बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए | Bihar Ration Card Online Apply

Bihar Ration Card – आज के लेख मे बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे अप्लाई करे के बारे मे जानकारी देने वाले है। अगर आपका भी राशन कार्ड बना हुआ नहीं है और आप नया राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आज के इस लेख मे Bihar Ration Card Online Apply कैसे के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है। बिहार राशन के लिए आवशक पात्रता, लाभ व आवश्यक दस्तावेज की पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढे।

Bihar Ration Card Online Apply

राशन कार्ड बिहार के लिए आवेदन कैसे करे ?

आपके भी परिवार का राशन कार्ड बना हुआ नहीं है या फिर फिर शादी के बाद परिवार से अलग राशन कार्ड बनवाना चाहते है तो आप बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन / ऑफलाइन तरीके के द्वारा आवेदन कर सकते है। आगे हम आपको बिहार राशन कार्ड बनवाने के ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों के बारे विस्तार से बताने वाले है।

बिहार राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक पात्रता

बिहार राशन कार्ड बनवाने के लिए सरकार के द्वारा कुछ पात्रता निर्धारित की गई है जो इस प्रकार है –

  • राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता का बिहार राज्य का होना जरूरी है।
  • आवेनकर्ता का पास पहले से राशन कार्ड बना हुआ नहीं होना चाहिए।
  • सरकार के द्वारा राशन कार्ड बनवाने के लिए निर्धारित सभी शर्ते व पात्रता को पूरा करता हो।

Bihar Ration Card Apply Required Documents

ऑनलाइन/ऑफलाइन बिहार राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है –

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी ( Self Attested आवेदक और परिवार के सभी सदस्यों का )
  • निवास प्रमाण पत्र – आवेदक का Self Attested
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पास बुक फोटो कॉपी
  • परिवार के सभी सदस्यों के साथ जॉइन्ट फोटो
  • आवेदक के हस्ताक्षर
  • मोबाईल नंबर आदि।

Ration Card Online Apply Bihar 2024

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाईट epds.bihar.gov.in को ओपन कर लेना है। आप इस लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन कर सकते है। साइट के ओपन होने के बाद बिहार राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करे।

  • आपको ऑनलाइन बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए Important Links के सेक्शन मे Apply For Online RC के ऊपर क्लिक करना है।
ration card bihar online apply
  • अब आपको सबसे पहले To Register Click Here के ऊपर क्लिक करके Login ID और Password बना लेना है।
online bihar ration card kaise banaye
  • Applicant Name भरने के बाद Applicant Name Hindi मे भरने के बाद Email ID और Mobile Number और Captcha Code को भरने के बाद Get OTP पर क्लिक करे।
  • अपने मोबाईल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी को भरने के बाद केप्चा कोड को भरे और Validate OTP पर क्लिक करे।
  • अपने Aadhaar Card Number भरने के बाद State और District को सिलेक्ट करे। अपने पिन कोड को भरने के बाद 8 अंकों के Password बनाए Confirm Password मे वापिस Password को भरे और केप्चा कोड को भरने के Register करे।
bihar ration card kaise banaye
  • आपका Registration Success हो जाएगा और आपके सामने Login id आ जाएगी। आपने पहले जो पासवर्ड बनाया है Back To Login कर बटन पर क्लिक करके आपको अब Login कर लेना है।
  • आपके सामने अब Dashboard ओपन हो जाएगा। नए राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज और निर्देश आपके सामने आ जाएंगे।

Bihar Ration Card Online Apply करे [ Step By Step ]

  • लॉगिन करने के बाद आपको Apply के बटन पर क्लिक करने के बाद New Apply पर क्लिक करे। आपके सामने अब दो ऑप्शन Rural और Urban आ जाएंगे। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी है तो Rural को सिलेक्ट करे, शहरी क्षेत्र के निवासी है तो Rural पर क्लिक करके सिलेक्ट करे।
bihar ration card
  • इसके बाद आपके सामने Apply New Ration Card का ऑप्शन आ जाएगा। आपको इस Online Application Form पूछी गई सभी जानकारी जैसे जिला, क्षेत्र, ब्लॉक, पंचायत, ग्राम, राशन कार्ड के आवेदक का विवरण, पूरा आवासीय पता, व्यवसाय/सरकार कर्मचारी, विकलांगता और बैंक का नाम, बैंक IFSC कोड और बैंक खाता संख्या भरने के बाद Submit पर क्लिक करे।
bihar ration card online form kaise bhare
  • सभी जानकारी को भरने के बाद जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आवेदक का नाम, एप्लीकेशन नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि आ जाएगा।
  • अब आपको राशन कार्ड के अन्य सदस्य का विवरण के विवरण मे अपने परिवार के सभी सदस्यों को Add Member के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद भर देना है।
  • सभी Member को Add करने के बाद अब आपको Documents Upload करना है।
  • आपको सबसे पहले Family Photo को अपलोड करना है।
ration card bihar status
  • आपको सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स के आगे Tick करना है और सभी Documents की आपको एक PDF फाइल बना लेनी है Select Documents के नीचे Choose File के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Documents को सिलेक्ट करने के बाद Upload पर क्लिक करके सभी डॉक्युमेंट्स को अपलोड कर देना है। इसके बाद Submission पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने राशन कार्ड के आवेदक का विवरण आ जाएगा। आपको अब अपनी सभी जानकारी को चेक कर लेना है।
  • आपसे अब कुछ जानकारी पूछी जाएगी आपको सभी को पढ़ने के हाँ या नहीं पर टिक लगाना है।
epds bihar ration card
  • सभी जानकारी को पढ़ने के बाद टिक करने के बाद नीचे आपको घोषणा दिखाई देगी। आपको घोषणा को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद टिक करे और Final Submit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Application Final Submission Successfully का मैसेज Show हो जाएगा। आपको OK पर क्लिक करना है।
epds bihar ration card list

अब आपका बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रोसेस पूरी हो जाती है। इस तरह से आप भी घर बैठे ही अपने फोन से बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद बनवा सकते है।

Bihar Ration Card Status Online Check

बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक करने आपको Apply के बटन पर क्लिक करने के बाद Track Application Status पर क्लिक करना है।

bihar ration card status online check

अब आपके सामने बिहार राशन कार्ड स्टेटस आ जाएगा।

bihar ration card status kaise dekhe

यहाँ पर आप ऑनलाइन चेक कर सकते है आपका फॉर्म Pending मे है या फिर Application Accepted by SDO या फिर आपको स्टेटस मे आवेदन का प्रोसेसिंग अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कर लिया गया है, राशन कार्ड प्रिन्ट लिया जा सकता है। स्टेटस मे देखने को मिल जाएगा।

Bihar Ration Card Online Download Kaise Kare

राशन कार्ड बिहार अप्लाई करने के बाद आप ऑनलाइन epds.bihar.gov.in वेबसाईट पर जाने के बाद ऑनलाइन बिहार राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

  • ऑनलाइन बिहार राशन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको सबसे पहले अपने District को सिलेक्ट करने के बाद Show पर क्लिक करना है।
bihar ration card download
  • जैसे ही अपना अपना जिला को सिलेक्ट करने के बाद Show पर क्लिक करेंगे। आपके सामने शहरी व ग्रामीण राशन का ऑप्शन दिखाई देगा। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी है तो Rural को सिलेक्ट करे व शहरी शतेर के निवासी है तो Urban को सिलेक्ट करे।
bihar ration card pdf download
  • अब आपके सामने Block लिस्ट आ जाएगी। यहाँ से आपको अपने ब्लॉक को सिलेक्ट कर लेना है।
bihar ration card phone se kaise banaye
  • अपने ब्लॉक को सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने सभी Panchayat के नाम की लिस्ट आ जाएगी। आपको अपनी पंचायत को सिलेक्ट करना है।
ration card  list bihar
  • अब आपके सामने Village ( गाँव ) की लिस्ट आ जाएगी। आपको अपने गाँव के नाम पर क्लिक करना है।
bihar ration card list me naam kaise dekhe
  • अपने गाँव को सिलेक्ट करने के बाद Ration Card Number और Ration Card Type, Ration Card Holder Name व Father Name के साथ ही Member Of Family Members और FPS का नाम देखने को मिल जाएगी।
bihar ration card online download pdf
  • अपने नाम के आगे राशन कार्ड नंबर के ऊपर जैससे ही आप क्लिक करेंगे। आपके सामने आपका राशन कार्ड आ जाएगा। इस राशन कार्ड मे आप अपने राशन कार्ड नंबर, परिवार का फोटो, उचित मूल्य दुकानदार का नाम, परिवार के सभी सदस्यों का विवरण आदि चेक कर सकते है।
bihar ration card print kaise kare

Bihar Ration Card Online Apply से सम्बन्धित पूछे गए सवाल ( FAQ )

बिहार मे राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

बिहार राशन कार्ड बनवाने के लिए आप खाद्य एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाईट epds.bihar.gov.in पर जाने के बाद Apply For Online RC के ऑप्शन पर क्लिक करके बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

बिहार राशन कार्ड मोबाईल से कैसे बनाए ?

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन फोन से बनाने की पूरी प्रोसेस हमने आपको इस आर्टिकल मे बताई है। आप इस पूरे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन मोबाईल से बना सकते है।

बिहार राशन कार्ड बनाने की ऑफिसियल वेबसाईट कौनसी है ?

बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की ऑफिसियल वेबसाईट epds.bihar.gov.in है।

दोस्तों अगर आपके Bihar Ration Card Online Apply करने को लेकर अभी भी किसी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को नीचे कमेन्ट करके पुछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। बिहार राशन कार्ड कैसे बनाए की जानकारी को आप मित्रों के साथ सोशल-मीडिया ग्रुप मे शेयर करके इस जानकारी को और अधिक लोगों तक पहुँचाने मे आप हमारी मदद कर सकते है।

Share Now

Leave a Comment