डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें | Duplicate Marksheet Download

Duplicate Marksheet Download Kaise Kare – अगर आपने 10वी या फिर 12वी क्लास किसी भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से पास कर रखी है तो आपको 10th और 12th क्लास की मार्कशीट जरूर मिली होगी। कही बार हमारी यह मार्कशीट खो जाती है या फिर फट जाती है। इस कारण हमारे पास मार्कशीट नहीं होने से बहुत से आवश्यक कार्य जैसे – सरकारी नौकरी का फॉर्म भरना, आवश्यक डॉक्युमेंट्स बनाना आदि कार्य रुक जाते है।

Board Duplicate Marksheet Download

आपकी भी बोर्ड मार्कशीट खो गई है तो आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे अपने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से नई डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकते है। वही ऑफलाइन तरीके से मार्कशीट लेन के लिए Duplicate Marksheet Application कैसे लिखा जाता है।

डुप्लीकेट मार्कशीट की आवश्यकता क्यों पड़ती है ?

आप सभी को मालूम है आज के समय में ढेर सारे कम ऐसे है। जहाँ पर आपको मार्कशीट की आवश्यकता पडती है अगर आपके पास आपकी अंकतालिका (Marksheet) नही है तो आपके आवश्यक कम अटक जाते है।

  • अगर आप किसी भी सरकारी विभाग में निकलने वाली भर्ती का आवेदन करना चाहते है तो आपको वहां Marksheet की आवश्यकता जरुर होगी।
  • अगर किसी विभाग में सरकारी नौकरी निकली है, और उस भर्ती में 10th पास योग्यता मांगी गई है।और आपके पास दसवी की मार्कशीट नही है तो आप form नही भर पाएंगे।
  • क्योकि जब भी आप किसी भर्ती का फॉर्म भरते है तो आपको अपने कुल अंक में से प्राप्तांक व मार्कशीट की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होता है।
  • किसी भी प्राइवेट कंपनी मे नौकरी करने के लिए व बहुत सारे ऐसे काम है। जिनको पूरा करने के लिए हमारे को बोर्ड क्लास पास की अंकतालिका की जरूरत पड़ती ही है।

Duplicate Marksheet प्राप्त करने के तरीके ?

डुप्लीकेट मार्कशीट आप 2 तरीको के द्वारा प्राप्त कर सकते है। पहला तरीका ऑनलाइन माध्यम से व दूसरा तरीका ऑफलाइन माध्यम से आप अपनी अंकतालिका की डुप्लीकेट कॉपी प्राप्त कर सकते है। Duplicate Marksheet प्राप्त करने का पहला तरीका यानि ऑनलाइन तरीका सबसे आसान तरीका है।

  1. अगर आप online duplicate marksheet प्राप्त करना चाहते है। आजकल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व सीबीएसई दोनों ने ऑनलाइन माध्यम से डुप्लीकेट मार्कशीट डाउनलोड  की सुविधा प्रदान कर दी है।
  2. वही दुसरे तरीके यानि ऑफलाइन माध्यम से मार्कशीट लेने के लिए आपको खुद ही आपके सबंधित शिक्षा बोर्ड मे एक डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र लिखना होता है।
  3. इसके साथ ही आपको आवेदन – पत्र के साथ ही एक फॉर्म भरना होगा व अपनी आईडी प्रूफ़ के कुछ डॉक्युमेंट्स को लगाना होगा।

CBSE Duplicate Marksheet कैसे प्राप्त करे ?

सीबीएसई डुप्लिकेट मार्कशीट आप आसानी से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। अगर आपने 10वी या फिर 12वी सीबीएसई बोर्ड से पास की है। और आपकी सीबीएसई के द्वारा जारी अंकतालिका कही पर खो गई है। तो नीचे बताए अनुसार आप आसानी से सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाईट पर डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए आवेदन करके अपनी डुप्लिकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकते है।

  • सबसे पहले सीबीएसई की की ऑफिसियल वेबसाईट www.cbse.nic.in को ओपन करे।
  • CBSE की साइट से आपको डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने का एक फॉर्म डाउनलोड करना है।
  • फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको सही तरह से भर लेना है।
  • इसके बाद भरे गए फॉर्म व सभी डॉक्युमेंट्स को आपको अपने क्षेत्र के कार्यालय मे जमा करवा देना है।
  • पूरी तरह से आधिकारिक जांच करने के बाद आपको डुप्लीकेट मार्कशीट जारी कर दी जाएगी।

Rajasthan Board Duplicate Marksheet Download

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से आपने 10वी 12वी पास कर रखी है। अगर आपकी Original Marksheet कही खो गई है। और आप नई मार्कशीट प्राप्त करना चाहते है तो आप आसानी से नई डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकते है।

  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से अगर आपने 2001 के बाद 10वी या फिर 12वी कक्षा पास की है, तो आप डुप्लीकेट मार्कशीट के ऑनलाइन आवेदन करने के कुछ समय बाद ही मार्कशीट को प्राप्त कर सकते है।
  • इसके साथ ही अगर आपने राजस्थान बोर्ड से सन 2000 या फिर इससे पहले 10th या 12th पास की है तो आपको राजस्थान शिक्षा बोर्ड के कार्यलाय में जाकर ही मार्कशीट प्राप्त करनी होगी।

किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस आधार कार्ड से कैसे चेक करे

बैंक खाता को चालू करवाने के लिए आवेदन 

All Boards 10th 12th Marksheet Download करे Online फोन से ?

किसी भी बोर्ड से आपने 10वी और 12वी पास कर रखी है। आप आसानी से भारत के सभी राज्यों के शिक्षा बोर्ड की मार्कशीट को आसानी से डाउनलोड कर सकते है। भारत सरकार की नई सेवा Digilocker के बारे मे आपने सुना होगा। डिजीलॉकर से आप किसी भी बोर्ड की मार्कशीट को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

  1. सबसे पहले आपको Digilocker पर अपना एक अकाउंट बनाना है।
  2. अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने बोर्ड को सिलेक्ट करना है जिस बोर्ड से आपने इग्जाम दिया है।
  3. बोर्ड को सिलेक्ट करने के बाद आपको अपने साल लिखना किस वर्ष आपने जिस भी कक्षा की मार्कशीट निकालनी है उसका साल ( जैसे अगर आपने 10th 2018 मे पास की है और आपको 10वी की मार्कशीट डाउनलोड करनी है तो 2018 ही भरे )
  4. अपने रोल नंबर भरे 10वी के आपके रोल नंबर है। सही रोल नंबर डालकर मार्कशीट डाउनलोड करे।

डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

मार्कशीट आप ऑनलाइन न निकलवाकर अगर ऑफलाइन यानि अपने शिक्षा बोर्ड के कार्यालय से प्राप्त करना चाहते है, तो हम आपको Application For Duplicate Marksheet लिखकर बता रहे है। आप इसे देखकर आसानी से आवेदन – पत्र लिख सकते है।

सेवा मे,

श्रीमान सचिव महोदय

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

( शहर का नाम, जिला व राज्य लिखे )

विषय – अंकतालिका की प्रतिलिपि प्राप्त करने हेतु

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन है की मैंने 2015 मे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 10 वी पास की थी। मेरा परीक्षा केंद्र (अपने परीक्षा केंद्र का नाम लिखे) रहा था, मेरी बोर्ड से प्राप्त अंकतालिका कही खो गई है, और मैंने इसका अखबार मे विज्ञापन भी करवा दिया है।

अत: श्रीमान से निवेदन है की मुझे मेरी 10वी की अंकतालिका की प्रतिलिपि प्रदान करने की कृपा करे, जिससे मे अंकतालिका से संबंधित सभी कार्य समय पर कर सकूँ।

धन्यवाद !

आपका विश्वासी

नाम –

पिता का नाम –

रोल नंबर –

विधालय का नाम –

इस तरह से आप माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को एक आवेदन पत्र लिखकर भी अंकतालिका की प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते है। इस आवेदन – पत्र के साथ आपको अपनी आइडी प्रूफ़ के लिए डॉक्युमेंट्स को भी लगा देना है। इसके साथ ही आप कार्यालय से जानकारी भी प्राप्त कर सकते है की आपको आवेदन पत्र के साथ कौन-कौनसे डॉक्युमेंट को लगाना है।

Duplicate Marksheet Download Kaise Kare को लेकर पूछे जाने सवाल (FAQ)

डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए आवेदन-पत्र कैसे लिखे ?

मार्कशीट के खो जाने या फट जाने पर डुप्लिकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट हमने आपको इस आर्टिकल मे बताया है। आप इस आवेदन-पत्र को देखकर आसानी से डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है।

डुप्लिकेट मार्कशीट कैसे निकाले ?

डुप्लिकेट मार्कशीट आप अपने सम्बन्धित बोर्ड ऑफिस से आवेदन-पत्र लिखकर या ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

अपनी खोई हुई मार्कशीट दुबारा कैसे प्राप्त करे ?

ओरिजिनल मार्कशीट के खो जाने पर आप अपने सम्बन्धित बोर्ड कार्यालय से या ऑनलाइन डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए आवेदन करने के बाद दुबारा मार्कशीट प्राप्त कर सकते है।

अगर आपके कोई सवाल अभी भी Duplicate Marksheet Download करने को लेकर आप हमारी टीम को कमेंट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेगी।

Share Now

Leave a Comment