How To Find CIF Number – अगर आपने भी अपना बैंक अकाउंट ओपन करा रखा है और आप अपने बैंक अकाउंट के सीआईएफ नंबर पता करना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको अपने बैंक अकाउंट के CIF Number (कस्टमर इनफार्मेशन फाइल नंबर) पता करना बताने वाले है। आप भी CIF Number Kaise Pata Kare की पूरी जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे।

What Is CIF Number – सीआईएफ नंबर क्या होता है ?
CIF Number का फूल फॉर्म Customer Information File Number है। यह 11 अंकों का युनीक नंबर होता है। जो बैंक अकाउंट होल्डर्स को अकाउंट नंबर के साथ मिलता है। सीआईएफ नंबर मे बैंक खाताधारक की सभी जानकारी डिजिटल फॉर्मेट मे होती है। इस फाइल मे अकाउंट होल्डर्स की सभी व्यक्तिगत जानकारी होती है। CIF नंबर को अलग-अलग बैंक मे अलग-अलग नाम से जाना जाता है।
जैसे – एसबीआई बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मे इस युनीक नंबर को CIF Number के नाम से जाना जाता है। वही कोटक महिंद्रा बैंक मे CRN ( Custom Relationship Number ) कहा जाता है। आईसीआईसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक मे Customer ID के नाम से जाना जाता है।
SBI CIF Number Kaise Pata Kare ?
आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सीआईएफ नंबर पता करने के 4 आसान से तरीके आसान भाषा मे बताने वाले है। आप किसी भी एक तरीके के द्वारा अपने सीआईएफ नंबर पता कर सकते है –
Yono LITE SBI App Se CIF Number कैसे देखे ?
योनो एसबीआई लाइट ऐप्प के द्वारा अपने सीआईएफ नंबर पता करने के लिए सबसे पहले आपको योनो एसबीआई लाइट ऐप्प को ओपन कर लेना है।
- इसके बाद आपको MPIN या इंटरनेट बैंकिंग के यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।

- लॉगिन करने के बाद आपको Services के बटन पर क्लिक करना होगा।

- सर्विसेज़ मे आपको Online Nomination के ऊपर क्लिक करके सिलेक्ट कर लेना है।

- अब आपको Type Of Account मे Transaction Account और Deposit Account मे से Transaction Account को सिलेक्ट कर लेना है।
- अब आपको Select Account पर क्लिक करने के बाद अगर आपके एक से अधिक बैंक अकाउंट है तो आपको उस बैंक अकाउंट को सिलेक्ट कर लेना है। जिसके आप सीआईएफ नंबर मालूम करना चाहते है।
- आपको सामने अब Account Number मे आपके अकाउंट नंबर आ जाएंगे।
- नीचे आपको CIF No. देखने को मिल जाएगा।

इस तरह से आप ऑनलाइन खुद से योनो एसबीआई लाइट ऐप्प के द्वारा अपने सीआईएफ नंबर पता कर सकते है।
Internet Banking के द्वारा SBI CIF Number कैसे पता करते है ?
इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा सीआईएफ नंबर पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन मे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाईट www.sbi.co.in को ओपन कर लेना है। और PERSONAL BANKING के नीचे Login के बटन पर क्लिक करने के बाद CONTINUE TO LOGIN पर क्लिक करे।

अपना Username और Password भरने के बाद Image Captcha Code को भरे और Login के बटन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन करना है।

जैसे ही आप इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन कर लेंगे। आपके सामने आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स जैसे अकाउंट नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, बैंक बैलेंस आदि की जानकारी आ जाएगी। अपने CIF Number मालूम करने के लिए आपको View Nomination and PAN Details के ऊपर क्लिक करना होगा।

अब आपके सामने Account Number और CIF नंबर व पैन कार्ड नंबर दिखाई देगा।

इस तरह से आप इंटरनेट बैंकिंग की मदद से अपने सीआईएफ नंबर पता कर सकते है।
SBI Bank Passbook Se CIF Number Check
अगर आप YONO LITE SBI ऐप्प से या इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा अपने सीआईएफ नंबर मालूम नहीं करना चाहते है तो आप अपनी बैंक अकाउंट की पासबुक के द्वारा भी सीआईएफ नंबर पता कर सकते है।
बैंक पासबुक के द्वारा सीआईएफ नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका है। आपको अपनी बैंक अकाउंट पास बुक के पहले पेज पर बैंक अकाउंट की सभी डिटेल्स के साथ ही CIF नंबर भी देख्नने को मिल जाएगा।

आपको खाताधारक के नाम के नीचे ही CIF Number और अकाउंट नंबर, IFSC Code और बैंक ब्रांच का नाम और कोड आदि की जानकारी देखने को मिलेगी।
e-Statement के द्वारा SBI CIF Number कैसे पता करते है ?
अगर आप इंटरनेट बैंकिंग या योनो एसबीआई ऐप्प का इस्तेमाल करते है तो आपको ऑनलाइन ई-स्टेटमेंट निकालने की सुविधा मिलती है। इस सुविधा के द्वारा आप घर बैठे ही अपने फोन से अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है।
- योनो एसबीआई ऐप्प के द्वारा अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको सबसे पहले MPIN या यूजर नेम और पासवर्ड को डालकर लॉगिन कर लेना है।
- इसके बाद आपको Accounts के ऊपर क्लिक करना है।

- अब आपके सामने आपके अकाउंट नंबर और बैंक बैलेंस की जानकारी आ जाएगी। आपको अकाउंट नंबर के ऊपर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप अकाउंट नंबर के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने Transactions की डिटेल्स आ जाएगी।
- अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए आपको ईमेल और पासबुक के आइकन मे से Passbook के Icon पर क्लिक करना है।

- आपके फोन के फाइल मैनेजर मे अब आपका अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा। आपको पीडीएफ़ अकाउंट स्टेटमेंट के पासवर्ड को डालने के बाद अकाउंट स्टेटमेंट को ओपन कर लेना है।

इस अकाउंट स्टेटमेंट मे आपको अकाउंट होल्डर का नाम, एड्रैस, ब्रांच नेम, CIF Number, IFSC Code और MICR Code आदि की जानकारी अकाउंट स्टेटमेंट मे देखने को मिल जाएगी।
Central Bank Of India CIF Number Kaise Pata Kare
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीआईएफ नंबर पता करने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद Personal Banking के नीचे Login पर क्लिक करके User ID और Password केप्चा कोड को भरने के बाद Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने Get CIF के नीचे Enter Account Number मे अपने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट नंबर को भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है।

आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा। आपको प्राप्त ओटीपी को भरने के बाद Submit करना है।

ओटीपी को जैसे ही आप सबमिट कर देंगे। आपके सामने ऊपर अकाउंट नंबर और उसके नीचे CIF Number आ जाएगा।
Indian Bank CIF Number कैसे चेक करे ?
इंडियन बैंक के सीआईएफ नंबर चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाईल मे गूगल प्ले-स्टोर से indOASIS मोबाईल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करके ओपन कर लेना है।
- ऐप के ओपन होंने के बाद आपको Know Your CIF के ऊपर क्लिक करना है।
- इसके बाद Bank Account Number और Registered Mobile Number को भरने के बाद Image Captcha Code को भरे और Send OTP पर क्लिक करे।

- आपके बैंक खाते मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी को भरने के बाद Verify OTP पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Customer Details के नीचे CIF No. देखने को मिल जाएगा।

How To Check Bank Of Baroda Customer ID Online
बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर आईडी पता करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से एक एसएमएस टाइप करके सेंड करना होगा।
मैसेज बॉक्स मे आपको CUST टाइप करने के बाद इसे 8422009988 पर अपने अकाउंट मे रजिस्टर्ड नंबर से एक एसएमएस सेंड करना है।
जैसे ही आप इस टाइप एसएमएस को सेंड करेंगे। आपके फोन नंबर पर आपको एक वापिस एसएमएस प्राप्त होगा।

प्राप्त एसएमएस मे आप अपनी CIF ID या Customer Number आसानी से चेक कर सकते है।
CIF Number Kaise Pata Kare से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल ( FAQ )
अपनी बैंक पासबुक मे सीआईएफ नंबर आप अपनी बैंक अकाउंट पासबुक के पहले पेज पर अकाउंट नंबर आदि के साथ ही सीआईएफ नंबर पता कर सकते है।
मोबाईल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा अपने बैंक अकाउंट के सीआईएफ नंबर देख सकते है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीआईएफ नंबर आप 1800221911 कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके पता कर सकते है।
अगर दोस्तों आपके अभी भी CIF Number Kaise Pata Kare कैसे पता करते है को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को बेझिझक कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी पूछे जाने वाले सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो इस जानकारी को अपने सोशल-मीडिया ग्रुप फ़ेसबुक और व्हाट्सप्प पर शेयर करके इस जानकारी को और अधिक लोगों तक पहुँचाने मे हमारी मदद जरूर करे।