बैंक ऑफ इंडिया बैलेंस चेक कैसे करे | Bank Of India Balance Check

BOI Balance Check – आपका भी बैंक खाता बैंक ऑफ इंडिया मे है और बिना बैंक ब्रांच मे गए ही घर बैठे अपने फोन से बैंक बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। आप ऑनलाइन Bank Balance Enquiry टोल फ्री मिस कॉल नंबर पर कॉल करके या मोबाईल बैंकिंग, एटीएम, पासबुक आदि की मदद से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Bank Of India Balance Check कैसे करे के बारे मे विस्तार से जानकारी देने वाले है। आप पूरी जानकारी के लिए हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा जरूर पढे।

Bank Of India Balance Check

बैंक ऑफ इंडिया के खाता का बैलेंस चेक करने के आज हम 5 से 6 आसान तरीके बताने वाले है। जिनके द्वारा आप किसी भी एक तरीके के द्वारा आसानी से अपने बैंक अकाउंट मे शेष राशि को जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Bank Of India Balance Check Number

मिस कॉल देकर अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका है। अगर आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर लिंक है तो आप एक मिस कॉल देकर बैंक ऑफ इंडिया का अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है। अगर आपके बैंक खाता मे मोबाईल नंबर लिंक या रजिस्टर नहीं है तो नीचे दी गई जानकारी को पढ़कर पहले अपने बैंक अकाउंट के साथ मोबाईल नंबर लिंक करवाए।

बैंक ऑफ इंडिया के खाते मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कैसे करवाए – पूरी जानकारी ?

आपको अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से Bank Of India Balance Check Miss Call Number 09015135135 पर एक मिस कॉल देना है। इसके बाद एक से दो रिंग जाने के बाद आपका कॉल ऑटोमेटिक कट हो जाएगा। और नीचे स्क्रीनशॉट मे दिखाए अनुसार आपको उसी मोबाईल नंबर पर एक SMS प्राप्त होगा।

bank of india miss call number se balance check kaise kare

इसके बाद आप प्राप्त इस एसएमएस मे अपने बैंक अकाउंट मे उपलब्ध बैलेंस की जानकारी आसानी से मालूम कर सकते है।

Bank Of India Balance Check By SMS

बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट का बैलेंस चेक करने का अगला तरीका है। एसएमएस सेंड करके बैंक बैलेंस चेक करना। आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर है तो आप नीचे बताए अनुसार बैंक खाते के साथ रजिस्टर मोबाईल नंबर से एक एसएमएस सेंड करके शेष राशि पता कर सकते है। आपको SMS नीचे बताए अनुसार टाइप करना है –

अपने फोन मे टाइप करे ‘BAL 1111′ (आपको Capital मे BAL टाइप करने के बाद एक Space देना है इसके बाद 1111 की जगह आपको अपने 4 अंकों के SMS Password को टाइप करना है)

Bank Of India Balance Check By SMS

इस टाइप एसएमएस को अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड फोन नंबर से इस नंबर +9810558585 पर सेंड क देना है। इसके बाद आपको वापिस इसी नंबर पर एक एसएमएस प्राप्त होगा। जिसमे मे आप अपने बैंक अकाउंट राशि देख सकते है।

अगर आपके बैंक ऑफ इंडिया मे एक से अधिक बैंक अकाउंट है तो नॉन प्राइमरी अकाउंट वाले एसएमएस इस तरह से टाइप करे।

BAL 1111 Account Number (Capital मे टाइप करे BAL इसके बाद Space दे और अपने 4 अंकों के SMS Password टाइप करे और फिर Space दे और Account Number टाइप करे)

आप इस तरह से एसएमएस सेंड करके घर बैठे ही ऑनलाइन अपना बैंक ऑफ इंडिया का बैलेंस चेक कर पाएंगे।

ATM से BOI Balance Check कैसे करे ?

एटीएम मशीन के द्वारा बैंक ऑफ इंडिया खाता का बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाना है।

  • एटीएम मशीन मे आपको सबसे पहले अपने एटीएम कार्ड को लगा देना है।
  • इसके बाद आपके सामने अपने 4 Digit ATM PIN टाइप करने के ऑप्शन आ जाएगा। आपको अपने एटीएम पिन को टाइप करने के बाद Continue के बटन को दबाना है।
atm se bank of india balance check kaise kare
  • जैसे ही आप Continue के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने एटीएम की स्क्रीन पर Withdrawal, Balance Inquiry, PIN Change और Mini-Statement का ऑप्शन आ जाएगा।
  • आपको अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए Balance Inquiry के सामने वाले बटन पर क्लिक करके सिलेक्ट करना है।
atm machine se bank balance check kaise kare
  • बैलेंस Inquiry को आप जैसे ही सिलेक्ट करेंगे। आपके सामने एटीएम स्क्रीन पर आपके अकाउंट की शेष राशि आ जाएगी।
atm machine se bank balance check kaise kare

अगर आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आगे आपको Internet Banking के द्वारा अकाउंट बैलेंस चेक करना विस्तार से बताया है।

Internet Banking से बैंक ऑफ इंडिया का बैलेंस कैसे चेक करे ?

इंटरनेट बैंकिंग से बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने फोन मे बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाईट www.bankofindia.co.in को ओपन कर लेना है।

  • ऑफिसियल साइट के ओपन होने के बाद आपको Internet Banking के ऊपर के क्लिक करने के बाद Personal के आगे Login पर क्लिक करे।
internet banking se bank of india balance check
  • आपको अब अपनी User ID और Password को भरने के बाद Captcha को भरना है और Submit के बटन पर क्लिक करना है।
bank of india khata ka balance check kaise kare
  • इंटरनेट बैंकिंग मे लॉगिन करने के बाद आपको खाता / Account पर क्लिक करे और Operative Accounts मे अपने Account Type को सिलेक्ट करेंगे।
  • आपके सामने आपके अकाउंट की सभी जानकारी Account Title, Account Number और Account Balance की जानकारी आ जाएगी।
boi balance check

आप यहाँ से अपना Account Balance चेक कर पाएंगे। आपके बैंक अकाउंट मे कितनी राशि अभी शेष है।

BOI Mobile App से Bank Balance Check Online 2024

ऑनलाइन BOI मोबाईल बैंकिंग से अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले Mobile No/User ID/Customer ID और Login Pin को भरने के बाद ऐप्प मे LOGIN कर लेना है।

  • ऐप्प मे लॉगिन करने के बाद आपको My Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
boi mobile app se bank balance check kaise kare

इसके बाद आपके सामने Account Summary के नीचे ही आपके सामने Total Bank Balance की जानकारी आ जाएगी।

बैंक अकाउंट पासबुक से बैंक खाते का बैलेंस चेक करना सीखे ?

आप ऑनलाइन अकाउंट बैलेंस चेक नहीं करना चाहते है तो अपने बैंक अकाउंट की पासबुक मे से देखकर भी कर सकते है। अगर आपकी पासबुक मे बैंक अकाउंट मे की गई ताजा लेनदेन की एंट्री नहीं है तो आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर प्रिन्ट करवा सकते है या बैंक कर्मी से अपनी बैंक खाते की पासबुक को दिखाकर बैंक खाते मे उपलब्ध राशि जान सकते है।

इस तरह से ऊपर बताए 6 तरीकों मे से किसी भी एक तरीके से आप बैंक ऑफ इंडिया के खाते का बैलेंस पता कर सकते है।

Bank Of India Balance Check करने से सम्बन्धित पूछे गए सवाल (FAQ)

अकाउंट नंबर से बैंक ऑफ इंडिया का बैलेंस कैसे चेक करे ?

अपने अकाउंट नंबर से अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर या एटीएम मशीन की मदद से आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

बैंक ऑफ इंडिया का बैलेंस चेक करने का नंबर कौनसा है ?

टोल फ्री मिस कॉल नंबर से बैंक ऑफ इंडिया का बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर 09015135135 है। इस टोल फ्री नंबर पर अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से कॉल करके अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

बैंक ऑफ इंडिया मिनी स्टेटमेंट चेक कैसे करे ?

Bank Of India Mini Statement Check करने के लिए आपको अपने अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से एक मैसेज सेंड करना होगा। एसएमएस मे आपको टाइप करना है। TRANS 1234 (केपिटल मे TRANS टाइप करे और Space दे और 1234 की जगह अपने 4 अंकों के SMS Password को टाइप करे) इसके बाद इस टाइप एसएमएस को +919810558585 नंबर पर सेंड कर दे। कुछ सकेंड के बाद आपको वापिस उसी नंबर एक मैसेज प्राप्त होगा। जिसमे आप अपने अकाउंट मे की गई अंतिम 5 लेनदेन की जानकारी चेक कर सकते है।

आपको दोस्तों हमारी Bank Of India Balance Check कैसे करते है की जानकारी अच्छी और ज्ञानवर्धक लगी है तो आप इस जानकारी को अपने मित्रों को साथ सोशल-मीडिया ग्रुप के द्वारा जरूर शेयर करे। दोस्तों आपके मोबाईल से बैंक अकाउंट कैसे चेक करे को लेकर अभी भी किसी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है।

Share Now

Leave a Comment