बिजली मीटर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे हिन्दी ब्लॉग किसान जानकारी पर। अगर दोस्तों आपने भी अपने मकान, दुकान या खेत मे बिजली का कनेक्शन ले रखा है। और आप अपने बिजली के मीटर को शॉर्ट सर्किट होने या बिजली का बिल अधिक आने के कारण चेंज करवाना चाहते है। आज के इस लेख मे हम आपको बिजली का खराब मीटर चेंज करवाने के लिए बिजली विभाग Bijli Meter Change Application कैसे लिखे के बारे मे विस्तार से जानकारी देने वाले है। अत: पूरी जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढे।

Bijli Meter Change Application कैसे लिखे ?
सेवा मे,
सहायक अभियंता
अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड ( आप अपने बिजली विभाग का नाम लिखे )
अजमेर – राजस्थान ( अपने शहर, जिला व राज्य का नाम लिखे )
विषय – बिजली मीटर करवाने हेतु।
महोदय,
मैं सुरजकरण व्यास निवासी रामगंज अजमेर, मेरा वार्ड नंबर 10 है। ( आप अपना पता लिखे ) पिछले महीने मेरा बिजली का मीटर शॉर्ट सर्किट होने के कारण खराब हो गया है। मेरा मीटर नंबर 12345678 है। ( आप अपनी समस्या लिखे ) इस कारण बिजली मीटर मे रीडिंग भी सही तरह से दिख नहीं रही है। इस कारण वर्तमान मे मेरा बिजली का बिल बिजली उपभोग के अनुसार नहीं आ रहा है।
अत: श्रीमान से निवेदन है की आप अपने बिजली विभाग के कर्मचारी को भेजकर जल्द से जल्द मेरा बिजली मीटर चेंज करवाने की कृपा करे। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद,
भवदीय
नाम – ( अपना नाम लिखे )
पता – ( अपना एड्रैस लिखे )
बिजली उपभोक्ता नंबर – ( अपना K नंबर लिखे )
मोबाईल नंबर – ( अपना मोबाईल नंबर लिखे )
हस्ताक्षर – ( अपने हस्ताक्षर करे )
दिनांक –

Bijli Meter Change करवाने की आवश्यकता क्यों पड़ती है ?
बिजली विभाग से बिजली मीटर चेंज करवाने के बहुत से कारण हो सकते है। जिनके बारे मे हम आपको नीचे बता रहे है। अगर आपका भी इनमे से कोई एक कारण है तो आप अपने बिजली विभाग को एक आवेदन पत्र लिखकर अपने बिजली के मीटर को चेंज करवा सकते है।
- कही बार हमारे मकान आदि पर लगे मीटर मे शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण हमारे को बिजली का मीटर चेंज करवाना पड़ता है।
- बिजली मीटर की डिस्प्ले ( Display ) खराब होने के कारण। बिजली कर्मचारी बिजली मीटर मे बिजली खपत की रीडिंग नहीं देख पाते है।
- बिजली मीटर अधिक चलने के कारण ( बहुत से मामलों मे बिजली मित्र मे तकनीकी खराबी के कारण हम बिजली उपभोग करते है। उससे ज्यादा चलने लग जाता है ) इस कारण बिजली का बिल अनावश्यक आने लग जाता है। इस कारण हमारे को बिजली का मीटर बदलवाना पड़ता है।
Bijli Meter Change Application से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल ( FAQ )
बिजली का मीटर खराब होने पर आप अपने बिजली विभाग मे एक आवेदन पत्र लिखकर एक नया बिजली का मीटर लगवा सकते है। नया बिजली मित्र के लिए बिजली विभाग को आवेदन पत्र कैसे लिखते है। आप इस हमारे इस आर्टिकल मे देख सकते है।
बिजली मीटर चेंज करवाने का अल -अलग बिजली विभाग का अलग-अलग चार्ज होता है। आपका जिसद भी बिजली विभाग का बिजली कनेक्शन है। उस बिजली विभाग के लाइनमैन या कार्यालय मे जाकर पता कर सकते है।
खराब बिजली मित्र को बिजली विभाग मे आवेदन पत्र लिखकर देने के तुरंत बाद या कुछ दिनों के अंदर ही चेंज कर दिया जाता है।
अगर आपके मन मे अभी भी खराब बिजली मीटर बदलवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे को लेकर कोई सवाल है। आप हमारी टीम को नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे। हमारी जानकारी अगर आपको पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा जरूर शेयर करे।
Mitar kharab hone ke kardha mitar chenaj karne complaint
आशीष सिंह जी आप खराब बिजली मीटर चेंज करवाने के लिए इस आवेदन पत्र को देखकर आवेदन पत्र लिख सकते है।