Bijli Connection Online – आज के इस आर्टिकल मे हम आपको कमर्शियल बिजली कनेक्शन के बारे मे बताने वाले है। अगर आप भी एक New Commercial Electric Connection लेना चाहते है। तो इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ जुड़े रहे। हम आपको कमर्शियल बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, पात्रता Commercial Bijli Connection Apply किस तरह से किया जाता है। बिल्कुल आसान भाषा मे बताने वाले है।
Commercial Bijli Connection Apply 2023
न्यू कमर्शियल इलेक्ट्रिक कनेक्शन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। अगर आपको भी एक नया कमर्शियल बिजली कनेक्शन की जरूरत है। आप बिजली विभाग के द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करने के बाद आसानी से बिना किसी परेशानी के कमर्शियल बिजली कनेक्शन ले सकते है। और अपनी आवश्यकता के अनुसार बिजली लोड भी ले सकते है। अब हम बात कर लेते है एक नया कमर्शियल बिजली कनेक्शन की पूरी प्रक्रिया के बारे मे।

बिजली कनेक्शन कितने तरह के होते है?
एक नया कमर्शियल बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया से पहले हम बात कर लेते है आखिर बिजली कनेक्शन कितने तरह के होते है। आपको अपने कार्य के अनुसार कौनसा बिजली कनेक्शन लेना चाहिए।
वोल्टेज के आधार पर बिजली कनेक्शन –
वोल्टेज के आधार पर बिजली कनेक्शन 2 तरह के होते है।
- Low Tension Connection ( लो टेंशन बिजली कनेक्शन )
- High Tension Connection ( हाई टेंशन बिजली कनेक्शन )
उपयोग के आधार पर बिजली कनेक्शन –
उपयोग के आधार पर बिजली कनेक्शन 3 तरह के होते है।
- Domestic Connection ( घरेलू बिजली कनेक्शन )
- Commercial Connection ( व्यावसायिक बिजली कनेक्शन )
- Industrial Connection ( औधोगिक बिजली कनेक्शन )
कमर्शियल बिजली कनेक्शन क्या होता है – What Is Commercial Electric Connection
अगर आपको किसी बड़ी दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, विवाह समारोह स्थल, शोरूम, सिनेमा हॉल, कोचिंग संस्थान आदि मे बिजली के उपयोग के लिए आपको कमर्शियल बिजली कनेक्शन लेना होगा। और एक नया कमर्शियल बिजली कनेक्शन लेने के लिए ही अपने पास के बिजली विभाग मे आवेदन करना होगा। क्योंकि यह ऐसी जगह है जहां पर आपको अधिक हाई वोल्टेज बिजली की आवश्यकता होती है। और इन स्थलों पर बिजली की भी ज्यादा आवश्यकता होती है। कमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए 3 फेज बिजली लाइन की आवश्यकता होती है।
नया कमर्शियल बिजली कनेक्शन लेने के लिए नियम
- जिस नाम से आप नया कमर्शियल बिजली कनेक्शन ले रहे है। वो व्यक्ति ही उस सम्पति का मालिक होना जरूरी है।
- अगर आप उस सम्पति के मालिक नहीं है तो इस स्तिथि मे सम्पति के वास्तविक मालिक के सहमति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
- नया कनेक्शन लेते समय आपको आवेदन फॉर्म के साथ नया कमर्शियल बिजली कनेक्शन की शुल्क की राशि जमा करवानी होगी।
- स्थाई शुल्क व विधुत उपभोग राशि का भुगतान आपको प्रतिमाह करना होगा।
- अगर आप समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं करते है तो बिजली विभाग को आपका कनेक्शन हटाने का अधिकार रहेगा।
कमर्शियल बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
नया व्यवसायिक बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपको कौन – कौनसे दस्तावेज की आवश्यकता होने वाली है। आगे हम आपको विस्तार से बता रहे है. अगर आप भी एक नया कमर्शियल विधुत कनेक्शन लेने की सोच रहे है तो यह दस्तावेज आपके पास तैयार होने जरूरी है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान – पत्र
- वोटर आइडी कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण – पत्र आदि।
यह भी जरूर पढे :-
राजस्थान बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
बिजली बिल ऑनलाइन कैसे जमा करे ?
राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे ?
कमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे
अगर आप कमर्शियल बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया के द्वारा आवेदन करना चाहते है। तो निचे बताए गर स्टेप को फॉलो करे –
- नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में जाना होगा। और वहाँ से आपको कमर्शियल बिजली कनेक्शन आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
- अब आपको आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से भर लेना है। जैसे आवेदक का नाम, पता और कितने लोड का आपको कनेक्शन चाहिए आदि।
- फॉर्म मे सभी जगह पर आवेदक के हस्ताक्षर आपको कर देना है।
- आवेदन फॉर्म के सतह आपको सभी आवश्यक दस्तावेक की फोटो कॉपी संलग्न कर देनी है।
- निर्धारित शुल्क के साथ आपको इस आवेदन फॉर्म को अपने बिजली विभाग के कार्यालय मे जमा करवा देना है।
- और फॉर्म जमा करवाने के बाद आपको पावती रशीद ले लेनी है।
- इसके लगभग 7 दिनों के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी आकर आपके स्थल पर एक नया कमर्शियल बिजली कनेक्शन कर देंगे।
कमर्शियल बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
वर्तमान समय में लगभग सभी राज्यों की बिजली कंपनियां नया बिजली कनेक्शन की ऑनलाइन प्रक्रिया को भी शुरू कर रखा है. अगर आप नया कमर्शियल बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन नही करना चाहते है. तो आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है. आगे हम आपको नया बिजली कनेक्शन की ऑनलाइन प्रक्रिया बता रहे है.
- कमर्शियल बिजली कनेक्शन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपनी बिजली कंपनी की ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन करना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाईट ओपन होने के बाद आपको Online New Electric Connection पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने नया बिजली कनेक्शन आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा। इस आवेदन फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी आपको भर देनी है।
- Connection Type मे आपको Commercial Connection को सिलेक्ट करना है।
- और आपको जितने बिजली लोड की आवश्यकता है आपको भर देना है।
- सभी आवश्यक दस्तावेज को आपको अपलोड कर देना है।
- और आवेदन शुल्क का भुगतान आपको ऑनलाइन कर देना है। और फॉर्म सबमिट कर देना है।
- इसके कुछ दिनों के बाद आपको नया कमर्शियल बिजली कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा।
Commercial Bijli Connection Apply से संबंधित पूछे गए प्रश्न ( FAQs )
20 किलोवाट लोड तक का कनेक्शन कमर्शियल बिजली कनेक्शन की श्रेणी मे आता है।
दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, विवाह स्थल, निजी या सरकारी बैंक, सिनेमा हॉल, आदि मे बिजली उपयोग के लिए लिया जाने वाला कनेक्शन को कमर्शियल बिजली कनेक्शन कहा जाता है। क्योंकि इस संस्थानों मे बिजली के अधिक लोड की आवश्यकता होती है। और इन्हे कमर्शियल या व्यवसायिक बिजली कनेक्शन की आवश्यकता होती है।
कमर्शियल बिजली कनेक्शन की रेट अलग – अलग राज्यों मे अलग – अलग होती है। आप अपने बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट से या बिजली विभाग के कार्यालय मे जाकर पता कर सकते है। की वर्तमान मे नया कमर्शियल बिजली कनेक्शन प्राइस क्या चल रही है।
Conclusion :-
नया कमर्शियल बिजली कनेक्शन से लेकर अभी भी आपके कोई सवाल है, तो आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे।
मुझे एक गोमती में जूस की दुकान खोलना है जूसर मिक्सर और फ्रिज और तीन बल्ब क्या मुझे बिजली मिल सकता है और कौन सा कनेक्शन लेना पड़ेगा trivenipuram jhusi में
दिनेश मिश्रा जी आप अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय मे जकर नया बिजली कनेक्शन ले सकते है। आपके लोड के हिसाब से आपको कनेक्शन मिल जाएगा।
Cg bilaspu ke गांव में कमर्शियल कनेक्शन है उसे व्यावसैक कनेक्शन में बदलवाना है इसके प्रक्रिया और कितने फीस लगता है बताइए
Kya socity k makan me connnection nahi hote yaha kanpur me bahut ugahi chal rahi hai
Meri dukan sir home se 300 foot dur hai
Kya mai ghar se light coonection le sakta hu
Meri dukan par Sirf 1 freeze 1cfl hai
प्रीतम जी आप अपने क्षेत्र के लाइनमैन या बिजली विभाग ऑफिस मे संपर्क करे।
कमर्शियल मीटर आपको कब लागवाना पडता है । उसके लिये दुकान कितनी बडी होनी चाहीये । उसके क्या नियम है ।
गणेश जी आप अपने बिजली विभाग के कर्मचारी या बिजली विभाग कार्यलय मे संपर्क करे।
Mara ko connection nhi mill rha sop ka sir
सुनील कुमार जी आप अपने बिजली कार्यालय मे जाकर संपर्क करे।