केनरा बैंक मे मोबाईल नंबर कैसे बदले | Canara Bank Mobile Number Change

केनरा बैंक मे मोबाईल बैंकिंग व इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके केनरा बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर होना चाहिए। लेकिन कही बार हमारे बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर के बंद हो जाने के कारण बैंक के द्वारा भेजे जाने वाले एसएमएस और ओटीपी आदि हमारे को प्राप्त नहीं हो पाते है। अगर आपके भी केनरा बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर किसी वजह से बंद हो गया है और आप अपने नए मोबाईल नंबर को बैंक अकाउंट मे रजिस्टर कराना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Canara Bank Mobile Number Change कराने की प्रोसेस बताने जा रहे है।

Canara Bank Account Online Phone Number Change Kaise Kare

दोस्तों इस आर्टिकल के लिखे जाने तक हमारे को केनरा बैंक मे ऑनलाइन मोबाईल नंबर चेंज करने का कोई तरीका नहीं मिला। इसलिए आपको केनरा बैंक मे मोबाईल नंबर चेंज कराने के लिए अपनी केनरा बैंक की ब्रांच मे ही जाना होगा। बैंक ब्रांच मे जाने के बाद आपको बैंक खाता मे मोबाईल नंबर चेंज कराने का फॉर्म भरकर अपनी बैंक ब्रांच मे जमा करवाना होगा।

आगे हम आपको केनरा बैंक मे रजिस्टर मोबाईल नंबर बदलने की प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप विस्तार से बता रहे है।

  • केनरा बैंक अकाउंट मे लिंक मोबाईल नंबर चेंज कराने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट की पासबुक और आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर अपनी केनरा बैंक ब्रांच मे जाना है।
  • इसके बाद आपको बैंक ब्रांच से Canara Bank Customer Request Letter Form प्राप्त कर लेना है।
canara bank customer request letter form
  • इस फॉर्म मे सबसे पहले आपको अपनी बैंक ब्रांच का नाम लिखना है।
  • अपना Account Number और Customer id को लिख देना है।
  • नीचे आपको Mobile Number Change का ऑप्शन मिल जाएगा। आपको इस ऑप्शन पर टिक करने के बाद आप जो नया मोबाईल नंबर अपने बैंक अकाउंट नंबर मे लिंक कराना चाहते है। उस मोबाईल नंबर को लिखें।
  • अंत मे आपको फॉर्म को भरने की दिनाँक और अपने हस्ताक्षर करने के बाद इस फॉर्म को अपने आधार कार्ड की फोटो-कॉपी के साथ अपनी बैंक ब्रांच मे जमा करवा दे।

इसके बाद बैंक के द्वारा आपके केनरा बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर को चेंज कर दिया जाएगा।

आप केनरा बैंक मे मोबाईल नंबर चेंज कराने के लिए अपनी बैंक ब्रांच मे इस तरह से एक एप्लीकेशन लिखकर भी दे सकते है।

Canara Bank Me Mobile Number Change Krane Ke Liye Application Kaise Likhe

सेवा में,

   श्रीमान शाखा प्रबंधक

    केनरा बैंक

(अपनी बैंक ब्रांच का नाम लिखे)

विषय – बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर चेंज कराने हेतु

महोदय,

   सविनय निवेदन इस प्रकार है की मेरा नाम_____(अपना नाम लिखे) मैं आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। मेरा बैंक अकाउंट नंबर_____(अपना अकाउंट नंबर लिखे) है। मेरे बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर___ ( पुराना मोबाईल नंबर लिखे) बंद हो गया है। इस कारण आप मेरे अकाउंट मे मेरा नया मोबाईल नंबर___ (नया मोबाईल नंबर लिखे) रजिस्टर करने की कृपा करें। जिसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद !

आपका विश्वासी

नाम –

अकाउंट नंबर –

हस्ताक्षर –

इस तरह से आप केनरा बैंक अकाउंट मे रजिस्टर फोन नंबर के बंद हो जाने पर नया मोबाईल नंबर आसानी से रजिस्टर/लिंक करा सकते है।

Canara Bank Mobile Number Change से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

क्या मैं केनरा बैंक मे ऑनलाइन मोबाईल नंबर बदल सकता हूँ ?

आप ऑनलाइन केनरा बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर चेंज नहीं कर सकते है। आपको अपने केनरा बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर चेंज कराने के लिए अपनी केनरा बैंक की ब्रांच मे जाना होगा।

एटीएम से केनरा बैंक मे मोबाईल नंबर कैसे चेंज करें ?

एटीएम मशीन से केनरा बैंक खाता मे मोबाईल नंबर चेंज करने का ऑप्शन आपको देखने को नहीं मिलता है। आपको ऑफलाइन बैंक ब्रांच मे विजिट करके ही अपने बैंक खाता मे फोन नंबर चेंज कराना होगा।

घर बैठे फोन से केनरा बैंक मे मोबाईल नंबर कैसे बदले ?

घर बैठे मोबाईल से केनरा बैंक मे फोन नंबर आप बदल नहीं सकते है। आप ऑफलाइन बैंक ब्रांच मे जाने के बाद फोन नंबर चेंज करा पाएंगे।

केनरा बैंक मे लिंक मोबाईल नंबर कैसे बदले को लेकर आपके किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पुछ सकते है। हम आपके द्वारा Canara Bank Mobile Number Change करने को लेकर पूछे गए सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।  

Share Now

Leave a Comment