चेक बुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे | Cheque Book Request Letter

Application For Cheque Book – आपका भी किसी बैंक मे करंट अकाउंट या सेविंग अकाउंट है और आप अपने बैंक अकाउंट पर चेक बुक जारी करवाना चाहते है तो आज के इस लेख मे हम आपको Cheque Book Request Letter लिखना बताने वाले है। आप भी जब भी चेक बुक के लिए आवेदन करना चाहते है। तो आप आसानी से How To Write Application In Hindi फॉर्मैट को पढ़ने के बाद आवेदन-पत्र लिख सकते है।

Cheque Book Request Letter

SBI Cheque Book Request Letter

नीचे हम आपको भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे चेक बुक आवेदन-पत्र लिखकर बता रहे है। आपका भी बैंक अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक यानि एसबीआई बैंक मे है तो इस चेक बुक आवेदन पत्र को देखकर आवेदन पत्र लिख सकते है। वही आगे एसबीआई बैंक की जगह आपका बैंक अकाउंट किसी अन्य बैंक जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक आदि मे है तो आप बैंक का नाम चेंज करके अपने बैंक मे इस तरह से एक चक बुक के लिए आवेदन पत्र लिखकर दे सकते है।

Cheque Book Issue Application Letter In Hindi

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( अपने बैंक का नाम लिखे )

जयपुर, राजस्थान ( अपनी बैंक ब्रांच और शहर का नाम लिखे )

विषय :- बैंक खाते मे चेक बुक जारी कराने हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम अशोक कुमार ( आप अपना नाम लिखे ) है। मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ, मेरा बैंक खाता संख्या 12345678910 ( अपने बैंक अकाउंट नंबर लिखे ) है। इन दिनों मुझे पैसों का लेनदेन करने मे काफी समस्या आ रही है। इसलिए मैं अपने खाते का चेक बुक चाहता हूँ। जिससे की मैं चेक बुक की सुविधा का लाभ ले सकूँ।

अत: आपसे निवेदन है की आप मेरे खाते का एक 25 पेज का चेक बुक प्रदान करने की कृपा करे, इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद !

दिनाँक – __________

खाताधारक का नाम –

खाता संख्या ( Account Number )-

मोबाईल नंबर –

हस्ताक्षर –

इस तरह से आप अपने बैंक मे एक आवेदन – पत्र लिखकर अपने बैंक अकाउंट के लिए एक नई चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते है।

Cheque Book को लेकर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

चेक बुक कितने दिन मे आ जाती है ?

चेक बुक के लिए आवेदन करने के लगभग 7 से 15 दिनों के भीतर आपके एड्रैस पर Post Office के द्वारा भेज दी जाती है।

क्या चेक बुक के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ?

जी हाँ चेक बुक के लिए आप ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जैसे अगर आपका बैंक अकाउंट SBI बैंक मे है तो आप एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाईट से या YONO SBI ऐप्प की मदद से चेक बुक के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

जॉइन्ट अकाउंट चेक बुक के लिए आवेदन कैसे करे ?

अगर आपका जॉइन्ट बैंक अकाउंट है तो आप इस आर्टिकल मे बताए गए आवेदन पत्र को देखकर बैंक अकाउंट टाइप मे जॉइन्ट अकाउंट लिखकर आसानी से जॉइन्ट बैंक अकाउंट मे चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते है।

अगर दोस्तों आपके Cheque Book Request Letter को लेकर अभी भी किसी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके नई चेक बुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे को लेकर पूछे गए सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल-मीडिया ग्रुप व्हाट्सअप और फ़ेसबुक पर जरूर शेयर करे।

Share Now

Leave a Comment