छत्तीसगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे | Chhattisgarh Bijli Bill Check

छत्तीसगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखे 2024 – भारत मे सभी राज्यों मे अलग-अलग बिजली कंपनी के द्वारा बिजली सप्लाई का कार्य किया जाता है। अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी है तो आपको मालूम होगा छत्तीसगढ़ राज्य मे बिजली सप्लाई का कार्य छत्तीसगढ़ राज्य विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड ( CSPDCL ) के द्वारा किया जाता है। कही बार हमारे घर तक बिजली का बिल नहीं आने से हमारे को मालूम नहीं चल पता है, की इस महीने मे हमने कितने यूनिट बिजली का उपभोग किया है। और बिजली का बिल कितनी राशि का आया है। आज के इस लेख मे हम Chhattisgarh Bijli Bill Check चेक करना सीखने वाले है। आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढे।

Chhattisgarh Bijli Bill Check

छत्तीसगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे ?

Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited का बिजली का बिल आप घर बैठे 2 तरीकों के द्वारा ऑनलाइन चेक कर सकते है।

  1. CSPDCL के आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर बिजली बिल चेक करना।
  2. CSPDCL Mor Bijlee App के द्वारा छतीसगढ़ बिजली बिल चेक।

Chhattisgarh Bijli Bill Online Check Kaise Kare

  • छत्तीसगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाईट cspdcl.co.in पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाईट के ओपन होने के बाद आपको Bill Payment Services के ऊपर क्लिक करना है।
Chhattisgarh Bijli Bill Check
  • अब आपको Online Bill Payment के ऊपर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। अब आपको अपने बिजली के बिल मे से देखकर अपने BP Number को टाइप करने के बाद आगे बढ़ जाना है।
Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited Bijli Bill Check
  • नया पेज ओपन होने के बाद आपको एक केप्चा कोड दिखेगा। आपको केप्चा कोड को सबमिट कर देना है।
छत्तीसगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे
  • अगले पेज मे अब आपके सामने आपका बिजली बिल का विवरण जैसे BP No. और Consumer Name, Bill No. के साथ ही Bill Month और बिल की राशि व Online Bill Payment करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
Chhattisgarh Bijli Bill Online Check
  • इस तरह से आप छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाईट से अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है।

यह भी जरूर पढे :-

CSPDCL Mor Bijlee App के द्वारा बिजली बिल कैसे चेक करे ?

  • मोर बिजली एप्प के द्वारा छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन मे गूगल प्ले स्टोर से CSPDCL Mor Bijlee App को डाउनलोड करने के बाद Install कर लेना है।
  • ऐप को इंस्टॉल करने के बाद जैसे ही आप ओपन करेंगे। आपको त्वरित बिल भुगतान देखने को मिल जाएगा आपको इस पर क्लिक करना है।
CSPDCL Mor Bijlee App Se Bijli Bill Check
  • अब आपको अपने बिजली के बिल मे से देखकर अपने BP Number को टाइप करने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करना है।
CSPDCL Mor Bijlee App
  • जैसे ही आप Search के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपके बिजली बिल सभी की सभी जानकारी जैसे आपके उपभोक्ता क्रमांक ( BP Number ) उपभोक्ता का नाम, मोबाईल नंबर, बिल माह, बिल भुगतान करने की अंतिम तिथि, बिल भुगतान की राशि देखने को मिल जाएगी।
CSPDCL Mor Bijlee App के द्वारा छतीसगढ़ बिजली बिल चेक
  • बिल की राशि के नीचे ही आपको ऑनलाइन छत्तीसगढ़ बिजली बिल भुगतान करने का ऑप्शन मिल जाएगा। यहाँ से आप बिजली बिल को ऑनलाइन जमा कर सकते है।

Chhattisgarh Bijli Bill Check से संबंधित प्रश्न उतर ( FAQ )

छत्तीसगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखे ?

छत्तीसगढ़ बिजली का बिल छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाईट। और मोर बिजली मोबाईल ऐप के द्वारा अपने बिजली बिल के BP No. डालकर ऑनलाइन चेक किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड विधुत बिल से संबंधित शिकायत दर्ज करवाने के टोल फ्री नंबर क्या है ?

छत्तीसगढ़ विधुत बिल से संबंधित शिकायत दर्ज करवाने के नंबर 1912 है। इस नंबर पर 24 घंटे सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते है।

  • छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड ( CSPDCL ) की आधिकारिक वेबसाईट कौनसी है ?
  • छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाईट www.cspdcl.co.in है।

    अगर आपको हमारा यह लेख छत्तीसगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे। पसंद आया हो तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करे। ताकि इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिल सके। अपना अमूल्य समय निकालकर हमारा यह लेख पढ़ने के लिए आपका हार्दिक आभार। ईश्वर आपका दिन शुभ करे।

    Share Now

    Leave a Comment