छत्तीसगढ़ रोजगार कार्यालय मे ऑनलाइन पंजीयन 2024 कैसे करे | CG Rojgar Panjiyan Online Kaise Kare

CG Rojgar Panjiyan Online – अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी है और आप बेरोजगार है तो आज के इस लेख मे हम आपको छत्तीसगढ़ रोजगार कार्यालय मे ऑनलाइन पंजीयन करने के बारे मे विस्तार से जानकारी देने वाले है। CG Rojgar Panjiyan के द्वारा राज्य के बेरोजगार युवा रोजगार मेला मे आवेदन करने के साथ रोजगार कार्यालय के अंतगर्त निकलने वाली भर्तियों मे आवेदन करके जॉब पा सकते है। आप भी CG Rojgar Panjiyan Online Kaise Kare की पूरी जानकारी जैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवश्यक दस्तावेज की पूरी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे।

CG Rojgar Panjiyan Online Kaise Kare

Rojgar Panjiyan CG Online Kaise Kare

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा भी अन्य राज्यों की तरह ही बेरोजगार नागरिकों के पंजीयन के लिए रोजगार कार्यालय स्थापित किया है। ताकि बेरोजगार नागरिक रोजगार कार्यालय मे अपना पंजीयन कर सके। आप घर बैठे ही अपने मोबाईल फोन या लैपटॉप कंप्युटर की मदद से ऑनलाइन CG Rojgar Panjiyan कर सकते है। आगे आपको छतीसगढ़ रोजगार कार्यालय मे ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया स्टेप by स्टेप बताने जा रहे है। आप भी अपना इस तरह से छत्तीसगढ़ रोजगार कार्यालय मे ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है।

आर्टिकल Chhattisgarh Rojgar Panjiyan Online Kaise Kare 2024
भाषा हिन्दी
लाभार्थी छत्तीसगढ़ राज्य के बेरोजगार नागरिक
छत्तीसगढ़ रोजगार कार्यालय पंजीयन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाईट Click Here

CG Rojgar Panjiyan Online Required Documents

छत्तीसगढ़ रोजगार कार्यालय मे ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया से पहले हम आवश्यक डॉक्युमेंट्स के बारे मे बात कर लेते है। आपके पास CG Rojgar Panjiyan Online Registration करने के लिए कौन – कौनसे दस्तावेज का होना जरूरी है।

  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज जैसे – मार्कशीट, प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट फोटो
  • एड्रैस प्रूफ
  • ईमेल आईडी
  • मोबाईल नंबर आदि।

छत्तीसगढ़ रोजगार कार्यालय पंजीयन के लिए पात्रता

  • CG Rojgar Panjiyan के लिए आवेदक का छत्तीसगढ़ राज्य का स्थाई निवासी होना जरूरी है।
  • अगर आवेदक के पास पहले से कोई रोजगार है तो वे आवेदन नहीं कर सकते है।
  • आवेदक के पास किसी भी तरह का कोई ये का स्त्रोत नहीं होना चाहिए।

CG Rojgar Panjiyan Online Registration 2024

अपने मोबाईल या कंप्युटर से घर बैठे छत्तीसगढ़ रोजगार कार्यालय पंजीयन ऑनलाइन करने के लिए आप नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे।

स्टेप-1. Chhattisgarh Employment Service की ऑफिसियल वेबसाईट ओपन करे

सबसे पहले आपको गूगल ब्राउजर मे विभाग की आधिकारिक वेबसाईट exchange.cg.nic.in को ओपन करना है। आप इस लिंक पर क्लिक करके भी सीधे विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जा सकते है।

स्टेप-2. Candidate Registration पर क्लिक करे

आधिकारिक वेबसाईट को ओपन करने के बाद आपको छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन ऑनलाइन करने के लिए Candidate Registration पर क्लिक करना है।

CG Rojgar Panjiyan Online
स्टेप-3. Select Exchange मे सभी जानकारी भरे

आपको अब स्टेट मे छत्तीसगढ़ सिलेक्ट करने के बाद अपना District और Exchange को सिलेक्ट करने के बाद केप्चा कोड को भरने के बाद Submit पर क्लिक करे।

CG Rojgar Panjiyan Online Process 2022
स्टेप-4. Job Seeker Registration Form भरे

जैसे ही दोस्तों आप Submit के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने JobSeeker Registration एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा। इसमे आपको अपनी Personal Information जैसे अपना नाम, पिता का नाम, ईमेल आईडी, जन्म दिनाँक, एड्रैस और फोटो अपलोड करने के बाद Next पर क्लिक करे।

 Chhattisgarh Rojgar Panjiyan Online Kaise Kare
स्टेप-5. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करे

सभी जानकारी को भरने के बाद आप जैसे ही Next के बटन पर क्लिक करेंगे। आपका रजिस्ट्रेशन Successful हो जाएगा। और आपको लॉगिन करने के लिए एक User Login और Password मिल जाएगा। जिसकी मदद से आप अपने अकाउंट मे लॉगिन कर सकेंगे।

CG Job Seeker Online Registration
स्टेप-6. Click Here To Further के ऑप्शन पर क्लिक करे

अब आपको Print This Page के पास मे Click Here To Further के ऊपर क्लिक करना है। अपनी शैक्षणिक योग्यता यानि Educational Qualification, Skill Details और Language Details को भरने के बाद आपको Next के बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप Next के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Acknowledgement Slip या जाएगी। आपको इसका प्रिन्ट आउट निकाल लेना है।

Chhattisgarh Rojgar Panjiyan Online Kaise Kare

अब आपको अपने जिले के रोजगार कार्यालय मे सत्यापन कराना होगा। सत्यापन कराने का डेट 90 दिन है। आप पंजीकरण करने के 3 महीने यानि 30 दिनों तक रोजगार कार्यालय मे जाकर सत्यापन करवा सकते है। और रोजगार कार्यालय से NCO कोड प्राप्त कर सकते है।

CG Rojgar Panjiyan Online Kaise Kare से सम्बन्धित ( FAQ )

Rojgar Panjiyan CG login कैसे करे ?

छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन लॉगिन आप विभाग की आधिकारिक वेबस्ते पर जाने के बाद अपना Username और Password डालने के बाद कर सकते है।

छत्तीसगढ़ रोजगार कार्यालय पंजीकरण का कितना शुल्क लगता है ?

Rojgar Panjiyan CG Online किसी भी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं लगता है। आप अगर बेरोजगार है और छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी है तो बिना किसी शुल्क के भुगतान किए बिना अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

CG Rojgar Panjiyan Renewal कैसे करे ?

छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन रिन्यूअल आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से जिस तिथि, माह या वर्ष मे आपने रोजगार पंजीयन कराया है। उसके 3 वर्ष का समय पूरा होने के बाद आपको 30 दिनों के अंदर रोजगार पंजीयन रिन्यूअल कराना पड़ता है।

दोस्तों अगर आपको Chhattisgarh Rojgar Panjiyan Online Registration की जानकारी अच्छी लगी है तो आप हमारी इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया के द्वारा साझा करने मे हमारी मदद कर सकते है। छत्तीसगढ़ रोजगार कार्यालय पंजीकरण को लेकर आपके कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट करके पुछ सकते है।

Share Now

Leave a Comment