epf nomination online – अगर आप भी किसी प्राइवेट कंपनी मे काम करते है और आपका पीएफ कटता है तो आपको अपने पीएफ अकाउंट मे ई-नॉमिनी बनाना जरूरी है। आपने अभी तक अपने PF Account मे ऑनलाइन ई-नॉमिनी नहीं करवाया है तो आपको बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड सकता है। आज के इस लेख मे हम आपको अपने फोन से घर बैठे EPF Nominee Update Online कैसे करे के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है। पीएफ अकाउंट मे ऑनलाइन नॉमिनी जोड़ने की ऑनलाइन प्रोसेस जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढे।
क्या है इस लेख मे :-
EPF खाताधारक Online E-Nomination Update कैसे करे
EPF ( एम्पलॉइज प्रॉविडेंट फंड ) Account होल्डर्स को ई-नॉमिनेशन करवाना जरूरी है। ताकि Nomination के जरिए ईपीएफ अकाउंट होल्डर्स के आकस्मिक निधन हो जाने के बाद यह फंड आसानी से नॉमिनी को मिल जाए। इसलिए ईपीएफ अकाउंट होल्डर को नॉमिनी डिटेल्स अपडेट करके रखना चाहिए। तो चलिए अब हम बिना किसी देरी के EPF Nomination Process को स्टेप by स्टेप देख लेते है।
स्टेप-1. EPF की आधिकारिक वेबसाईट को ओपन करे
- सबसे पहले आपको अपने फोन मे EPF (Employees Provident Fund Organisation India) की ऑफिसियल वेबसाईट unifiedportal-mem.epfindia.gov.in को ओपन कर लेना है। आप इस लिंक पर क्लिक करके भी सीधे ऑफिसियल साइट पर जा सकते है।
- इसके बाद आपको अपने UAN Number और Password और Captcha Code को भरने के बाद Sign In के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप-2. Profile के ऑप्शन को सिलेक्ट करे
- साइन इन करने के बाद आपको मेनू बार मे View के बटन पर क्लिक करने के बाद PROFILE के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।
स्टेप-3. Member Details को भरे
- आप जैसे ही प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने Profile Details का ऑप्शन ओपन हो जाएगी। अगर आपकी प्रोफाइल डिटेल्स अपडेट नहीं है तो सबसे पहले आपको Upload Photo पर क्लिक करके फोटो को अपडेट करना है।
- इसके बाद Member Details मे आपको Name, Date Of Birth, Gender, Father’s / Husband Name और Relation, Qualification, Marital Status व Permanent Address और Current Address आदि की जानकारी को आपको Update कर देना है।
स्टेप-4. अब E-NOMINATION करे
- प्रोफाइल मे अपनी सभी जानकारी को अपडेट करने के बाद आपको MANAGE के बटन पर क्लिक करने के बाद E-NOMINATION के ऊपर क्लिक करना है।
स्टेप-5. Profile जानकारी चेक और Proceed करे
- E-NOMINATION क सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने Profile Details आ जाएगी। आपको अब नीचे Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप-6. Nominee की डिटेल्स को भरे
- माता/पिता या पत्नी व बच्चे को नॉमिनी बनाना चाहते है तो Family Declaration के ऑप्शन मे नीचे ही Having Family के ऑप्शन मे Yes को सिलेक्ट करे।
- अब Add Family Details मे आपको नॉमिनी के आधार कार्ड के अनुसार Aadhaar Card Number, Name और Date Of Birth, Gender व Relation और Address आदि की जानकारी को भर देनी है।
- इसके बाद आपको Guardian का ऑप्शन दिखाई देगा। अगर नॉमिनी Minor है तो आपको Guardian की डिटेल्स को भरना पड़ेगा।
- आपको Click Here To Upload Photo पर क्लिक करके नॉमिनी के फोटो को अपलोड कर देना है।
- नॉमिनी की फोटो अपलोड करने के बाद आपको Consent देना है और Save Family Details के ऊपर क्लिक करना है।
स्टेप-7. Save EPF Nomination क्लिक करे
अब आपको Select के नीचे टिक करने के बाद Total Amount Of Share (%) भरने के बाद Save EPF Nomination पर क्लिक करे।
स्टेप-8. epf nomination me e-Sign kaise kare ( e-Sign Process )
- आपको अब सबसे ऊपर EPF Details Saved Successfully के मैसेज देखने को मिल जाएगा। आपको अब e-Sign देखने को मिलेगा। आपको e-Sign करना बहुत जरूरी है, जब तक आप ई-साइन वेरीफिकेशन नहीं करेंगे। आपको ई-नॉमिनेशन एक्टिवेट नहीं होगा। इसलिए ई-साइन वेरिकेकेशन जरूर करे।
- e-Sign के नीचे आइकन के ऊपर क्लिक करना है। नीचे स्क्रीनशॉट देखे
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाता है। आप जैसे ही Checkbox पर टिक करना।
स्टेप-9. Aadhaar Based e-Authentication करे
- यहाँ पर अब आपको Aadhaar Number या Virtual ID मे किसी एक को सिलेक्ट करना है। हम यहाँ पर आधार कार्ड नंबर को सिलेक्ट कर रहे है। आपको आधार कार्ड नंबर को भरने के बाद रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को भरने के बाद Submit पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने PDF Signed Successfully का मैसेज शो हो जाएगा। और नीचे आपको कुछ ग्रीन डॉट दिखाई देंगे। आपको एक नंबर वाले डॉट पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप ग्रीन डॉट के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने Nomination Successfully का Status आ जाएगा।
इस तरह से आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने मोबाईल फोन से ईपीएफ अकाउंट मे ई-नॉमिनेशन कर सकते है।
- पीएफ क्लेम स्टेटस ऑनलाइन चेक करना सीखे ?
- पीएफ बैलेंस ऑनलाइन चेक करना सीखे ?
- अपने फोन से ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर करना सीखे ?
EPF Nominee Update Online से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
epf nominee check online कैसे करे ?
ईपीएफ नॉमिनी चेक करने के लिए सबसे पहले आपको epfo पोर्टल पर जाने के बाद अपने UAN नंबर और Password को डालने के बाद साइन इन कर लेना है। इसके बाद Manage के ऊपर क्लिक करने के बाद E-Nomination पर क्लिक करे और अब आपके सामने Nomination Status आ जाएगा। यहाँ पर आप Nomination Details पर क्लिक करके नॉमिनी की जानकारी को चेक कर सकते है।
EPF E-Nominee Online करने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स कौन-कौनसे है ?
ईपीएफ मे ऑनलाइन ई नॉमिनेशन करने के लिए नॉमिनी का आधार कार्ड नंबर, नॉमिनी का नाम, पता, जन्म दिनाँक, रिलेशन ( खाताधारक से संबंध ) और एक पासपोर्ट साइज़ फोटो की आवश्यकता पड़ती है।
EPF Nominee Update करने की ऑफिसियल वेबसाईट कौनसी है ?
ईपीएफ नॉमिनी अपडेट करने के लिए आप EPFO की ऑफिसियल वेबसाईट www.epfindia.gov.in पर जाकर ई नॉमिनेशन कर सकते है।
अगर आपको हमारी EPF Nominee Update Online कैसे करे को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम से नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। ईपीएफ अकाउंट मे नॉमिनी कैसे जोड़े की जानकारी अगर आपको पसंद आई हो तो आप इस जानकारी को व्हाट्सप्प और फ़ेसबुक पर जरूर शेयर करे।