Bank Of Baroda Statement – आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट का फुल स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज के इस लेख मे हम आपको Bank Of Baroda Account Statement Online Download Kaise Kare के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है। ताकि आप भी अपने मोबाईल फोन से ऑनलाइन घर बैठे ही अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट का स्टेटमेंट पीडीएफ़ मे निकालकर अपने आवश्यक कार्यों को पूरा कर सके।
आपको हम आगे Bob Account Statement निकालने के 3 आसान तरीके बता रहे है। जिनके द्वारा आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है।
- BOB World App के द्वारा Bank Of Baroda Account Statement निकालना।
- Internet Banking के द्वारा BOB E-Statement Download करना।
- Bank Of Baroda की Branch मे जाकर Account Statement प्राप्त करना।
क्या है इस लेख मे :-
BOB World App से Bank Statement कैसे निकाले ?
बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ़ डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन मे bob World मोबाईल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लेना है। नीचे हम आपको bob Account statement online निकालना स्टेप by स्टेप बता रहे है। अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए आप सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे।
- अब सबसे पहले आपको Login Pin या Biometric के द्वारा लॉगिन कर लेना है।
- अब आपको नीचे दिख रहे More के ऊपर क्लिक करना है।
- More के बटन पर क्लिक करने के बाद आप Request Services के ऊपर क्लिक करे।
- अब आपको Set Communication email ID पर क्लिक करके एक ईमेल आईडी डाल देनी है। जिस ईमेल आईडी पर आप बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है।
- इमैल आईडी को भरने के बाद PROCEED के बटन पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने Account Statement का ऑप्शन आ जाएगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
- अब आपको Date को Select करनी है। आप किस महीने की दिनाँक से कब तक का अकाउंट स्टेटमेंट निकालना चाहते है। Date को सिलेक्ट करने के बाद आप EMAIL STATEMENT क्लिक करे।
- आपने Set Communication email ID के ऑप्शन मे जो email id डाली है उस ईमेल आईडी पर बैंक के द्वारा बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ़ फाइल मे सेंड कर दिया जाएगा।
इस तरह से दोस्तों आप bob World एप के द्वारा आसानी से ऑनलाइन पीडीएफ़ फाइल मे बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है।
इंटरनेट बैंकिंग से BOB E-Statement कैसे निकाले ?
इंटरनेट बैंकिंग से बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन मे बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाईट को ओपन करना होगा।
- अब आपके सामने Net Banking मे Login करने के दो ऑप्शन यानि Retail User और Corporate User लिखा हुआ आ जाएगा। आपको Retail User पर क्लिक करना है।
- अपनी User id को भरने के बाद Login के ऊपर क्लिक करे। इसके बाद आपको Sign On Password और Captcha Code को भरने के बाद Login करे।
- अब आपको ऊपर दिख रहे Accounts को सिलेक्ट करने के बाद More Details पर क्लिक करने के बाद Account Summary पर क्लिक करना है।
- आपके सामने आपके अकाउंट नंबर, खाताधारक का नाम, ब्रांच का नाम, टोटल बैलेंस की जानकारी या जाएगी। आपको बैंक बैलेंस के आगे दिख रहे तीन बिन्दु के ऊपर क्लिक करना है। इसके बाद Generate Account Statement को सिलेक्ट करे।
- आप अब Search Transaction पर क्लिक करके। Date को सिलेक्ट करे आप किस दिनाँक से किस दिनाँक तक का अकाउंट स्टेटमेंट निकालना चाहते है।
- जैसे ही आप दिनाँक को सिलेक्ट करेंगे आपके सामने आपके Account Statement या जाएगा। अपने अकाउंट स्टेटमेंट को पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड करने के लिए पीडीएफ़ आइकन पर क्लिक करे।
इस तरह से दोस्तों आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट का स्टेटमेंट घर बैठे अपने मोबाईल से निकाल सकते है।
Bank Of Baroda Statement बैंक ब्रांच के द्वारा कैसे प्राप्त करे
बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच के द्वारा अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त करने की पूरी प्रोसेस हम आपको आगे बता रहे है। आगे आप भी अपनी बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच मे जाकर अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है तो नीचे बताए अनुसार प्राप्त कर सकते है।
- सबसे पहले दोस्तों आप जिस भी बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच मे अकाउंट है।
- उस बैंक ब्रांच मे जाने के बाद आपको एक एप्लीकेशन लिखकर बैंककर्मी या बैंक मैनेजर को देनी है।
- बैंक स्टेटमेंट के लिए लिखी जाने वाली एप्लीकेशन मे आपको अपना नाम, खाता संख्या, कितने महीने का आपको बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट चाहिए पूरी जानकारी लिखने के बाद अपने हस्ताक्षर जरूर करे।
- बैंक ब्रांच मे बैंक अकाउंट स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन देने के बाद आपको कुछ समय बाद बैंक अधिकारी के द्वारा आपके अकाउंट का स्टेटमेंट दे दिया जाएगा।
How To Open Bank Of Baroda Statement PDF Password
बैंक ऑफ बड़ौदा ईमेल अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड करने के बाद अगर आप इस पीडीएफ़ स्टेटमेंट को ओपन करते है तो आपके सामने नीचे स्क्रीनशॉट मे दिखाए अनुसार This File Is Protected का ऑप्शन आ जाता है।
आपको पासवर्ड टाइप करने को कहा जाता है। अगर आपको इसके पासवर्ड पता नहीं है तो आप इस तरह से अपने बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट पासवर्ड पता कर सकते है।
आपको पासवर्ड में अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट मे रजिस्टर्ड 10 अंकों के मोबाईल नंबर को टाइप करने के बाद Open के बटन पर क्लिक करना है। आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर ही पासवर्ड होते है।
Bank Of Baroda Account Statement Online Download Kaise Kare से सम्बन्धित सवाल (FAQ)
बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट टोल फ्री नंबर क्या है ?
बैंक ऑफ बड़ौदा का मिनी स्टेटमेंट चेक करने के टोल फ्री मिस्ड कॉल नंबर 8468001122 है। इस टोल फ्री नंबर पर आप कॉल करके अपनी बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है।
बैंक ऑफ बड़ौदा का मिनी स्टेटमेंट चेक एसएमएस नंबर क्या है ?
Bank Of Baroda Mini Statement Number 8422009988 है। आप इस नंबर पर अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से एक एसएमएस सेंड करके मिनी स्टेटमेंट देख सकते है।
बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टेटमेंट चेक करने की मोबाईल ऐप कौनसी है ?
bob Account Statement Check करने की आधिकारिक मोबाईल ऐप का नाम bob World है। आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
बैंक ऑफ बड़ौदा का 6 महीने का स्टेटमेंट कैसे निकाले ?
बैंक ऑफ बड़ौदा का पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट आप bob World App मे लॉगिन करके Account Statement के ऑप्शन पर क्लिक करके Date को सिलेक्ट करने के बाद BOB Email Statement पीडीएफ़ फाइल मे प्राप्त कर सकते है।
दोस्तों अगर आपकों हमारी Bob Account Statement की जानकारी पसंद आई हो तो हमारी इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया के द्वारा जरूर साझा करने मे हमारी मदद जरूर करे। बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट का स्टेटमेंट निकालने को लेकर आपके किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते है।