Dakhil Kharij Bihar – आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बिहार दाखिल खारिज ऑनलाइन आवेदन कैसे करे के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है है। अगर आप भी बिहार राज्य के निवासी है और आप बिहार मे किसी भी तरह प्रकार की जमीन की रजिस्ट्री करवाते है तो उसका दाखिल खारिज करवाना जरूरी है। क्योंकि अगर आप बिहार दाखिल खारिज ऑनलाइन अप्लाई नहीं करते है तो ऐसी स्तिथि मे जो अगर आपने जमीन का रजिस्ट्री करवाया है वह जमीन ( क्रेता ) के नाम पर नहीं किया जाएगा। इसलिए दाखिल खारिज करवाना जरूरी माना जाता है। आगे हम आपको Dakhil Kharij Online कैसे करे की पूरी प्रोसेस स्टेप by स्टेप बताने जा रहे है।
क्या है इस लेख मे :-
दाखिल खारिज क्या है – What Is Dakhil Kharij
बिहार दाखिल खारिज ऑनलाइन अप्लाई की प्रोसेस जानने से पहले हम जान लेते है की आखिर दाखिल खारिज किसे कहा जाता है ?
दाखिल खारिज को Land Mutation भी कहा जाता है। जब कोई व्यक्ति अपनी जमीन को किसी अन्य व्यक्ति को बेचता है तो जमीन खरीदने वाले व्यक्ति के नाम पर सरकारी रजिस्टर मे Correction Slip जारी कर बेची जाने वाली जमीन की जमाबंदी जमीन खरीदने वाले व्यक्ति के नाम पर कर दी जाती है।
दाखिल खारिज के अंतगर्त एक व्यक्ति का नाम हटाकर दूसरे व्यक्ति का नाम जोड़ कायम करना होता है। अब भूमि लगान कर यानि दूसरे व्यक्ति यानि जमीन खरीदने वाले व्यक्ति से वसूला जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया को ही दाखिल खारिज करना कहते है।
Dakhil Kharij Bihar Online Process
ऑनलाइन बिहार दाखिल खारिज करने की प्रोसेस अब हम स्टेप बाय बताने जा रहे है। आप भी दाखिल खारिज करने की ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो जरूर करे।
- सबसे पहले आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार कि ऑफिसियल वेबसाईट www.biharbhumi.bihar.gov.in को ओपन कर लेना है।
- ऑफिसियल वेबसाईट के ओपन होने के बाद आपको ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन करे के ऑप्शन पर क्लिक करके सिलेक्ट कर लेना है।
- जैसे ही आप ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन करे के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने Sign in और Registration का बटन आ जाएगा।
- अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा है तो Sign in पर क्लिक करे और ईमेल आदि और पासवर्ड को भरने के बाद साइन इन करे। आपका पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए Registration के बटन पर क्लिक करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको Personal Details म उपयोगकर्ता का पूरा नाम, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी, पासपोर्ट और Address Details मे आपको उपयोगकर्ता का पता लिखे, शहर, जिला, राज्य का नाम और पिन कोड भरे और Register Now के बटन पर क्लिक करे।
- अब आपके मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। आपको OTP को भरने के बाद Verify करना है। इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड आउए केप्चा कोड को भरने के बाद साइन इन कर लेना है।
- साइन इन करने के बाद आपको अपने जिला और अंचल को सिलेक्ट करने के बाद नया दाखिल खारिज आवेदन करे के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Application Initiation Online Mutation मे सबसे पहले आपको Applicant Details मे आवेदन का पूरा नाम, आवेदक के अभिभावक का नाम, आवेदक और अभिभावक के बीच के संबंध को चुने, दाखिल खारिज के प्रकार का चयन करे, ईमेल और मोबाईल नंबर को भरने के बाद वर्तमान पता और स्थायी पता को भरे और Save & Next पर क्लिक करे।
- Documents Details के ऑप्शन मे Document Type मे Register Deed को सिलेक्ट करे Document Number, Date और Amount व Court Name / Issuing Authority को भरने के बाद Save & Next करे।
- Buyer Details मे आपको जमीन की खरीदने वाले की डिटेल्स Name, Gurdian Name, Relation, Caste, Gender, Mobile Number और Address को भरे और Save & Next पर क्लिक करे।
- आप जैसे ही Buyer Details को भरने के बाद Save & Next करेंगे। आपके सामने Seller Details को भरने का ऑप्शन आ जाएगा। Seller Details मे आपको जमीन Seller का Name, Gurdian Name, Relation, Caste और Gender व मोबाईल नंबर आदि व एड्रैस की जानकारी को भरने के बाद Save & Next करना है।
- Plot Details मे Halka को सिलेक्ट करे और Rev. Thana – Mauja को सिलेक्ट करे और Khata No. व Plot No / Khesra No. एकड़ और डिसमील आदि की जानकारी को भरने के बाद Save & Next करे।
- अंत मे Documents Upload के ऑप्शन मे Sale डीड मे दिए गए सभी दस्तावेज को Self Attested करने के बाद एक पीडीएफ़ फाइल बना लेना है।
- पीडीएफ़ फाइल की साइज़ 2 MB से अधिक नहीं होनी चाहिए। आपको Choose File पर क्लिक करने के बाद केप्चा कोड को भरने के बाद Upload Document पर क्लिक करना है।
- आपको Terms & Condition को स्वीकार करने के बाद Preview & Submit पर क्लिक करना होगा।
- Application Preview मे आपको एक बार फिर से एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह से चेक कर लेना है और Final Submit पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने दाखिल – खारिज संचित सफलता पूर्वक कर ली गई है। और आपके सामने आपका वाद संख्या आ जाएगी।
- आपको इस एप्लीकेशन की सॉफ्ट कॉपी का प्रिन्ट निकालकर अपलोड किए गए Sale डीड के फोटो कॉपी के साथ आवेदन के आधार कार्ड के साथ पंचायत के राजस्व कर्मचारी को जमा करवा दे।
इसके बाद आगे की सभी प्रोसेस के पूरा होने के बाद आपका जमीन का दाखिल खारिज की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Dakhil Kharij Status Bihar Check
बिहार दखुल खारिज स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद दाखिल खारिज आवेदन स्तिथि देखे के ऊपर क्लिक करना है।
आपको अपना जिला अंचल और वित्तीय वर्ष को सिलेक्ट करने के के बाद केश नंबर से खोजे को सिलेक्ट करे और केश नंबर को भरने के बाद Search के बटन पर क्लिक करे।
म्यूटेशन आवेदन स्तिथि मे आपके सामने केश नंबर, खाता नंबर, प्लॉट नंबर, Applicant Name और Application Date और Status आ जाएगा। अब आप स्टेटस की डिटेल्स देखना चाहते है तो आपको View के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इस तरह से आप ऑनलाइन दाखिल खारिज के लिए अप्लाई करने के बाद अपने फोन से घर बैठे ही बिहार दाखिल खारिज आवेदन स्टेटस चेक कर सकते है।
Dakhil Kharij Online से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
बिहार दाखिल खारिज मे कौन – कौनसे दस्तावेज लगते है ?
ऑनलाइन बिहार दाखिल खारिज के लिए Sale Deed की Self Attested फोटोकॉपी, सेल डीड मे दिए गए सभी डॉक्युमेंट्स स्कैन किए गए सेल्फ Attested पीडीएफ़ मे 2 mb से कम होनी चाहिए। जमीन क्रेता का आधार कार्ड, जमीन के खाता संख्या, खसरा नंबर, रकबा, जमीन की चौहदी की जानकारी, मोबाईल नंबर, ईमेल आदि आदि।
दाखिल खारिज मे कितना समय लगता है ?
बिहार दाखिल खारिज होने की पूरी प्रोसेस मे लगभग 45 से 90 दिन का समय तक लग जाता है।
बिहार दाखिल खारिज करने की ऑफिसियल वेबसाईट कौनसी है ?
बिहार दाखिल खारिज करने की ऑफिसियल वेबसाईट biharbhumi.bihar.gov.in है।
दोस्तों अगर आपके अभी भी Dakhil Kharij Online से लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। अगर आपको हमारी बिहार दाखिल खारिज ऑनलाइन कैसे करे की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सप्प और फ़ेसबुक ग्रुप मे जरूर शेयर करे।