बिजली का कनेक्शन कैसे कटवाए ? जाने नियम व शर्ते | Bijli Connection Kaise Katwaye

Bijli Connection Kaise Katwaye – आज के समय मे बिजली सभी की आवश्यकता बन गई है। इस कारण सभी के घरों दुकान व औधोगिक कारखानों सभी जगह पर बिजली का कनेक्शन देखने को मिल जाता है। बिजली का इस्तेमाल करने पर हमारे को बिजली विभाग को बिल का भुगतान करना पड़ता है। लेकिन दोस्तों कही बार हमारे को बिना बिजली का बिना उपयोग किया बिना ही बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता है।

अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो आपके लिए बिजली का कनेक्शन कटवा लेना ही उचित रहेगा। ताकि आपके पैसा की भी बर्बादी न हो और आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। आज के इस लेख मे हम आपको बिजली का कनेक्शन कैसे कटवाए के बारे मे पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है। बिजली कनेक्शन कटवाने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढे।

Bijli Connection Kaise Katwaye

क्या है इस लेख मे :-

बिजली का कनेक्शन कैसे कटवाते हैं ?

बिजली का कनेक्शन कटवाने की प्रक्रिया देश के सभी राज्यों मे लगभग समान ही है। बहुत से राज्यों मे बिजली का कनेक्शन काटने की प्रक्रिया ऑनलाइन है। और कुछ राज्यों मे यह प्रक्रिया ऑफलाइन भी है। जिस तरह से एक बिजली का नया कनेक्शन लेने के लिए हमारे को ऑनलाइन या ऑफलाइन बिजली विभाग के कार्यालय मे जाकर आवेदन करना होता है।

ठीक उसी तरह से आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन तरीके से अपने बिजली विभाग के दफ्तर मे जाकर बिजली विभाग के कर्मचारी को बिजली कनेक्शन कटवाने के लिए आवेदन देकर बिजली कनेक्शन कटवाया जा सकता है। ताकि आपको किसी भी तरह का अनुपयोगी बिजली बिल का भुगतान नहीं करना पड़े।

बिजली कनेक्शन कटवाने की जरूरत क्यों पड़ती है ?

बिजली कनेक्शन कटवाने की जरूरत हमारे को बहुत से कारणों के कारण पड सकती है। जो इस प्रकार है –

  • एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर बस जाने के कारण।
  • औधोगिक कारखाने को बंद कर देने के बाद बिजली का कनेक्शन कटवाना।
  • कही बार हम आवश्यक कारणों के कारण भी अस्थाई बिजली कनेक्शन लेते है। लेकिन कार्य पूरा के होने के बाद अस्थाई बिजली कनेक्शन को कटवाना पड़ता है।
  • आज के समय मे बहुत से लोगों के द्वारा सौर ऊर्जा को उपयोग मे लेने के कारण भी। बिजली कनेक्शन का उपयोग नहीं होने के कारण भी बिजली कनेक्शन कटवाया जाता है।
  • खेत मे ट्यूबवेल या कुआ का पानी खत्म हो जाने पर बिजली का उपयोग नहीं होने के कारण। अनावश्यक आने बिजली के बिल से छुटकारा पाने के लिए बिजली कनेक्शन कटवाना पड़ता है।

बिजली कनेक्शन (PD) ऑनलाइन / ऑफलाइन कैसे कटवाए ?

बिजली कनेक्शन ( Permanent Disconnection ) आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों के द्वारा आवेदन करके कटवा सकते है। नीचे हम आपको बिजली कनेक्शन कटवाने के दोनों तरीकों के बारे मे विस्तार से बताने वाले है। आप किसी भी तरीके के द्वारा अपना बिजली का कनेक्शन आसानी से कटवा सकते है।

बिजली कनेक्शन ऑनलाइन कैसे कटवाए (Permanent Disconnection Of Electricity Connection)

हम आपको उत्तर प्रदेश राज्य का बिजली का कनेक्शन ऑनलाइन कटवाने की प्रोसेस स्टेप by स्टेप बता रहे है। अगर आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी है। और अपना बिजली का कनेक्शन ऑनलाइन कटवाना चाहते है। तो नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे।

स्टेप-1. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाईट को ओपन करे

उत्तर प्रदेश बिजली कनेक्शन ऑनलाइन कटवाने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाईट upenergy.in को ओपन करना होगा।

स्टेप-2. Consumer Corner मे अपनी श्रेणी सिलेक्ट करे

अब आपके सामने Consumer Corner आ जाएगा। आपको Bill Payment ( Urban ) या Bill Payment ( Rural ) दोनों मे से अपनी श्रेणी को सिलेक्ट कर लेना है।

up Permanent Disconnection Of Electricity Connection
स्टेप-3. उपभोक्ता लॉगिन करे

इसके बाद आपको उपभोक्ता लॉगिन के नीचे ही लॉगिन के बटन पर क्लिक करके।

Bijli Connection Online Kaise Katwaye
स्टेप-4. अपना अकाउंट नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे

अपने अकाउंट नंबर, पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है। अगर आप पहली बार लॉगिन कर रहे है तो Register Now पर क्लिक करके अपनी जरूरी जानकारी भरने के बाद रजिस्टर कर लेना है।

बिजली का कनेक्शन कैसे कटवाए
स्टेप-5. अपना बकाया बिजली बिल चेक और जमा करे

जैसे ही आप लॉगिन कर लेंगे आपके सामने आपके अकाउंट नंबर, नाम, सर्विस स्टेटस, बिजली बिल की बकाया कुल राशि देखने को मिल जाएगी। आपको अपने अकाउंट नंबर के ऊपर क्लिक करके सबसे पहले बकाया बिजली बिल को जमा करवा देना है।

स्टेप-6. Service Request के ऊपर क्लिक करे

बिजली का सभी बकाया राशि का भुगतान करने के बाद। आपको Service Request के ऊपर क्लिक करना होगा।

up bijli connection kaise katvaye
स्टेप-7. Request Registration करे

अब आपको Request Type मे Other Customer Service को सिलेक्ट करने के बाद। Request मे Permanent Disconnection को सिलेक्ट करना है। अपना Division और Sub Division, Account Number को सिलेक्ट करने के बाद। Request Details को भर देना है। आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करने के बाद Register पर क्लिक करना है।

स्टेप-8. Service Status को चेक करे

कुछ समय के बाद आपको अपना सर्विस स्टेटस को चेक करना है। अगर दोस्तों आपको बिजली का कनेक्शन कट जाएगा। तो आपको Service Status मे Live की जगह Permanent Disconnected देखने को मिल जाएगा। इस तरह से आप Uttar Pradesh Bijli Connection Online Disconnect करवा सकते है।

बिजली कनेक्शन ऑफलाइन तरीके से कैसे कटवाए ?

कुछ राज्यों मे बिजली कनेक्शन ऑनलाइन तरीके से कटवाने की सुविधा अभी नहीं है। इस कारण आपको बिजली विभाग के कार्यालय मे जाकर ऑफलाइन तरीके से आवेदन करके बिजली कनेक्शन कटवाना पड़ता है। अगर आप भी अपने बिजली विभाग के दफ्तर मे जाकर बिजली का कनेक्शन कटवाना चाहते है। आप नीचे बताई प्रक्रिया अनुसार कटवा सकते है।

  • ऑफलाइन माध्यम से बिजली विभाग के दफ्तर मे जाकर बिजली कनेक्शन कटवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने बिजली विभाग के कार्यालय मे जाकर कर्मचारी से संपर्क करना है।
  • आपको बिजली विभाग के कर्मचारी या अधिकारी को बिजली का कनेक्शन कटवाने का उचित कारण बताए और आवश्यक दस्तावेज के बारे मे जानकारी प्राप्त करे।
  • इसके बाद अगर आपके बिजली के बिल की राशि बकाया है, तो बकाया राशि का भुगतान करे।
  • और बिजली विभाग कार्यालय मे Bijli Connection Katwane Ke Liye Application लिख कर दे। आप आवेदन पत्र नीचे बताए अनुसार लिख सकते है।

बिजली कनेक्शन कटवाने के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

सेवा मे,

श्रीमान मुख्य अभियंता

( अपने बिजली विभाग का नाम लिखे )

( बिजली विभाग कार्यालय का पता लिखे )

विषय – बिजली कनेक्शन कटवाने हेतु आवेदन-पत्र

महोदय जी,

सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम ( आपका बिजली बिल मे नाम है लिखे ) है। मैं (अपना एड्रैस लिखे) का निवासी हूँ। और मेरा बिजली कनेक्शन नंबर ( अपना बिजली कनेक्शन नंबर लिखे ) है। यह बिजली कनेक्शन मैंने जुलाई 2018 मे लिया था। जिसका मैंने आज तक का सभी बिजली बिल का भुगतान कर दिया है। लेकिन में आपको सूचित करना चाहता हूँ की मैंने हाल मे अपना नया मकान ( नया मकान का एड्रैस / शहर का नाम लिखे ) लिया है। इस कारण मे अब वहाँ शिफ्ट होना चाहता हूँ। इस कारण आप मेरा बिजली का कनेक्शन जल्द से जल्द कटवाने की कृपा करे।

अत; आपसे नम्र निवेदन है की आप मेरे इस प्रार्थना पत्र को जल्द ही स्वीकार करे। और मेरा बिजली का कनेक्शन कटवाने की कृपा करे। जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद

अपना नाम लिखे –

मोबाईल नंबर लिखे –

बिजली कनेक्शन नंबर –

हस्ताक्षर करे –

इस तरह से आप एक आवेदन-पत्र लिखकर अपने बिजली विभाग के कार्यालय मे जमा करवाकर अपना बिजली का कनेक्शन कटवा सकते है।

बिजली कनेक्शन कटवाते समय रखी जाने वाली सावधानीयां

बिजली का कनेक्शन कटवाते समय आपको कुछ जरूरी सावधानी जरूर रखनी चाहिए। जिनके बारे मे हम आपको नीचे बता रहे है।

  • जब भी आप बिजली का कनेक्शन कटवा रहे है। उस समय आपके घर, दुकान आदि पर बिजली विभाग के कर्मचारी मीटर उतारने के लिए आता है। उस समय आप बिजली कर्मचारी से बिजली मीटर उतारने की रशीद जरूर प्राप्त कर ले।
  • इसके बाद आपको बिजली कनेक्शन कटवाने के बाद अपने बिजली विभाग से फाइनल बिजली बिल रशीद ( Final Bill Receipt ) जरूर प्राप्त कर ले। और अपने पास सुरक्षित रख ले।
  • कही बार गलती से बिजली कनेक्शन कटने के बाद भी बिजली विभाग के द्वारा उपभोक्ता के घर पर बिजली बिल भेज दिया जाता है। तो ऐसे मामले मे आप यह रशीद दिखाकर बिजली के बिल का बिल भरने से बच सकते है।

Bijli Connection Kaise Katwaye से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

बिजली कनेक्शन कटवाने का कितना शुल्क लगता है ?

बिजली का कनेक्शन करवाने का अलग-अलग राज्यों मे अलग-अलग शुल्क होता है। आप जब भी अपने बिजली विभाग के कार्यालय मे जाकर बिजली कनेक्शन कटवाने के लिए आवेदन करते है। उस समय आप बिजली विभाग कर्मचारी से शुल्क के बारे मे पता कर सकते है।

बिजली कनेक्शन कटने के बाद भी बिजली बिल आ जाने पर क्या करे ?

अगर आपका भी बिजली कनेक्शन कटने के बाद भी बिजली का बिल आ जाए। तो आप बिजली कनेक्शन कटवाने की रशीद आदि बिजली विभाग के कार्यालय मे जाकर दिखाकर। बिजली कनेक्शन कटने के बाद बिजली बिल आने पर समस्या से छुटकारा पा सकते है।

बिजली विभाग से संबंधित शिकायत कहाँ पर करे ?

अपने बिजली विभाग से संबंधित शिकायत आप बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर पर या बिजली विभाग के कार्यालय मे जाकर कर सकते है।

आपको हमारी Bijli Connection Kaise Katwaye की जानकारी अच्छी लगी है। तो आप हमारी इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक सोशल मीडिया के द्वारा पहुँचाने मे हमारी मदद जरूर करे। आपके बिजली कनेक्शन कटवाने को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है। आप हमारी टीम को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवाल का जल्द ही देने का प्रयास करेगी।

Share Now

1 thought on “बिजली का कनेक्शन कैसे कटवाए ? जाने नियम व शर्ते | Bijli Connection Kaise Katwaye”

Leave a Comment