मे है। और आप बैंक ऑफ बडौदा के कस्टमर करे से किसी तरह मई मदद लेना चाहते है। तो आपको 18001204455 पर कॉल करना होगा।
अगर दोस्तों आपको Bank Of Baroda Account Me Mobile Number Register Kaise Kre की जानकारी अगर पसंद आई है। तो इस जानकारी को आप सोशल मीडिया पर शेयर करके इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा तक पहुंचाने मे हमारी मदद करे। बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज कराने को लेकर आपके किसी भी तरह के कोई भी सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेगी।