Dhani App क्या है | Dhani App Se Loan कैसे लेते है ?

Dhani App Se Loan Kaise Le – आज के डिजिटल जमाने मे मोबाईल फोन की सुविधा सभी के पास होने के कारण ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन मोबाईल रिचार्ज, मूवी टिकट बुक करने के साथ ही ढेरों सारे काम ऑनलाइन घर बैठे ही पूरे कर सकते है। इसी प्रकार से मार्केट मे बहुत सारी ऐसी कंपनी मौजूद है जो आधार कार्ड से Personal Laon कार लोन, Bike Two Wheeler Loan, Medical Loan आदि ऑनलाइन देने लगे है।

Dhani App Se Laon Kaise Le

अगर आपको भी पैसों की जरूरत है और आप भी पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है तो आप सिर्फ आधार कार्ड के द्वारा 1000 रुपये से 15 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन पर्सनल लोन ले सकते है। आज के इस लेख मे हम आपको धनी ऐप से लोन कैसे लेते है, धनी ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज Interest Rate आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है।

Dhani App Se Loan Kaise Lete Hai ?

आपके या हमारे जीवन मे कही बार ऐसा समय आ जाता है, हमारे को किसी इमरजेंसी या नया बिजनेस शुरू करने के लिए पैसों की जरूरत होती है। लेकिन हमारे पास उस समय पैसे नहीं होते है। आज के समय मे मार्केट मे बहुत सारे फाइनेंस कंपनी और बैंक और लोन लेने वाली ऐप्प मोजूद है जो आपको बहुत कम समय मे पर्सनल और बिजनेस लोन प्रदन कर देते है। जिससे आप अपनी पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते है। आज हम आपको एक ऐसी ही लोन प्रदान करने वाली धनी ऐप्प से लोन कैसे ले के बारे मे आपको स्टेप by स्टेप बताने जा रहे है।

Indiabulls Dhani App Advanced Features – धनी एप की खास बाते

धनी एप Indiabulls कंपनी के द्वारा बनाया गया एप है। जो मोबाईल फोन के द्वारा लोगों को ऑनलाइन लोन प्रदन करती है। धनी एप की कुछ खास बाते है जो इस प्रकार है –

  • Dhani App के द्वारा आप मात्र कुछ मिनटों मे ऑनलाइन फोन से लोन ले सकते है।
  • धनी एप से लोन लेने के लिए आपको किसी भी बैंक शाखा मे जाने की जरूरत नहीं है।
  • IndiaBulls Dhani App के द्वारा बिना किस कागजी कारवाई यानि केवल आधार कार्ड के द्वारा ही लोन ले सकते है।
  • लोन लेने के लिए आप Dhani App के द्वारा ही लोन के लिए Apply कर सकते है।

धनी ऐप्प से लोन लेने के लिए योग्यता व दस्तावेज – Dhani App Loan Required Documents

इंडियाबुल्स धनी एप से लोन लेने के लिए आपको कुछ डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है। जो इस तरह से है –

  • धनी एप से लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • Email ID
  • मोबाईल नंबर आदि।

Dhani App Loan Interest Rate – धनी एप लोन ब्याज दर कितनी है ?

कभी भी किसी लोन देने वाली कंपनी या एप से लोन लेने से पहले लोन की पूरी जानकारी जैसे – Terms & Conditions व लोन रिटर्न पॉलिसी, लोन प्रोसेसिंग फीस और लोन की ब्याज दर आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। इंडियाबुल्स धनी एप ब्याजदर 13.99% प्रतिवर्ष से शुरू व आप धनी एप से 1000 ₹ 15 लाख रुपये का लोन ले सकते है। लोन प्रोसेसिंग फीस 3% से शुरू होती है। IndiaBulls Dhani App Loan से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप इनकी ऑफिसियल वेबसाईट से भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

How To Take A Loan From Dhani App – धनी एप से लोन कैसे ले प्रोसेस इन हिन्दी

धनी ऐप्प से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉइड फोन मे गूगल प्ले-स्टोर से Dhani App को डाउनलोड करने के बाद Install कर लेना है।

  • एप को इंस्टॉल करने के बाद अब आपको इसे ओपन कर लेना है। आपको अपने Mobile Number को भरने के बाद Login / Sign Up पर क्लिक करे।
dhani app personal loan
  • अब आपके मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा। आपको प्राप्त ओटीपी नंबर को भरने के बाद Verify के बटन पर क्लिक करे इसके बाद Accept पर क्लिक करे।
  • आपके सामने अब My Loan Requirement का सेक्शन ओपन हो जाएगा। आपको अपनी जरूरत के हिसाब से लोन राशि को सिलेक्ट कर लेना है। और For a Period Of Month मे महिना को सिलेक्ट करे और आप Salaried या फिर Self Employed है सिलेक्ट करे और Working In मे अगर आप Private, Public व Government मे से किसी एक को सिलेक्ट करे। इसके बाद आपको Salary आपको Cheque, Direct Bank Transfer या Cash मिलती है उसे सिलेक्ट करे।
How To Take A Loan From Dhani App
  • अब आपको My Personal Details Are मे आपको अपनी जानकारी जैसे First Name, Last Name और State, City, Company Name और Working Email ID को भरने के बाद Next पर क्लिक करे। आपकी ईमेल आईडी पर एक मेल सेंड किया जाएगा आपको इसे Verify करना होगा।
  • आगे आपको अपने Aadhaar Card Number या Virtual Aadhaar ID नंबर को डालने के बाद Next के बटन पर क्लिक करे। आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा OTP को सबमिट करे।
Dhani App Loan Interest Rate
  • इसके बाद अपना Pin Code और Father Name और Personal Email id Monthly Income और Total Year Of Employment को भरे। इसके बाद PAN Card Number को भरे और अपनी Mother Name भरे व Marital Status भरने के बाद Accept & Continue करे।
Dhani App Loan Required Documents
  • जैसे ही आप Accept & Continue के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपको मिलने वाली लोन की राशि आ जाएगी यानि आपको कितनी राशि का मिल सकता है। अगर आपको लोन अधिक राशि का मिल रहा है तो आप मिलने वाली लोन की राशि को कम भी कर सकते है।
  • अगर आप Accidental Death Laon Plan लेना चाहते है तो इस पर टिक करे और आप किसे नॉमिनी बनाना चाहते है Nominee का Name भरे और Relationship With Nominee को सिलेक्ट करने के बाद Continue To Disbursement पर क्लिक करे।
Indiabulls Dhani App Advanced Features
  • अब आपके सामने Loan Amount राशि Current Month EMI और One Time Deductions मे Loan Processing Fees और Agreement Stamp Duty और Net Disbursement Amount देखने को मिल जाएगा। आपको Accept & Proceed पर क्लिक करे।
  • आपका जिस भी बैंक मे अकाउंट है उस बैंक का नाम भरे और आपके पास इंटरनेट बैंकिंग है तो Yes को सिलेक्ट करे और Proceed करे।
Dhani App
  • आपको अपने फोन के कैमरा को ओपन करने के बाद अपनी Selfie लेने के बाद Confirm करना है।
  • अब आपके सामने View Loan Documents का ऑप्शन ओपन हो जाएगा। आप यह से Loan Terms and Conditions को View के ऊपर क्लिक करने के बाद पढ़ सकते है। इसके बाद Agree & Continue करे।
dhani app se loan kaise le
  • Disburse My Laon मे आपको सबसे पहले अपने Bank Name को भरना है इसके बाद आपको अपने Account Number और IFSC Code को भरने के बाद Validate करना है। इसके बाद आपका Account Validated हो जाएगा। और आपको Sign-up For Auto Debit पर क्लिक करे।
Dhani App Loan Process
  • आपके सामने अब Digital Mandate डिटेल्स आ जाएगी। आपको यहाँ पर 2 रुपये का नेट बैंकिंग की मदद से पेमेंट कर देना है। इसके बाद आपको Proceed To Disbursement के ऊपर क्लिक करना है।
  • Congratulations अब Successfully आपके बैंक अकाउंट मे लोन की राशि डायरेक्ट ट्रांसफर हो जाएगी। आपको इसका स्क्रीन पर मैसेज भी शो हो जाएगा। नीचे स्क्रीनशॉट मे देख सकते है।
Dhani App Se Loan process in hindi

इस तरह से आप आसानी से अपने मोबाईल से ऑनलाइन Dhani App Personal Loan लेने के लिए आवेदन कर सकते है और डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट मे लोन की राशि प्राप्त कर सकते है।

Dhani App Se Loan Kaise Le से सम्बन्धित पूछे जाने सवाल ( FAQ )

धनी एप से कितना लोन ले सकते है ?

इडियाबुल्स धनी एप की मदद से हम 1000 रुपये से 15 लाख रुपये का लोन केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद ले सकते है।

धनी एप कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

Dhani App Customer Care Number 18604193333 है। आप इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके धनी एप लोन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Dhani App Download कैसे करे ?

धनी ऐप्प को आप अपने एंड्रॉयड फोन से गूगल प्ले-स्टोर पर आईडी बनाने के बाद आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

अगर आपके अभी भी Dhani App Se Loan Kaise Le की जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस जानकारी को सोशल-मीडिया के द्वारा अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। इंडियाबुल्स धनी एप लोन लेने के बारे मे आपके अभी भी किसी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Share Now

Leave a Comment