डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र | Duplicate Marksheet Download

Duplicate Marksheet Download Kaise Kare – अगर आपने 10वी या फिर 12वी क्लास किसी भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से पास कर ली है। आपको 10th और 12th क्लास की मार्कशीट जरूर  मिली होगी। कही बार हमारी यह मार्कशीट खो जाती है। या फिर फट जाती है इस कारण से हमारे को एक नई मार्कशीट बहुत से कार्यों को करने के लिए जैसे – भर्ती मे फॉर्म भरने व अन्य कामों के लिए हमारे पास मार्कशीट नहीं होने से हमारे आवश्यक काम रुक जाते है। आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे अपने शिक्षा बोर्ड से नई डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त कर सकते है। और ऑफलाइन तरीके से मार्कशीट लेन के लिए डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है।

Board Duplicate Marksheet Download

डुप्लीकेट मार्कशीट की आवश्यकता क्यों पड़ती है ?

आप सभी को मालूम है आज के समय में ढेर सारे कम ऐसे है। जहाँ पर आपको मार्कशीट की आवश्यकता पडती है अगर आपके पास अंकतालिका नही है तो आपके कम अटक जाते है।

  • अगर आप किसी भी सरकारी विभाग में निकलने वाली भर्ती का आवेदन करना चाहते है तो आपको वहां Marksheet की आवश्यकता जरुर होगी।
  • अगर किसी विभाग में सरकारी नौकरी निकली है, और उस भर्ती में 10th पास योग्यता मांगी गई है।और आपके पास दसवी की मार्कशीट नही है तो आप form नही भर पाएंगे।
  • क्योकि जब भी आप किसी भर्ती का फॉर्म भरते है तो आपको अपने कुल अंक में से प्राप्तांक व मार्कशीट की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होता है।
  • किसी भी प्राइवेट कंपनी मे नौकरी करने के लिए व बहुत सारे ऐसे काम है। जिनको पूरा करने के लिए हमारे को बोर्ड क्लास पास की अंकतालिका की जरूरत पड़ती ही है।

Duplicate Marksheet प्राप्त करने के तरीके

डुप्लीकेट मार्कशीट आप 2 तरीको के द्वारा प्राप्त कर सकते है। पहला तरीका ऑनलाइन माध्यम से व दूसरा तरीका ऑफलाइन माध्यम से आप अपनी अंकतालिका की डुप्लीकेट कॉपी प्राप्त कर सकते है। Duplicate Marksheet प्राप्त करने का पहला तरीका यानि ऑनलाइन तरीका सबसे आसान तरीका है।

  1. अगर आप online duplicate marksheet प्राप्त करना चाहते है। आजकल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व सीबीएसई दोनों ने ऑनलाइन माध्यम से डुप्लीकेट मार्कशीट डाउनलोड  की सुविधा प्रदान कर दी है।
  2. वही दुसरे तरीके यानि ऑफलाइन माध्यम से मार्कशीट लेने के लिए आपको खुद ही आपके सबंधित शिक्षा बोर्ड मे एक डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र लिखना होता है।
  3. इसके साथ ही आपको आवेदन – पत्र के साथ ही एक फॉर्म भरना होगा व अपनी आइडी प्रूफ़ के कुछ डॉक्युमेंट्स को लगाना होगा।

CBSE Duplicate Marksheet कैसे प्राप्त करे ?

सीबीएसई डुप्लिकेट मार्कशीट आप आसानी से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।अगर आपने 10वी या फिर 12वी सीबीएसई बोर्ड से पास की है। और आपकी सीबीएसई के द्वारा जारी अंकतालिका कही पर खो गई है। तो नीचे बताए अनुसार आप आसानी से सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाईट पर डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए आवेदन करके अपनी डुप्लिकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकते है।

  • सबसे पहले सीबीएसई की की ऑफिसियल वेबसाईट www.cbse.nic.in को ओपन करे।
  • CBSE की साइट से आपको डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने का एक फॉर्म डाउनलोड करना है।
  • फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको सही तरह से भर लेना है।
  • इसके बाद भरे गए फॉर्म व सभी डॉक्युमेंट्स को आपको अपने क्षेत्र के कार्यालय मे जमा करवा देना है।
  • पूरी तरह से आधिकारिक जांच करने के बाद आपको डुप्लीकेट मार्कशीट जारी कर दी जाएगी।

Rajasthan Board Duplicate Marksheet Download

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से आपने 10वी 12वी पास कर रखी है। अगर आपकी Original Marksheet कही खो गई है। और आप नई मार्कशीट प्राप्त करना चाहते है तो आप आसानी से नई डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकते है।

  • राजस्थान माध्यमिक सिक्षा बोर्ड से अगर आपने 2001 के बाद 10वी या फिर 12वी कक्षा पास की है, तो आप डुप्लीकेट मार्कशीट के ऑनलाइन आवेदन करने के कुछ समय बाद ही मार्कशीट को प्राप्त कर सकते है।
  • इसके साथी ही अगर आपने राजस्थान बोर्ड से सन 2000 या फिर इससे पहले 10th या 12th पास की है तो आपको राजस्थान शिक्षा बोर्ड के कार्यलाय में जाकर ही मार्कशीट प्राप्त करनी होगी।

किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस आधार कार्ड से कैसे चेक करे

बैंक खाता को चालू करवाने के लिए आवेदन 

Rajasthan Board Duplicate Marksheet Download Kaise Kare

All Boards 10th 12th Marksheet Download करे Online आसानी से

किसी भी बोर्ड से आपने 10वी और 12वी पास कर रखी है। आप आसानी से भारत के सभी राज्यों के शिक्षा बोर्ड की मार्कशीट को आसानी से डाउनलोड कर सकते है। भारत सरकार की नई सेवा Digilocker के बारे मे आपने सुना होगा। डिजीलॉकर से आप किसी भी बोर्ड की मार्कशीट को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

  1. सबसे पहले आपको Digilocker पर अपना एक अकाउंट बनाना है।
  2. अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने बोर्ड को सिलेक्ट करना है जिस बोर्ड से आपने इग्जाम दिया है।
  3. बोर्ड को सिलेक्ट करने के बाद आपको अपने साल लिखना किस वर्ष आपने जिस भी कक्षा की मार्कशीट निकालनी है उसका साल ( जैसे अगर आपने 10th 2018 मे पास की है और आपको 10वी की मार्कशीट डाउनलोड करनी है तो 2018 ही भरे )
  4. अपने रोल नंबर भरे 10वी के आपके रोल नंबर है। सही रोल नंबर डालकर मार्कशीट डाउनलोड करे।

डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे ?

मार्कशीट आप ऑनलाइन न निकलवाकर अगर ऑफलाइन यानि अपने शिक्षा बोर्ड के कार्यालय से प्राप्त करना चाहते है, तो हम आपको Application For Duplicate Marksheet लिखकर बता रहे है। आप इसे देखकर आसानी से आवेदन – पत्र लिख सकते है।

सेवा मे,

श्रीमान सचिव महोदय

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

( शहर का नाम, जिला व राज्य लिखे )

विषय – अंकतालिका की प्रतिलिपि प्राप्त करने हेतु

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन है की मैंने 2014 मे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 10 वी पास की थी। मेरा परीक्षा केंद्र ( अपने परीक्षा केंद्र का नाम लिखे ) रहा था, मेरी बोर्ड से प्राप्त अंकतालिका कही खो गई है, और मैंने इसका अखबार मे विज्ञापन भी करवा दिया है।

अत: श्रीमान से निवेदन है की मुझे मेरी 10वी की अंकतालिका की प्रतिलिपि प्रदान करने की कृपा करे, जिससे मे अंकतालिका से संबंधित सभी कार्य समय पर कर सकूँ।

धन्यवाद !

आपका विश्वासी

नाम –

पिता का नाम –

रोल नंबर –

विधालय का नाम –

इस तरह से आप माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को एक आवेदन पत्र लिखकर भी अंकतालिका की प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते है। इस आवेदन – पत्र के साथ आपको अपनी आइडी प्रूफ़ के लिए डॉक्युमेंट्स को भी लगा देना है। इसके साथ ही आप कार्यालय से जानकारी भी प्राप्त कर सकते है की आपको आवेदन पत्र के साथ कौन – कौनसे डॉक्युमेंट को लगाना है।

Duplicate Marksheet Download Kaise Kare को लेकर पूछे जाने सवाल ( FAQ )

डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए आवेदन-पत्र कैसे लिखे ?

मार्कशीट के खो जाने या फट जाने पर डुप्लिकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए आवेदन-पत्र फॉर्मेट हमने आपको इस आर्टिकल मे बताया है। आप इस आवेदन-पत्र को देखकर आसानी से डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है।

डुप्लिकेट मार्कशीट कैसे निकाले ?

डुप्लिकेट मार्कशीट आप अपने सम्बन्धित बोर्ड ऑफिस से आवेदन-पत्र लिखकर या ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

अगर आपके कोई सवाल अभी भी Duplicate Marksheet Download करने को लेकर आप हमारी टीम को कमेंट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेगी।

Share Now

33 thoughts on “डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र | Duplicate Marksheet Download”

  1. मेरी 10वीं की मार्कशीट कहीं खो गई है मैंने सन 89-90 में दसवीं पास की है मंडीदीप से मुझे मेरा रोल नंबर और स्कॉलरशिप नंबर याद नहीं है सिर्फ सन याद है कृपया उपाय बताएं

    Reply
  2. मैंने हाई स्कूल की परीक्षा वर्ष 2017 में दी थी मेरी अंकतालिका में मदर का नाम कुसुमा पाल की जगह सुषमा पाल छप गया है क्या यह सही हो सकता है पिलीज सही कराने की कृपा करें

    Reply
  3. मेरी 12 क्लाश कि मार्कशीट खो गई हैं मैंने 2019 में 12 क्लाश पास किया था

    Reply
  4. Sir mera 10 ka markseet kho gya hai mai up se hu mujhe ye samjh nahi aa rha hai mai agar application like ke school ka mohar aur signeture principal se karwa lu to kam karega board pe

    Reply
  5. Sir meri 12th ki marksheet khoon gyi jai 2015 me pass kiya tha kya karna hoga
    Apka contact number hai kya

    Reply
  6. मेरा टेंथ क्लास का रिजल्ट खो चुका है उसी के लिए मुझे कंप्लेंट करनी है सीबीएसई वालों से

    Reply
  7. Hello sir mera 12 ki marksheet kho gayi hai or main 2020-21 main 12 Maine pass kiya tha meri market kho gai hai mujhe dobara prapt karna sir

    Reply
  8. Sir ..PL .Meri ..marksheet 10 th STD ki kho gayi hai ..PL.mujhe kese milegi mujhe abhi ..10th std ki marksheet ki bahot hi aavshkta hai

    Reply
  9. मेरी 10वीं की मार्कशीट कहीं खो गई है मैंने सन 1998_1999 में दसवीं पास की है jaipur (raj) से मुझे मेरा रोल नंबर याद नहीं है सिर्फ सन याद है कृपया उपाय बताएं

    Reply
    • आपने 10 वी पास जिस स्कूल से पास की है। वहाँ से आप अपने रोल नंबर पता कर सकते है।

      Reply
  10. Sir mere 10th class me mummy ka name shakuntala devi ki jagh Lali devi aa gya h to sir isko Shi krane ki process btaye

    Reply
  11. Meri 10th ki marksheet kahikho gai h, mughe kitne din lagege board office se nikalne me. Mere pass Sare ki photocopy h aur sir isme kya document lagega

    Reply
  12. सर मैने सन 2011 में 12वी पास की थी लेकिन ऑनलाइन आबेदन करते समय 2011वर्ष् सेलेक्ट करने के लिए हि नही आ रहा है। कृपया शीघ्र इसका समाधान बताये।

    Reply
  13. 12 ka diploma kho gya hai sir mera so please mujko 12 ke diploma ki bahot hi jada jrurt hai so please sir help me

    Reply
    • आपने जिस भी बोर्ड से 12वी का एग्जाम दिया है। उस बोर्ड ऑफिस के कार्यालय मे संपर्क करे। और डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए आवेदन करे।

      Reply
  14. महोदय
    मैंने सन 1980 में हाई स्कूल और सन 1983 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास उत्तर प्रदेश बोर्ड से की थी अभी उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश अलग अलग दो राज्य बन गया है तो मुझे डुप्लीकेट मार्कशीट चाहिए वो मुझे कहाँ से प्राप्त होगी कृपया मुझे अवगत करने का श्रम करें
    धन्यवाद

    Reply
  15. 2000 में पास कि गई।बोर्ड परीक्षा कि डुप्लीकेट मार्कसीट कैसे निकालें।

    Reply
  16. Sir meri 10th me math me 1sub me reappear thi. Maine dobaara exam diya magr marksheet mujhe nhi mili. Maine 12th Or graduation bhi kr li hai magr mere pass 10th pass ki dmc nhi h help kre please .

    Reply
    • रीटा जी आपने जिस भी बॉर्ड से 10th का एग्जाम दिया है। उस बॉर्ड ऑफिस के कार्यालय मे एक बार संपर्क करे।

      Reply
  17. 10वीं की मार्कशीट खो गई है उसकी फोटो है बताओ डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे मिलेगी

    Reply

Leave a Comment