ऑनलाइन बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे निकाले | CA Number In Electricity Bill

अगर आप भी ऑनलाइन बिजली बिल का पेमेंट करने के लिए या अन्य कार्यों के लिए बिजली बिल अकाउंट नंबर की जरूरत है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बिजली बिल अकाउंट नंबर या CA Number In Electricity Bill कैसे पता करे के बारे मे जानकारी प्रदान करने वाले है। आप भी अपना बिजली बिल कंज्यूमर नंबर पता करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर करे।

bijli bill ca number kaise pata kare

What Is Bijli Bill Account Number

बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने के लिए हमारे को CA Number या Account Number डालना होता है। इनको अलग-अलग राज्यों मे अलग-अलग नामों से जाना जाता है। जैसे Consumer Number, K Number व Account Number आदि से। इनका उपयोग बिजली बिल चेक करने के साथ ही ऑनलाइन बिजली बिल जमा आदि कामों को पूरा करने के लिए होता है। आगे हम आपको Consumer Number In Electricity Bill पर कैसे चेक पता के बारे मे बात करेंगे।

Bijli Bill CA Number Kaise Pata Kare

आपके घर पर भी बिजली का कनेक्शन है तो हर महीने आपके घर पर बिजली का बिल जरूर आता होगा। इस बिजली बिल मे आपको Pole Number, मीटर रीडिंग, मीटर रीडिंग की तिथि, दिन, यूनिट की जानकारी के साथ ही आपको CA No. व Supply Type और Bill No. आदि की जानकारी देखने को मिल जाएगी। नीचे स्क्रीनशॉट देखे –

Bijli Bill ka CA Number Kaise Pata Kare

इस तरह से आप अपने BSES Yamuna Power Limited के बिजली बिल से अपने CA No. पता कर सकते है।

How To Find Bijli Bill CA Number Through Customer Care Number

ऊपर बताए तरीके के अलावा आप कस्टमर केयर सेंटर नंबर पर कॉल करके भी सीए नंबर मालूम कर सकते है।

अगर आप BSES Yamuna Power Limited के उपभोक्ता है तो आप 011-39999808 या 19122 कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने CA Number को पता कर सकते है।

Bijli Bill Account Number Kaise Pata Kare

बिजली बिल के अकाउंट नंबर आप दो तरीकों से पता कर सकते है। पहला तरीका है अपने बिजली बिल से और दूसरा तरीका कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने के बाद। चलिए हम दोनों तरीकों के बारे मे विस्तार से बात कर लेते है।

  • बिजली बिल से अपने बिजली कनेक्शन अकाउंट नंबर / खाता संख्या पता करने के लिए आपके घर पर जो बिजली का बिल आता है। उस पर आपको खाता संख्या (Account Number) की जानकारी देखने को मिल जाएगी।
  • वही अगर आपके पास बिजली का बिल नहीं है तो आप अपने सम्बन्धित बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट या ऑफिसियल ऐप्प की मदद से बिजली बिल को डाउनलोड कर सकते है।
Bijli Bill Account Number Kaise Pata Kare

आप इस तरह से अपने बिजली बिल से अपने अकाउंट नंबर या बिल नंबर आसानी से पता कर पाएंगे।

दूसरा तरीका है अपने सम्बन्धित बिजली विभाग के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके बिजली कनेक्शन से सम्बन्धित जानकारी बताने के बाद अकाउंट नंबर पता करना। नीचे हम आपको Uttar Pradesh Power Corporation LTD के कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर बता रहे है।

  • Madhyanchal Vidhut Vitran Nigam Limited – 1800-180-0440
  • Pashchimanchal Vidhut Vitran Nigam Limited – 1800-180-3002
  • Dakshinanchal Vidhut Vitran Nigam Limited – 1800-180-3023
  • Purvanchal Vidhut Vitran Nigam Limited – 1800-180-5025

आप इस कस्टमर केयर नंबर मे अपने विधुत वितरण निगम लिमिटेड के कस्टमर केयर नंबर से अपने अकाउंट नंबर जान सकते है।

Rajasthan Bijli Bill K Number Kaise Nikale

अगर आप राजस्थान के निवासी है और आप अपने बिजली बिल के K Number (कंजूमर नंबर) पता करना चाहते है तो आप अपने बिजली के बिल से या राजस्थान ऑनलाइन बिजली बिल डाउनलोड करने के बाद आसानी से अपने K Number मालूम कर सकते है। आगे हम आपको राजस्थान बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे।

  • अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL)
  • जयपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL)
  • जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL)

इस तरह से दोस्तों आप अपने बिजली कनेक्शन / बिजली बिल के CA Number, K Number, Account Number आदि आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन पता कर सकते है।

CA Number In Electricity Bill से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

यूपी बिजली बिल खाता नंबर कैसे मालूम करे ?

यूपी बिजली बिल खाता नंबर (Account Number) ऑनलाइन या कस्टमर केयर नंबर से पता करके पता कर सकते है।

बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे पता करे ?

आप अपने बिजली बिल के अकाउंट नंबर अपने बिजली बिल पर देख सकते है। इसके अलावा आपके पास बिजली बिल नहीं है तो आप अपने सम्बन्धित बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट से अपना बिजली का बिल डाउनलोड करके भी अपना अकाउंट नंबर जान सकते है।

मीटर नंबर से अकाउंट नंबर कैसे पता करे ?

अगर आप अपने मीटर नंबर से अपने अकाउंट नंबर पता करना चाहते है तो आप अपने बिजली विभाग के कस्टमर केयर सहायता नंबर पर कॉल करके अपने मीटर नंबर व बिल नंबर आदि की जानकारी प्रदान करने के बाद अपने अकाउंट नंबर पता कर सकते है।

अगर दोस्तों आपके अभी भी CA Number In Electricity Bill कैसे पता करे के बारे मे किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम से कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम बिजली बिल अकाउंट नंबर ऑनलाइन कैसे पता करे के बारे मे पूछे गए सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी।

Share Now

Leave a Comment