गाड़ी नंबर से चालान ऑनलाइन कैसे चेक करे | E Challan Status Online Check

e-challan check – आज से कुछ साल पहले ट्रैफिक नियमो का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चालान देने पर चालान का भुगतान करने के लिए आरटीओ कार्यालय या कोर्ट के चक्कर लगाना पड़ता था। लेकिन आज के इस इंटरनेट के जमाने मे किसी भी वाहन का ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चालान काट देने पर आप घर बैठे चालान की राशि चेक कर सकते है। और चालान का ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते है। आज के इस लेख मे हम आपको E Challan Status Online Check और चालान का ऑनलाइन भुगतान करने के बारे मे बताने वाले है। ई-चालान चेक करने और भुगतान करने की पूरी जानकारी के लिए आप हमारी इस जानकारी को अंत तक जरूर पढे।

E Challan Status Online Check

क्या है इस लेख मे :-

ई-चालान क्या है ? (What Is e-challan)

ई चालान ऑनलाइन चेक और भुगतान करना सीखने से पहले हमारे को जान लेना जरूरी है। आखिर e-challan क्या होता है। आपको बता दे की ई-चालन मूल रूप से एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है। ई-चालन को ट्रैफिक इनफोर्समेंट ऑफिसर और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जारी किया जाता है। ई-चालान एप्प को वाहन और सारथी एप्लीकेशन के साथ जोड़ा गया है। ई-चालान का इस्तेमाल होने से कागज की बचत के साथ ही चालान की प्रोसेस को और मजबूत कर देता है।

ई-चालान से होने वाले लाभ (e-challan benefits)

ई-चालान से होने वाले लाभ हम के बारे मे हम आपको नीचे विस्तार से बता रहे है।

  • ई चालान बनने के कारण कोई भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी आपको नकली चालान बनाकर नहीं दे सकता है।
  • ई-चालान का स्टेटस आप ऑनलाइन चेक कर सकते है। आपका कितना रुपया का चालान हुआ है।
  • वही आप ई चालान की राशि चेक करने के बाद ऑनलाइन ही घर बैठे अपने फोन से चालान का भुगतान कर सकते है।
  • इससे लोगों को आरटीओ ऑफिस या कोर्ट मे चालान का भुगतान करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
  • इस प्रक्रिया से लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी।
  • ई-चालान की जानकारी लोगों को पारदर्शी तरीके से प्रदान की जाएगी। जिससे लोगों के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी नहीं हो पाएगी।
लेख मे जानकारी गाड़ी नंबर से ई-चालान ऑनलाइन कैसे चेक करे ( E Challan Status Online Check )
भाषा हिन्दी ( Hindi )
विभाग का नाम यातायात विभाग
ई चालान ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन ( Online )
आधिकारिक वेबसाईट Click Here

ई-चालान स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करे ?

e-challan status ऑनलाइन चेक आप आसानी से नीचे बताए कुछ स्टेप को फॉलो करने के बाद अपने मोबाईल फोन से चेक कर सकते है।

स्टेप-1. परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाईट को ओपन करे

ई-चालान ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको echallan.parivahan.gov.in आधिकारिक वेबसाईट को ओपन करना होगा। आप इस लिंक पर क्लिक करके भी सीधे आधिकारिक पोर्टल पर जा सकते है।

स्टेप-2. Check Online Services पर क्लिक करे

अपने वाहन का ई-चालान स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाईट ओपन करने के बाद सबसे पहले Check Online Services के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको Check Challan Status के ऊपर क्लिक करना होगा।

E Challan Status Online Check Kaise Kare
स्टेप-3. अपने Vehicle Details को भरे

गाड़ी के नंबर से ई-चालान चेक करने के लिए आपको Vehicle Number को सिलेक्ट करने के बाद Vehicle Number, Chassis Number और Engine Number भरने के बाद केप्चा कोड को भरने के बाद Get Details के ऊपर क्लिक करे।

e challan check
स्टेप-4. ई चालान चेक करे

जैसे ही आप वाहन की सभी जानकारी भरने के बाद Get Details के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने वाहन मालिक का नाम, चालान नंबर, चालान की राशि आदि की जानकारी आ जाएगी।

e challan
स्टेप-5. ई-चालान प्रिन्ट करे

ई-चालान की सभी जानकारी चेक करने के बाद। अगर आप इसका प्रिन्ट निकालना चाहते है तो आपको Challan print के ऊपर क्लिक करके ई-चालान को प्रिन्ट कर सकते है।

E Challan Status Online Check

DL Number (ड्राइविंग लाइसेंस) से ई-चालान कैसे देखे

ड्राइविंग लाइसेस नंबर से ई-चालान चेक करने के लिए Challan Details के नीचे ही DL Number को सिलेक्ट करना होगा। आपको अपने DL Number डालने के बाद नीचे दिख रहे केप्चा कोड को भरने के बाद Get Details के ऊपर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने ई चालान आ जाएगा।

dl number se e challan kaise check kare

ई-चालान ऑनलाइन फोन से कैसे भरे ?

अगर आप भी अपना e-challan Payment ऑनलाइन अपने फोन से करना चाहते है। तो यह बहुत आसान काम है। आप आसानी से ई-चालान को अपने फोन से घर बैठे जमा करवा सकते है। आगे हम आपको ई-चालान का पेमेंट ऑनलाइन करने की प्रक्रिया स्टेप by स्टेप बता रहे है।

  • ई-चालान का भुगतान ऑनलाइन करने के लिए आपको Payment के ऑप्शन के नीचे ही Pay Now के बटन पर क्लिक करना है।
e-challan payment online kaise kare
  • इसके बाद Mobile Verification के नीचे आपको अपना मोबाईल नंबर डालकर Send OTP के ऊपर क्लिक करना होगा।
  • जैसे आपके मोबाईल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा आपको ओटीपी को भरना देना है।
  • अब आपके सामने ई-चालान की पेमेंट डिटेल्स आ जाएगी। आपको Proceed With Net-Payment के ऊपर क्लिक करना है।
  • आपके सामने पेमेंट गेटवे का ऑप्शन आ जाएगा। आप यहाँ से तीन तरह से पेमेंट कर सकते है। पहला Net Banking दूसरा Card Payment और तीसरा Other Payment Method के द्वारा आप ऑनलाइन ई-चालान का पेमेंट कर सकते है।
  • आपको किसी भी एक पेमेंट ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है। पेमेंट ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने ई-चालान की सभी डिटेल्स आ जाएगी। आपको Confirm के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने डेबिट कार्ड की सभी डिटेल्स भर देनी है। और Pay के ऊपर क्लिक करे।
  • आपके बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी को सबमिट कर देना है।
  • अब आपका ई-चालान का ऑनलाइन पेमेंट हो जाएगा।
E Challan payment online kaise bhare
  • इस तरह से आप आसानी से अपने फोन से घर बैठे ऑनलाइन ई-चालान का भुगतान कर सकते है। आपको किसी भी SP/CO ट्रैफिक पुलिस कार्यालय मे जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

E-Challan Status Online Check करने से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

क्या हम अपने फोन से ई-चालन ऑनलाइन जमा करवा सकते है ?

जी हाँ अपने अपने फोन से घर बैठे ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई आईडी या अन्य माध्यम से ऑनलाइन चालान का भुगतान कर सकते है।

चालान ऑनलाइन कैसे चेक करे ?

आप अपनी गाड़ी का चालान ऑनलाइन echallan.parivahan.gov.in आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर। Challan Number और Vehicle Number या DL Number डालकर ऑनलाइन गाड़ी का चालान चेक कर सकते है।

बिना सीट बेल्ट पहने गाड़ी चलने पर कितनी जुर्माना राशि निर्धारित की गई है ?

बिना सीट बेल्ट पहने गाड़ी चलाने पर पहले 100 रूपये की जगह अब 1000 रुपये की जुर्माना राशि निर्धारित की गई है।

बिना हेलमेट पहले गाड़ी चलाने पर कितना जुर्माना लगता है ?

बिना हेलमेट पहने गाड़ी/ मोटरसाईकिल चलाने पर पहले 100 रुपये अब 1000 रुपये जुर्माना की राशि निर्धारित की गई है।

अगर आपको हमारी e-challan check की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर जरूर करे ताकि इस जानकारी का सभी को लाभ मिल सके। ई-चालान को लेकर आपके किसी भी तरह के कोई सवाल है। आप हमारी टीम को नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी।

Share Now

Leave a Comment