भू-नक्शा पंजाब ऑनलाइन कैसे निकाले | Bhu Naksha Punjab

Punjab Cadastral Map Online 2024 – आज के इस लेख हम जानेंगे की Bhu Naksha Punjab ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कैसे किया जाता है। पंजाब राज्य का कोई भी व्यक्ति अब घर बैठे ही जमीन का नक्शा डाउनलोड कर सकता है। क्योंकि राजस्व विभाग के द्वारा भू नक्शा पंजाब ऑनलाइन चेक करने की सुविधा अब ऑनलाइन कर दिया गया है। अगर आप भी अपनी जमीन का नक्शा घर बैठे मोबाईल फोन के द्वारा डाउनलोड करना चाहते है तो आपको jamabandi.punjab.gov.in की आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करना होगा। आगे हम आपको भू नक्शा पंजाब ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया स्टेप by स्टेप बता रहे है।

Bhu Naksha Punjab Online Check

Bhu Naksha Punjab Online Check 2024

Punjab Land Map Portal के द्वारा जिन किसानों के पास बहुत कम जमीन है। वे भी आसानी से अपनी जमीन का ब्यौरा व भू नक्शा ऑनलाइन निकालकर प्रिन्ट करवा सकते है। राजस्व विभाग के द्वारा पंजाब जमाबंदी नकल ऑनलाइन देखने की भी ऑनलाइन सुविधा शुरू की है। ताकि कोई भी किसान जमीन का खसरा नंबर, खतौनी नंबर के द्वारा आसानी से ऑनलाइन जमीन की जमाबंदी निकाल सके। हम आपको आज पंजाब भू मैप, भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे की जानकारी आसान भाषा मे प्रदान कर रहे है। ताकि आप भी अपने मोबाईल फोन से भू नक्शा निकाल सके।

लेख मे जानकारी भू नक्शा पंजाब ऑनलाइन कैसे निकाले
भाषा हिन्दी
संबंधित राज्य का नाम पंजाब ( Punjab )
विभाग का नाम Punjab Land Record Society ( PLRS )
आधिकारिक वेबसाईट jamabandi.punjab.gov.in

Bhu Naksha पंजाब ऑनलाइन निकालने के लाभ

  • जमाबंदी पंजाब की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर राजस्व विभाग के द्वारा भू जानकारी ऑनलाइन कर देने से कोई भी अपनी जमीन का नक्शा ऑनलाइन निकाल सकता है।
  • पंजाब भू नक्शा, जमीन जमाबंदी आदि ऑनलाइन निकालने से लोगों को सरकारी विभाग के कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना पड़ता है।
  • जमीन की जानकारी ऑनलाइन होने से लोगों के समय और पैसा दोनों को बचत होगी।
  • कही बार हमारे की इमरजेंसी मे जमीन के दस्तावेज जैसे भू नक्शा, जमाबंदी आदि की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे समय मे ऑनलाइन जमाबंदी पंजाब की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर भू नक्शा आदि को निकाला जा सकता है।

भू नक्शा पंजाब ऑनलाइन कैसे निकाले ?

भू नक्शा पंजाब आप ऑनलाइन jamabandi.punjab.gov.in की आधिकारिक वेबसाईट से कैसे चेक और डाउनलोड कर सकते है। हम आपको पूरा विस्तार से बता रहे है। ताकि आप आसानी से Punjab Cadastral Map Online Check कर सके।

1.सबसे पहले Jamabandi Punjab gov in आधिकारिक वेबसाईट को ओपन करे।

भू नक्शा पंजाब ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे प्ले आपको अपने फोन या कंप्युटर मे jamabandi.punjab.gov.in आधिकारिक वेबसाईट को ओपन करना होगा।

2. Cadastral Map के ऊपर Click करे

जमाबंदी पंजाब की आधिकारिक वेबसाईट ओपन होने के बाद। आपको Property Tax Register के ऊपर ही Cadastral Map का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। आपको इस पर क्लिक करना है।

Bhu Naksha Punjab
3. अपना District और Tehsil तथा Village को Select करे।

Cadastral Map को सिलेक्ट करने के बाद। आपको अपना डिस्ट्रिक्ट और तहसील के साथ ही अपने Village को Select कर लेना है।

Bhu Naksha Punjab Online Check 2021
4. Bhu Naksha Map के ऊपर Click करे।

अब आप जैसे ही अपना जिला, तहसील और गाँव को सिलेक्ट करेंगे। आपके सामने Cadastral Map दिखाई देगा। अब आपको जिस भी भू नक्शा को चेक करना है। उस पर क्लिक कर देना है।

भू नक्शा पंजाब ऑनलाइन कैसे निकाले

जैसे ही आप भू नक्शा के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने पंजाब भू नक्शा आ जाएगा आप इसे आसानी से देख और चेक कर सकते है।

यह भी जरूर पढे :-

पंजाब जमीन, खेत, प्लाट का नक्शा ऑफलाइन कैसे प्राप्त करते है ?

अगर आप ऑनलाइन पंजाब भू नक्शा चेक नहीं करना चाहते है, तो आप तहसील कार्यालय मे जाकर भी अपनी जमीन का भू नक्शा ऑफलाइन प्राप्त कर सकते है।

  • भू नक्शा या जमाबंदी ऑफलाइन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने तहसील कार्यालय मे जाना होगा।
  • भू – नक्शा प्राप्त करने हेतु निर्धारित आवेदन पत्र तैयार करे।
  • आवेदन पत्र मे जमीन का खसरा, खतौनी नंबर आदि की जानकारी भरे।
  • आवेदन पत्र को पूरी तरह तैयार करने के बाद विभाग के संबंधित अधिकारी को जमा करवा दे।
  • इसके बाद विभाग के द्वारा आपको भू नक्शा को कॉपी उपलब्ध करवा दी जाएगी। इस तरह से आप तहसील कार्यालय से ऑफलाइन माध्यम से भी भू नक्शा प्राप्त कर सकते है।

Bhu Naksha Punjab Check Online ( FAQ )

Punjab Bhu Naksha ऑनलाइन कैसे निकाले ?

पंजाब भू नक्शा ऑनलाइन निकालने के लिए आपको जमाबंदी पंजाब की आधिकारिक वेबसाईट jamabandi.punjab.gov.in पर जाना होगा। वेबसाईट को ओपन करने के बाद Cadastral Map के ऑप्शन पर क्लिक करे। इसके बाद आपको अपना डिस्ट्रिक्ट, तहसील और गाँव को सिलेक्ट करना है। और नसक्ष के पर क्लिक करके पंजाब जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते है।

जिला, तहसील, गाँव को सिलेक्ट करके भू नक्शा कैसे निकाले ?

अगर आप भी अपना जिला का नाम, तहसील का नाम और गाँव के नाम को सिलेक्ट करके भू नक्शा डाउनलोड करना चाहते है। तो इसकी जानकारी हमने आपको विस्तार से इस लेख मे प्रदान की है। आप इस लेख को पढ़कर आसाई से अपने जिला का नाम और तहसील और गाँव के नाम के द्वारा भू नक्शा निकाल सकते है।

पंजाब भू नक्शा, जमाबंदी, खतौनी चेक करने की आधिकारिक वेबसाईट कौनसी है ?

पंजाब राज्य का भू नक्शा, जमाबंदी, फर्द खसरा नंबर आदि निकालने की आधिकारिक वेबसाईट jamabandi.punjab.gov.in है।

अगर आपको Bhu Naksha Punjab की जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे। आपके पंजाब भू नक्शा निकालने को लेकर किसी भी तरह के कोई भी सवाल है तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Share Now

Leave a Comment