Check Driving Licence Status – अगर आप भी कोई बाइक या कोई अन्य वहां चलाते है तो परिवहन विभाग के अनुसार आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। आपने भी अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस चेक कर सकते है। ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बन्धित अन्य जानकारी ऑनलाइन चेक करने की सुविधा परिवहन विभाग से आधिकारिक वेबसाईट पर दे रखी है। चलिए आगे हम आपको Driving Licence Status चेक करने की ऑनलाइन प्रोसेस स्टेप by स्टेप बता रहे है।

How To Check Driving Licence Status Check
ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस आप ऑनलाइन DL Application Number और Date Of Birth की जानकारी भरने के बाद चेक कर सकते है। आप अपने ड्राइविंग स्टेटस से अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर के साथ ही Driving Licence Test रिजल्ट चेक कर सकते है। इसके साथ ही आप DL Dispatch Details मे आप Speed Post Number पता कर सकते है। जिससे आप इंडिया पोस्ट की साइट पर जाने के बाद पता कर सकते है अभी आपका ड्राइविंग लाइसेंस कहाँ पर है और कब तक आपके घर तक पहुँच जाएगा। अपने फोन से ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने के लिए आप नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे।
Online DL Status Check By Application Number & Date Of Birth
एप्लीकेशन नंबर और जन्म दिनाँक से ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने के लिए आपको मोबाईल फोन मे गूगल ब्राउजर ओपन करने के बाद परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाईट parivahan.gov.in को ओपन कर लेना है।

आधिकारिक वेबसाईट के ओपन होने के बाद आपको Online Services के ऊपर क्लिक करने के बाद Driving Licence Related Services के ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। आपको यहाँ पर Application Status के ऊपर क्लिक करना होगा।

आपको इस पेज पर Application Status लिखा हुआ दिखाई देगा। सबसे पहले आपको Application Number को भरने के बाद Date Of Birth को भरने के बाद Captcha Code को भरने के बाद Submit पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप एप्लीकेशन नंबर और जन्म दिनाँक को भरने के बाद सबमिट करेंगे। आपके Application No. और आपका Name व DOB के साथ ही Father Name और Driving Licence Number देखने को मिल जाएगी। नीचे आपको Requested Details मे Transaction Applied के आगे Class Of Vehicles के आगे Reference Licence Number के बाद Dispatch Details मे Speed Post Tracker No.देखने को मिलेगी। DL Test Result की जानकारी आ जाएगी।

आप यहाँ से आपने ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस की सभी जानकारी चेक कर सकते है। आपका ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पास हुआ है या नहीं इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस का पता कर सकते कब तक आपका ड्राइविंग लाइसेंस आप तक पहुँच जाएगा।
Mobile App से Driving Licence Check Kaise Kare
मोबाईल ऐप्प से ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से mParivahan App को डाउनलोड करने के बाद Install कर लेना है।
ऐप्प को इंस्टाल करने के बाद सबसे पहले आपको Language को सिलेक्ट करने के बाद Continue के बटन पर क्लिक करना है।

अब आपको लेफ्ट साइड मे थ्री लाइन पर क्लिक करने के बाद Sign In के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको नीचे Sign Up लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको साइन अप पर क्लिक करने के बाद अपने Mobile Number को भरे और Continue पर क्लिक करने के बाद Terms & Conditions को टिक करने के बाद Submit पर क्लिक करे।
आपके मोबाईल नंबर पर एक Verification Code आएगा। आपको प्राप्त कोड को भरने के बाद Verify करना है। अब आपको Your Name मे अपना नाम और मोबाईल नंबर आदि की जानकारी भरने के बाद Sign Up करे।
अब आपके सामने 3 ऑप्शन Dashboard, RC Dashboard, DL Dashboard दिखाई देगा। आपको ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए DL Dashboard के ऊपर करे।
अब सबसे पहले अपने Driving Licence Number को भरे और Search के बटन पर क्लिक करे।

जैसे ही आप ड्राइविंग लाइसेंस नंबर भरने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
Driving Licence Status को लेकर पूछे गए सवाल – जवाब ( FAQ )
ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस ऑनलाइन आप इस आर्टिकल मे बताए अनुसार परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म दिनाँक को भरने के बाद चेक कर सकते है।
ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस पंजाब चेक करने के लिए आपको परिवहन विभाग की साइट parivahan.gov.in पर जाने के बाद Online Services पर क्लिक करने के बाद Driving Licence Related Services पर क्लिक करने के बाद अपने State को सिलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आपको Application Status के ऊपर क्लिक करने के बाद अपने Driving Licence Application Number और अपनी Date Of Birth को भरने के बाद पंजाब ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है।
आपने भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर दिया है तो आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस चेक करते है तो आपको Dispatch Details मे Dispatch Date और Speed Post Tracker Number देखने को मिल जाते है। आप इंडिया पोस्ट की साइट पर जाने के बाद अपने स्पीड पोस्ट नंबर डालने के बाद पता कर सकते है। आपका ड्राइविंग लाइसेंस कहाँ पर पहुँचा है और कब तक आपके घर तक आ जाएगा।
दोस्तों आपके अभी भी Driving Licence Status चेक करने को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवाल का जल्द से जल जवाब देने का प्रयास करेगी। आप इस जानकारी को सोशल मीडिया के द्वारा अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करने मे हमारी मदद कर सकते है। हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका तहे-दिल से आभार, ईश्वर आपका दिन मंगलमय करे।