BOI Mobile Number Register – अगर आपका भी बैंक खाता बैंक ऑफ इंडिया मे है और आप अपने बैंक खाते के साथ मोबाईल नंबर लिंक (Register) करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर पहुँचे है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Bank Of India Mobile Number Registration करने का आसान स तरीका बताने वाले है। जिसके द्वारा आप आसानी से अपने बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट मे ऑनलाइन नंबर रजिस्टर कर सकते है।

बैंक खाते मे मोबाईल नंबर रजिस्टर होने से आप घर बैठे ही Bank Account Balance Check करने के साथ ही Internet Banking आदि सुविधाओ का उपयोग आसानी से कर सकते है।
बैंक ऑफ इंडिया के खाते मे मोबाईल नंबर कैसे लिंक करे ?
बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बैंक ऑफ इंडिया की होम ब्रांच यानि जिस बैंक ब्रांच मे आपका अकाउंट है। उस बैंक ब्रांच मे जाने के बाद आपको बैंक अधिकारी से Bank Of India Mobile Number Registration Form को प्राप्त कर लेना है। इसके बाद आपको फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी को भरना है जैसे –
- Form भरने की दिनाँक
- Account Number भरे
- अपने Bank Account के CIF Number को भरे
- Bank Account Type सिलेक्ट करे
- Account Holder Name भरे
- Address
- जिस मोबाईल नंबर को अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर करवाना चाहते है उस Mobile Number को भरे
- अपनी Email id भरे
- Aadhar Card और PAN Card के नंबर भरे।
- अपनी कलर Passport Size फोटो चिपकाए
- खाताधारक अपने हस्ताक्षर करे
- ‘संसोधित कार्य को चिन्हित करे’ मे आपको मोबाईल नंबर जोड़ने हेतु को सिलेक्ट करना है।
- इसके बाद इस तैयार फॉर्म को भरने के बाद KYC फॉर्म बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र की छायाप्रति के साथ प्रस्तुत करे।
आवेदन फॉर्म को भरने के बाद लगभग 2 कार्यदिवस मे आपके बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कर दिया जाएगा।
BOI Mobile Number Register Application In Hindi
अगर आप एक आवेदन-पत्र लिखकर अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाना चाहते है तो आप नीचे बताए फॉर्मेट के अनुसार एप्लीकेशन लिख सकते है –
सेवा मे,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ इंडिया, जयपुर ( राजस्थान )
विषय – बैंक खाते मे मोबाईल नंबर जुड़वाने हेतु आवेदन-पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम (आपका नाम लिखे) है। ,मैं आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ, मेरी बैंक खाता संख्या (अकाउंट नंबर लिखे) है। महोदय कारण है की मे अपने बैंक खाते के साथ अपने मोबाईल नंबर (मोबाईल नंबर भरे) रजिस्टर करवाना चाहता हूँ। ताकि मैं अपने बैंक खाते से सम्बन्धित सभी जानकारी अपने मोबाईल नंबर पर प्राप्त कर सकूँ।
अत: आपसे निवेदन है की आप मेरे बैंक खाते मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करने की कृपा करे।
सधन्यवाद ! दिनाँक – ________
खाताधारक का नाम – _________
बैंक खाता संख्या – ________
मोबाईल नंबर – _______
हस्ताक्षर – ________
आप अपने बैंक खाते मे ऊपर बताए फॉर्मे के अनुसार एक आवेदन-पत्र लिखकर भी मोबाईल नंबर को रजिस्टर करवा सकते है।
How To Change Registered Mobile Number In Bank Of India
आप अपने बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर के बंद हो जाने या सिम के खो जाने जाने पर बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड नंबर को चेंज करना चाहते है तो आप घर बैठे ही इंटरनेट बैंकिंग की मदद से अपने बैंक अकाउंट के साथ लिंक मोबाईल नंबर को चेंज / बदल सकते है। बस आपको नीचे बताए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाईट www.bankofindia.co.in को ओपन करने के बाद Internet Banking के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।

- इसके बाद आपको Personal Login के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी User ID और Password के बाद Image Captcha के भरे और Submit के बटन पर क्लिक करने के बाद Login कर लेना है।

- अब आपको सबसे ऊपर विकल्प / Option दिखाई देगा। आपको अपने बैंक खाते मे रजिस्टर मोबाईल नंबर चेंज करने के लिए इसे सिलेक्ट कर लेना है।

- अब आपके सामने My Profile का ऑप्शन आ जाएगा। आपको इस पर क्लिक सिलेक्ट कर लेना है।

- जैसे ही आप My Profile पर क्लिक करेंगे। आपके सामने Personal Details और Address की जानकारी आ जाएगी। आपको यहाँ पर Update Mobile Number के ऊपर क्लिक करना है।

- आपके सामने आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड यानि Old Mobile Number के Last के 3 डिजिट आ जाएंगे। आपको New Mobile Number मे आप जो अपने मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाना चाहते है। उस मोबाईल नंबर को भरे और Continue के बटन पर क्लिक करे।

- अब आपके बैंक अकाउंट मे अभी जो मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड है। उसके ऊपर एक OTP सेंड किया जाएगा। आपको प्राप्त ओटीपी को भरने के बाद Continue करना है।

- आपको इसके बाद अपने Transaction Password को भरने के बाद Submit पर क्लिक करना है।

ट्रांजेक्शन पासवर्ड को भरने के बाद जैसे ही आप सबमिट के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने Your Request has been successfully accepted. The details will be updated within 24 hours और आपके बैंक अकाउंट मे अभी रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर और नए मोबाईल नंबर पर भी इस तरह से एक मैसेज प्राप्त होगा। और आपके बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज कर दिया जाएगा।

इस तरह से आप घर बैठे ही ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग की मदद से अपने अपने खाते मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को चेंज करके एक नया मोबाईल नंबर अपडेट कर सकते है।
Bank Of India Mobile Number Registration से सम्बन्धित पूछे गए सवाल ( FAQ )
बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट मे मोबाईल नंबर आप अपनी बैंक ऑफ इंडिया की होम ब्रांच मे जाने के बाद मोबाईल नंबर रजिस्टर फॉर्म को भरने के बाद आसानी से बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर जुड़वा सकते है।
बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट हमने आपको इस आर्टिकल मे लिखकर बताई है। आप इस आर्टिकल को पढ़कर बैंक खाता मे मोबाईल नंबर लिंक करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है।
बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर केयर नंबर 1800 103 1906 है।
आपके दोस्तों आपके दिमाग मे अभी भी Bank Of India Mobile Number Registration को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल-जवाब है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके द्वारा बैंक मे मोबाईल नंबर कैसे रजिस्टर करे को लेकर पूछे जाने वाले सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी।