आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे | Check Bank Balance Using Aadhar Card

Bank Balance Check Online – आज के समय मे आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होने के कारण सभी के पास मिल जाता है। इस कारण आधार कार्ड के द्वारा बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना बहुत आसान काम हो गया है। अगर आप भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस आधार कार्ड नंबर के द्वारा चेक करना चाहते है। तो आज का यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है। इस लेख मे हम आपको Check Bank Balance Using Aadhar Card की पूरी जानकारी विस्तार से स्टेप by स्टेप प्रदान करने वाले है। आधार कार्ड से बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए इस लेख को आप अंत तक जरूर पढे।

Check Bank Balance Using Aadhar Card

Aadhar Card Se Bank Balance Check Online

बैंक अकाउंट का बैलेंस आप घर बैठे ऑनलाइन बहुत सारे तरीकों के द्वारा कर सकते है। जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाईल बैंकिंग, एटीएम मशीन के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करना आदि। लेकिन अगर आप अपने आधार कार्ड के द्वारा बैंक खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है, तो आज के समय मे Google Play Store पर PayNearby या Spice Money जैसी एंड्रॉयड एप्प मिल जाती है। इन एप्प के द्वारा या USSD कोड की मदद से आप आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

आधार कार्ड से ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक कैसे करते है ?

आधार कार्ड से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे –

  • इस तरीके के द्वारा आधार कार्ड नंबर के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास UPI Pin नंबर होना चाहिए।
  • आप जिस भी बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है। उस बैंक अकाउंट मे आपका आधार कार्ड लिंक होना जरूरी है।
  • अब आपको अपने मोबाईल फोन से *99# नंबर डायल करना है।
  • इसके बाद आपकी मोबाईल स्क्रीन पर आपको इस तरह के ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
  1. Send Money
  2. Request Money
  3. Check Balance
  4. My Profile
  5. Pending Request
  6. Transactions
  7. UPI PIN
  • आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको 3 नंबर को डालकर Send के Option पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके अपने UPI Pin को डालने के बाद OK कर देना है।
  • अब आपकी मोबाईल की स्क्रीन पर आपके बैंक अकाउंट मे जितना बैंक बैलेंस है। दिखाई दे देगा।

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने का – दूसरा तरीका

ऑनलाइन Aadhar Card के द्वारा Bank Balance Check करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन मे गूगल प्ले-स्टोर से PayNearby नाम का एप्प डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है। इसके बाद आगे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाईल नंबर डालकर इस एप्प मे Log in कर लेना है।
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक
  • लॉगिन होने के बाद आपको Balance Inquiry के ऊपर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको Select Machine लिखा हुआ दिखाई देगा। आप अपना फिंगरप्रिंट लेने के लिए जिस भी मशीन का इस्तेमाल करने वाले है। उस मशीन पर क्लिक करना है।
How To Check Bank Balance Using Aadhar Card
  • आधार कार्ड के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद। आधार कार्ड नंबर, अपने बैंक का नाम, फोन नंबर, कस्टमर का नाम डालने के बाद Terms & Condition पर टिक करने के बाद Next के बटन पर क्लिक कर देना है।
Bank Balance Check Using Aadhar Card
  • अब आपको अपना नाम, आधार कार्ड के नंबर, मोबाईल नंबर लिखा हुआ दिखाई देगा। नीचे आपको Scan Finger लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको फिंगरप्रिंट मशीन मे अपना Thumb Impression देना है।
How To Check Bank Balance Using Aadhar Card Online
  • जैसे ही आप अपना फिंगरप्रिंट स्कैन कर लेंगे। आपके सामने आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस आ जाएगा।
How To Check Bank Balance Using Aadhar Card Online

इस तरह से आप PayNearby एप्प के द्वार आधार कार्ड नंबर के द्वारा अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

यह भी जरूर पढे –

USSD Code के द्वारा Bank Balance Check कैसे करे ?

USSD कोड के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर का रजिस्टर्ड होना जरूरी है। अन्यथा आप USSD Code डालकर अपना बैंक अकाउंट चेक नहीं कर सकते है।

जैसे ही आप अपने बैंक के USSD Code अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से डायल करेंगे। आपको मोबाईल स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन दखने को मिल जाएंगे।

  1. Account Balance
  2. Mini Statement
  3. Send Money Using MMID
  4. Send Money Using IFSC
  5. Show MMID
  6. Change MPIN
  7. Generate OPT
  • आपके सामने दिख रहे सभी ऑप्शन मे से Account Balance का आपको चयन करना है। जिस क्रमांक पर अकाउंट बैलेंस का ऑप्शन है। जैसे अगर Account Balance का ऑप्शन 3 नंबर पर है तो आपको 3 लिखकर आपको Send कर देना है।
  • इसके बाद आपके मोबाईल की स्क्रीन पर आपके बैंक अकाउंट मे जितना बैलेंस रहेगा। आपको देखने को मिल जाएगा। इस तरह से आप आसानी से घर बैठे अपने बैंक के USSD Code के द्वारा बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

सभी बैंक के बैंक बैलेंस चेक करने के USSD Code लिस्ट –

क्रमांक बैंक का नाम USSD CODE
1. Punjab National Bank *99*42#
2. HDFC Bank*99*43#
3. ICICI Bank*99*44#
4.AXIX Bank*99*45#
5.Canara Bank*99*46#
6.Bank Of India*99*47#
7.Bank Of Baroda*99*48#
8.IDBI Bank*99*49#
9.Union Bank Of India *99*50#
10. Central Bank Of India *99*51#
11. India Overseas Bank*99*52#
12. Oriental Bank Of Commerce*99*53#
13.Allahabad Bank*99*54#
14.Syndicate Bank*99*55#
15.UCO Bank*99*56#
16.Corporation Bank*99*57#
17.Indian Bank*99*58#
18.Andhara Bank*99*59#
19.State Bank Of Hyderabad*99*60#
20.Bank Of Maharashtra*99*61#
21.State Bank Of Patiala*99*66#
22.United Bank OF India*99*63#
23.Vijaya Bank *99*64#
24.Dena Bank*99*65#
25.Yes Bank*99*66#
26.State Bank Of Travancore*99*67#
27.Kotak Mahindra Bank*99*68#
28.Induslnd Bank *99*69#
29.State Bank Of Bikaner And Jaipur*99*70#
30.Punjab And Sind Bank*99*71#
31.Federal Bank*99*72#
32.State Bank Of Mysore*99*73#
33.South Indian Bank*99*74#
34.Karur Vysya Bank*99*75#
35.Karnataka Bank*99*76#
36.Tamilnad Mercantile Bank*99*77#
37.DCB Bank*99*78#
38.Ratnakar Bank*99*79#
39.Nainital Bank*99*80#
40.Janata Sahakari Bank*99*81#
41.Mehsana Urban Co-Operative Bank*99*82#
42.NKGSB Bank*99*83#
43.Saraswat Bank*99*84#
42.Apna Sahakari Bank*99*85#
44.Bhartiya Mahila Bank*99*86#
45.Abhyudaya Co-Operative Bank*99*87#
46.Punjab & Maharashtra Co-Operative Bank*99*88#
47.Hasti Co-Operative Bank*99*89#
48.Gujrat State Co-Operative Bank*99*90#
49.Kalupur Commercial Co-Operative Bank*99*91#

बैंक अकाउंट मे आधार कार्ड लिंक है या नहीं कैसे पता करे ?

अगर आप भी ऑनलाइन चेक करना चाहते है की आपने बैंक अकाउंट मे आधार कार्ड लिंक है या नहीं। तो हम आपको आगे Check Aadhar Bank Linking Status ऑनलाइन चेक करना बता रहे है।

  • सबसे पहले आपको आधार की आधिकारिक वेबसाईट resident.uidai.gov.in पर जाना होगा। आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाईट पर जा सकते है।
  • इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड के 12 अंकों के आधार कार्ड नंबर या 16 अंकों की Virtual ID डालनी है।
  • नीचे डी रहे Security Code को भर देना है। Send OTP पर क्लिक करना है।
Check Aadhar Bank Linking Status
  • अब आपके आधार कार्ड मे लिंक मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • ओटीपी को डालने के बाद आपके सामने स्टैटस आ जाएगा।
Aadhar Card Bank Account Me Link Hai Ya Nhi Kaise Check Kare
  • अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट मे लिंक नहीं रहेगा तो आपको इस तरह का मैसेज देखने को मिल जाएगा।
  • और आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट के साथ लिंक रहेगा तो आपको Congratulations Your Aadhar – Bank Mapping has been done देखने को मिल जाएगा।

यह भी जरूर पढे :-

बैंक खाता मे आधार कार्ड लिंक कैसे करे – Bank Account Aadhar Number Link Online

अपने बैंक अकाउंट मे आप आधार कार्ड ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों के द्वारा लिंक कर सकते है।

  • एटीएम के द्वारा आप अपने बैंक खाता मे आधार कार्ड लिंक कर सकते है।
  • इंटरनेट बैंकिंग, मोबाईल बैंकिंग के द्वारा भी अपने बैंक अकाउंट मे आधार कार्ड ऑनलाइन लिंक कर सकते है।
  • आप अपने बैंक अकाउंट मे एसएमएस के द्वारा आधार कार्ड लिंक कर सकते है। आपको अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से टाइप करना है।
  • UID<space>Aadhar Card Number<Account Number> और इस मैसेज को आपको 567676 नंबर पर सेंड कर देना है।
  • आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर भी ऑफलाइन तरीके के द्वारा बैंक अकाउंट मे आधार कार्ड को लिंक करवा सकते है।

Check Bank Balance Using Aadhar Card से संबंधित प्रश्न-उत्तर (FAQ)

जियो फोन मे Aadhar Card Se Bank Balance Check कैसे करे ?

जियो फोन मे आप अपने बैंक के USSD Code डालकर आसानी से अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते है। हमने इस लेख मे आपको विस्तार से बताया है। किस तरह से आप अपने मोबाईल फोन से USSD Code के द्वारा बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

SBI Bank Balance Check कैसे करे ?

एसबीआई बैंक अकाउंट का बैलेंस आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीकों के द्वारा आसानी से कर सकते है। आप YONO SBI एप्प मे लॉगिन करके अपना बैंक बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकते है।

किसी भी बैंक का बैलेंस ऑनलाइन कैसे चेक करे ?

आप अपने बैंक का बैलेंस ऑनलाइन एटीएम मशीन या इंटरनेट बैंकिंग या मोबाईल बैंकिंग के या आपका बैंक अकाउंट जिस भी बैंक अकाउंट मे है। उस बैंक के USSD Code के द्वारा बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

अगर दोस्तों आपको आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे की जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। Aadhar Card Se Bank Balance Check करने मे अगर आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी आ रही है। तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है।

Share Now

Leave a Comment