किस्तों पर बाइक कैसे ले | Bike Loan Interest Rate 2024

Bike Loan – त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है, और आप भी एक नई बाइक लेने की सोच रहे है। लेकिन पैसों की समस्या है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज के इस लेख मे हम आपको किस्तों पर बाइक कैसे ले, की पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है। हम आपको सभी फाइनेंस करने वाले बैंक की ब्याज दर भी बताने वाले है। ताकि आप जब भी आप बाइक फाइनेंस करवाने जाए तो आपको Bike Loan Interest Rate 2024 बता रहे। और आप सबसे कम ब्याज दर वाली कंपनी से अपनी बाइक का फाइनेंस करवा सके। बाइक लोन कैसे ले, बाइक लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, आदि की पूरी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे।

Bike Loan Interest Rate

Kisto (EMI) Per Bike Kaise Le 2024

जैसे ही त्योहारों का सीजन शुरू होता है। टू-व्हीलर पर लोन देने वाली कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए Bike Loan करवाने पर आकर्षक छूट प्रदान करती है। बहुत सारी बाइक लोन करने वाली कंपनिया 0% प्रोसेसिंग फीस पर आपको बाइक किस्तों मे प्रदान कर देती है। इसके साथ ही कुछ फाइनेंस कंपनी आपको कम से कम डाउन पेमेंट जमा करवाने पर नई बाइक लोन करके दे देती है।

लेकिन आज के समय मे बाइक किस्तों (EMI) पर लेना कोई बड़ी बात नहीं है। आप बाइक की कीमत का 15% डाउन पेमेंट जमा करवाकर। मात्र 1 दिन मे नई बाइक निकलवा सकते है। लेकिन बाइक किस्तों पर लेते समय आपको कुछ सावधानियाँ जरूर रखनी चाहिए। ताकि बाइक का फाइनेंस करने वाली कंपनी आपसे ब्याजदर, बाइक फाइनेंस प्रोसेसिंग फीस ज्यादा न ले सके।

किस्तों पर बाइक लेते समय यह सावधानीयां जरूर रखे ?

आज के समय मे मार्केट मे बहुत सारी फाइनेंस कंपनी है। जो आपके टू-व्हीलर का कम से डॉक्युमेंट्स के साथ ही बहुत कम इंटरेस्ट रेट मे आपकी बाइक फाइनेंस का ऑफर करती है। लेकिन आपको ऑफर पर ध्यान न देते हुए। टू-व्हीलर लोन लेते समय निम्न बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।

अपना बजट निश्चित करे – जब भी आप टू-व्हीलर लोन के लिए जाए, तो सबसे पहले आप जिस भी टू-व्हीलर वाहन पर लोन करवा रहे है। उसकी प्राइस और EMI आदि के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करे। ताकि आप अपने बजट के हिसाब से टू-व्हीलर लोन की EMI भुगतान की सही योजना बना सके।

फाइनेंस करने वाली कंपनी की शर्ते पता करे – आप जिस भी फाइनेंस कंपनी से अपने Two Wheeler का Loan करवा रहे है। उस फाइनेंस कंपनी की सभी शर्ते जैसे लोन की अवधि, इंटरेस्ट रेट, भुगतान की शर्ते आदि की जानकारी जरूर प्राप्त कर ले।

Payment Bounce Charge पता करे – कही बार हम टू-व्हीलर लोन की ईएमआई समय पर जमा नहीं करवाने के कारण हमारे से फाइनेंस कंपनी Payment Bounce Charge भी लेती है। जो अलग-अलग फाइनेंस कंपनी का अलग-अलग होता है। इसके बारे मे भी हमारे को जानकारी जरूर प्राप्त करनी चाहिए। क्योंकि कही बार किसी कारणवश समय पर ईएमआई जमा नहीं होने पर हमारे से फाइनेंस कंपनी ज्यादा चार्ज न वसूल सके।

यह भी जरूर पढे :-

बाइक लोन लेने के लिए आवश्यक पात्रता ?

बाइक (टू-व्हीलर) लोन देने के लिए अलग-अलग कंपनी अपनी अलग-अलग पात्रता व शर्ते रखती है। टू-व्हीलर लोन के लिए पात्रता व मापदंड इस प्रकार है।

  • टू-व्हीलर लोन के लिए आवेदक वेतनिक या स्वरोजगार करने वाला हो।
  • अगर आवेदक वेतनभोगी है तो – आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • स्वरोजगार करने वाले आवेदक की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • अगर आवेदक मुंबई, दिल्ली, चेन्नई,बैंगलोर, कोलकाता, पुणे मे रहता है। तो आवेदक की न्यूनतम सकल आय 54,000/- प्रतिवर्ष होना जरूरी है।
  • इसके अलावा आवेदक व्यक्ति किसी अन्य शहर का निवासी है, तो न्यूनतम आय 42,000 रुपये प्रति वर्ष होना जरूरी है।
  • आवेदक द्वारा बताए गए एड्रैस पर कम से कम 1 साल से निवास करना जरूरी है।
  • कोई एक फोन नंबर आपके पास होना चाहिए।

टू-व्हीलर लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज – Two Wheeler Loan Documents

टू-व्हीलर लोन ( किस्तों ) के द्वारा लेने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज का होना जरूरी है।

  • पहचान प्रमाण – टू-व्हीलर लोन लेने के लिए आप Identity Proof के लिए पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पैन कार्ड आदि का इस्तेमाल कर सकते है।
  • एड्रैस प्रूफ ( Address Proof ) – पते के प्रमाण के लिए आप पासपोर्ट, टेलीफन बिल, बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, गैस कनेक्शन बिल, वोटर कार्ड आदि काम मे ले सकते है।
  • आय प्रमाण ( Income Proof )- सरकारी कर्मचारी अपनी वेतन की नवीनतम पर्ची दे सकते है। वेतन पर्ची उपलब्ध नहीं होने पर कटौतियों के साथ केवल वेतन प्रमाण पत्र भी दे सकते है। अपना स्वरोजगार करने वाले नवीनतम आई.टी.रिटर्न. की प्रति दे सकते है।

टू-व्हीलर बाइक लोन कितनी राशि तक मिल जाता है ?

टू-व्हीलर वाहन पर आपको 85% तक राशि का लोन मिल जाता है। यानि बाइक की कीमत की कुल 15% राशि ही आपको नई बाइक खरीदते समय जमा करवानी होगी। शेष 85% राशि का फाइनेंस कंपनी के द्वारा लोन राशि मिल जाती है। मार्केट मे कुछ ऐसी भी फाइनेंस कंपनीयां है जो आपको टू-व्हीलर की कीमत का 100% राशि का भी लोन प्रदान करती है।

Bike Loan पर Interest rate कितनी लगती है ?

बाइक लोन इंटरेस्ट रेट अलग-अलग बैंक और फाइनेंस कंपनी की अलग-अलग होती है। Bike Loan Interest Rate बैंक और फाइनेंस कंपनी के द्वारा समय-समय पर बदली भी जाती है।

अगर आप bike loan from sbi ( एसबीआई बैंक बाइक लोन ) करवाते है। तो आप इस लिंक पर क्लिक करके। एसबीआई बैंक की टू-व्हीलर इंटरेस्ट रेट चेक कर सकते है।

इसके साथ ही अगर आप अपनी नई टू-व्हीलर बाइक का bike loan hdfc बैंक के द्वारा करवाते है। तो एचडीएफसी बैंक की टू-व्हीलर लोन इंटरेस्ट रेट इस लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते है।

Bike Loan EMI Calculator का इस्तेमाल कैसे करे ?

अपनी बाइक लोन की ईएमआई चेक करने के बहुत सारे ऑनलाइन bike loan calculator EMI देखने कॉ मिल जाएंगे। आप अपने टू-व्हीलर Loan Amount, Interest Rate, Loan Tenure कॉ भरने के बाद आसानी से ऑनलाइन EMI Calculate कर सकते है। की आपकी ईएमआई कितनी राशि की आएगी, कुल इंटरेस्ट की राशि, कुल कितनी लोन राशि का आपको भुगतान करना पड़ेगा। आदि की जानकारी आप ऑनलाइन अपने मोबाईल फोन से Loan EMI Calculator के द्वारा चेक कर सकते है।

Kisto Mein Bike Kaise le से संबंधित प्रश्न-उत्तर (FAQ)

बाइक फाइनेंस कैसे होती है ?

नई टू-व्हीलर बाइक को फाइनेंस कराने की पूरी प्रोसेस हमने आपको इस लेख मे विस्तार से बता दी है। आप इस लेख को पढ़कर आसानी से नई बैके फाइनेंस के द्वारा ले सकते है।

बाइक फाइनेंस करने के लिए कौन-कौनसे डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है ?

बाइक फाइनेंस करवाने के लिए आपको पहचान प्रूफ के डॉक्युमेंट्स, एड्रैस प्रूफ डॉक्युमेंट्स और इनकम प्रूफ के डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है।

बाइक लोन का भुगतान कितने महीनों मे करना पड़ता है ?

बाइक लोन ( bike loan ) का भुगतान आप 12 महीने 18 महीने 24 महीने से लेकर 48 महीने तक के समय तक आप आपनी जरूरत के अनुसार कर सकते है।

अगर आपको Bike Loan Interest Rate 2024 की जानकारी पसंद आई हो, तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करने मे आप हमारी मदद जरूर करे। किस्तों मे बाइक कैसे ले, के बारे मे अगर आपके कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सवाल का जल्द ही जवाब देंगे।

Share Now

Leave a Comment