केनरा बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करे | Canara Bank Customer ID

अगर आपका भी बैंक अकाउंट केनरा बैंक मे है और मोबाईल बैंकिंग मे लॉगिन करने के लिए आप अपनी कस्टमर आईडी पता करना चाहते है तो आपके लिए यह आर्टिकल महत्वपूर्ण रहने वाला है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको ऑनलाइन अपने फोन से Canara Bank Customer id पता करना बताने वाले है। केनरा बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करे की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढे।

Canara Bank Customer id

केनरा बैंक कस्टमर आईडी मालूम करने के 3 आसान तरीके बताने वाले है। आप बताए गए किसी भी एक तरीके के द्वारा अपनी केनरा बैंक अकाउंट कस्टमर पता कर पाएंगे।

Customer id In Canara Bank Online Check

ऑनलाइन फोन से केनरा बैंक कस्टमर आईडी पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे केनरा बैंक की ऑफिसियल साइट www.canarabank.com को ओपन करने के बाद नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करे।

  • ऑफिसियल साइट के ओपन होने के बाद आपको Net Banking– Login (Retail & Corporate) के ऑप्शन पर क्लिक करके सिलेक्ट कर लेना है।
canara bank customer id online check
  • अब आपके सामने Net Banking मे लॉगिन करने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको अपनी User ID और Password और Image Captcha को टाइप करने के बाद Login के बटन पर क्लिक करके नेटबैंकिंग मे लॉगिन कर लेना है।
how to check canara bank customer id
  • जैसे ही आप नेट बैंकिंग मे लॉगिन हो जाएंगे। अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट टाइप, अकाउंट नंबर आदि की जानकारी आ जाएगी।
  • आपको यहाँ पर अपनी कस्टमर आईडी पता करने के लिए Transaction History के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
net banking se canara bank customer id kaise pata kare
  • ट्रांजेक्शन हिस्ट्री पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे। आपके सामने अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा।
  • आपको यहाँ पर Detailed Statement के ऑप्शन मे Months को सिलेक्ट करने के बाद PDF को सिलेक्ट करे और View Statement पर क्लिक करे।
phone se canara bank customer id kaise pata kare
  • अब आपके फोन मे पीडीएफ़ फाइल मे अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा।
  • जैसे ही आप अकाउंट स्टेटमेंट को ओपन करेंगे। आपके सामने Account Holder Name, Branch Name और Account, Customer ID आदि की जानकारी आ जाएगी।
canara bank customer id user id kaise pata kare

आप इस तरह से ऑनलाइन फोन से केनरा बैंक अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने के बाद अपनी कस्टमर आईडी चेक कर सकते है।

How To Find Customer ID In Canara Bank

अगर आप ऑनलाइन अपनी कस्टमर आईडी पता नहीं करना चाहते है तो आप अपनी बैंक अकाउंट की पासबुक से भी अपनी कस्टमर आईडी पता कर सकते है। नीचे स्क्रीनशॉट मे दिखाए अनुसार आपको अपनी पासबुक मे अकाउंट होल्डर का नाम, बैंक ब्रांच का नाम, एड्रैस के नीचे ही कस्टमर आईडी मिल जाएगी।

passbook se canara bank customer id kaise dekhe

कस्टमर केयर नंबर से केनरा बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करे ?

कस्टमर केयर नंबर से केनरा बैंक कस्टमर आईडी पता करने के लिए आपको अपने फोन से केनरा बैंक कस्टमर केयर नंबर 1800 425 0018 पर कॉल करके अपनी कस्टमर आईडी आसानी से पता कर सकते है।

इस तरह से आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आसानी से खुद से केनरा बैंक कस्टमर आईडी पता कर सकते है।

Canara Bank Customer id से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल ( FAQ )

मैं अपनी केनरा बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता कर सकता हूँ ?

आप अपनी केनरा बैंक कस्टमर आईडी नेट बैंकिंग की मदद से अकाउंट स्टेटमेंट से चेक करने के साथ ही अकाउंट पासबुक से और कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके केनरा बैंक कस्टमर आईडी पता कर सकते है।

Canara Bank Customer Care Number क्या है ?

केनरा बैंक कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर 1800 425 0018 या 1800 103 0018 है।

ईमेल से केनरा बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करे ?

केनरा बैंक ई-मेल से कस्टमर आईडी पता करने के लिए आप केनरा बैंक की ऑफिसियल ईमेल आईडी पर मेल करके केनरा बैंक कस्टमर आईडी जान सकते है।

अगर दोस्तों आपके अभी भी Canara Bank Customer ID Kaise Pata Kare को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल-मीडिया पर जरूर शेयर करे।

Share Now

Leave a Comment