How To Track Debit Card Status – आप भी केनरा बैंक के खाताधारक है और आपने हाल ही मे एक नए डेबिट कार्ड ऑनलाइन / ऑफलाइन अप्लाई किया है और आप घर बैठे अपने फोन से ऑनलाइन Canara Bank Debit Card Tracking स्टेटस चेक करना चाहते है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको केनरा बैंक एटीएम / डेबिट कार्ड ट्रैकिंग ऑनलाइन करना सिखाने वाले है आप पूरी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढे।
क्या है इस लेख मे :-
केनरा बैंक डेबिट कार्ड ट्रैकिंग करने के 2 आसान तरीके
केनरा बैंक डेबिट कार्ड अप्लाई करने के बाद आप 2 तरीकों के द्वारा डेबिट कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस चेक कर सकते है। पहला तरीके से आप केनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट के द्वारा केनरा बैंक डेबिट कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है। दूसरा तरीका का Speed Post Dispatched Number के द्वारा Debit Card Tracking स्टेटस चेक कर सकते है। ऑनलाइन फोन से पता कर सकते है अभी आपका एटीएम कार्ड कहाँ पर पहुचा है। आगे हम आपको इस दोनों तरीकों को स्क्रीनशॉट के द्वारा स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे है।
Canara Bank Debit Card Tracking By Account Number
ऑनलाइन या बैंक ब्रांच मे जाकर ऑफलाइन माध्यम से केनरा बैंक डेबिट कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद डेबिट कार्ड ट्रैकिंग करने के लिए आपको अपने फोन मे केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाईट www.canarabank.com को ओपन कर लेना है।
- केनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट के ओपन होने के बाद डेबिट कार्ड ट्रैकिंग करने के लिए आपको Apply Debit Card के ऑप्शन पर क्लिक करके Apply For New Debit Card के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।
- अब आपको Track Status के ऊपर क्लिक करके सिलेक्ट कर लेना है।
- इसके बाद आपको Select Account No. Or Inward No. मे से Account Number या Inward No. मे से अकाउंट नंबर को सिलेक्ट कर लेना है।
- Enter Account Number मे अपने Canara Bank Account Number को भरे और Captcha Code को भरने के बाद Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
- आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। आपको प्राप्त ओटीपी को भरने के बाद Validate OTP के ऊपर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप Validate OTP के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने डेबिट कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस आ जाएगा।
- Customer Name, Name EMBOSSED, Account Number, INWARD No. और Customer ID, Application Date, Card Type, Consignment Agency, Card Status आ जाएगा।
इस तरह से आप केनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट के द्वारा अपने अकाउंट नंबर के द्वारा केनरा बैंक डेबिट कार्ड ट्रैकिंग कर सकते है।
Track Canara Bank Debit Card Dispatch Details
इंडिया पोस्ट की ऑफिसियल वेबसाईट से Tracking ID से डेबिट कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस चेक करने के लिए आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक Debit Card Dispatched होने के बाद एक ट्रैकिंग आईडी Message के द्वारा सेंड कर दी जाएगी। नीचे स्क्रीनशॉट मे देखे –
ट्रैकिंग आईडी प्राप्त होने के बाद आपको इंडिया पोस्ट की ऑफिसियल साइट www.indiapost.gov.in को ओपन कर लेना है।
इसके बाद Track N Trace के ऑप्शन मे Consignment के ऑप्शन को सिलेक्ट करे और Dispatched Number को भरने के बाद Enter The Fifth Number को भरे और Track Now के बटन पर क्लिक करे।
अब आपके सामने केनरा बैंक डेबिट कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस आ जाएगा। इसमे आप चेक कर सकते है आपका डेबिट कार्ड किस दिनाँक को Booked हुआ है और कब तक Delivered हो जाएगा।
इन दो तरीकों के द्वारा आप आसानी से घर बैठे ही ऑनलाइन अपने मोबाईल फोन से केनरा बैंक डेबिट कार्ड को ट्रैक कर सकते है।
Canara Bank Debit Card Tracking से सम्बन्धित पूछे गए सवाल (FAQ)
केनरा बैंक एटीएम कार्ड कहाँ पहुचा कैसे पता करे ?
केनरा बैंक एटीएम कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस आप प्राप्त Dispatched Number की मदद से इंडिया पोस्ट की ऑफिसियल वेबसाईट से ट्रैक करके पता कर सकते है।
केनरा बैंक एटीएम कार्ड कितने दिन मे बन जाता है ?
केनरा बैंक एटीएम कार्ड लगभग 10 से 15 दिन मे बनकर आ जाता है।
अगर दोस्तों आपके दिमाग मे अभी भी Canara Bank Debit Card Tracking को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को बेझिझक कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके द्वारा पूछे जाने वाल सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी।