पंजाब फर्द जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखे | Bhulekh Punjab

पंजाब फर्द जमाबंदी 2024 – आज के इस इस लेख मे हम Bhulekh Punjab के बारे मे बात करेंगे। आगे हम आपको विस्तार से बताने वाले है की भूलेख पंजाब जमाबंदी को ऑनलाइन किस तरह से चेक किया जाता है। जैसा की आप सभी को मालूम है, अगर आप पंजाब के निवासी है। तो अब आप अपनी जमीन की फर्द जमाबंदी नकल को अब ऑनलाइन निकाल सकते है। पंजाब सरकार के द्वारा जमीन की जानकारी ऑनलाइन चेक करने के लिए पोर्टल की शुरुआत की है। अब आप घर बैठे ही मोबाईल फोन या कंप्युटर के द्वारा पंजाब फर्द जमाबंदी नकल ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते है।

Fard Punjab Land Records Check 2024

पंजाब भूलेख, जमाबंदी एक जरूरी और महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके द्वारा किसी भी व्यक्ति की जमीन की जानकारी चेक की जा सकती है। पहले के समय मे किसी को भी अपने जमीन के जरूरी दस्तावेज जैसे भूलेख खतौनी के दस्तावेज की आवश्यकता होने पर अपने पटवार या तहसील कार्यालय मे जाकर प्राप्त करना पड़ता था। लेकिन अब यह प्रक्रिया ऑनलाइन होने से आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपनी जमीन की फर्द जमाबंदी नकल, खसरा नंबर, खतौनी की नकल ऑनलाइन निकाल सकते है।

लेख मे जानकारी पंजाब फर्द जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखे
भाषा हिन्दी
राज्य पंजाब ( Punjab )
विभाग का नाम Punjab Land Record Society
ऑफिसियल वेबसाईट Click Here

पंजाब के जिलों का नाम जिनका भूलेख, खतौनी नकल ऑनलाइन उपलब्ध है

नीचे लिस्ट मे हम आपको पंजाब राज्य के उन जिलों का नाम बता रहे है। जिनकी आप घर बैठे ऑनलाइन जमीन की फर्द जमाबंदी खसरा खतौनी ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते है।

अमृतसर लुधियाना
बरनाला मानसा
भटिण्डामोगा
फरीदकोट श्री मुक्तर साहिब ( Sri Muktsar Sahib )
फतेहगढ़ साहिब पठानकोट
फिरोजपुर पटियाला
फाजिल्का रूपनगर
गुरुदासपुर एस. ए. एस नगर ( S. A. S Nagar )
होशियारपुर संगरूर
जालंधर शहीद भगत सिंह नगर
कपूरथला तरन तारन

पंजाब भूलेख जमाबंदी, खसरा खतौनी, ऑनलाइन प्रक्रिया से होने लाभ

  • पंजाब राज्य मे फर्द जमाबंदी, भूलेख, खसरा नंबर, खतौनी की जानकारी ऑनलाइन होने से लोगों को अब जमीन के जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
  • इस प्रक्रिया से लोगों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
  • अब कोई भीव्यक्ति घर बैठे ही अपनी जमीन की जानकारी जैसे जमीन की जमाबंदी नकल, खसरा नंबर, खतौनी आदि की जानकारी विभाग की आधिकारिक jamabandi.punjab.gov.in वेबसाईट पर जाकर आसानी से प्राप्त कर सकते है।

पंजाब भूमि रिकार्ड ऑनलाइन कैसे निकाले – PLRS Record

पंजाब ऑनलाइन जमाबंदी प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया हम आपको विस्तार से स्टेप by स्टेप बता रहे है। आप सभी स्टेप को फॉलो करके आसानी से घर बैठे Punjab Jamabandi Online Check और डाउनलोड कर सकते है।

  • जमाबंदी ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाईल फोन या कंप्युटर मे पंजाब जमाबंदी की आधिकारी वेबसाईट jamabandi.punjab.gov.in को ओपन करना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाईट को ओपन करने के बाद आपको Jamabandi के ऊपर क्लिक करना है।
punjab jamabandi online 2021
  • जैसे ही आप Jamabandi के ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने 4 ऑप्शन आ जाएंगे।
  1. Owner Name Wise
  2. Khewat No. Wise
  3. Khasra No. Wise
  4. Khatouni No. Wise
  • आप किसी भी एक Option को सिलेक्ट कर सकते है। हम आपको पंजाब जमाबंदी नकल खसरा नंबर के द्वारा चेक करना बता रहे है।
punjab jamabandi onlinr khasra number se kaise dekhe
  • अब आपको Khasra Number केप्चा कोड भरने के बाद View Report पर क्लिक करना है।
पंजाब भूमि रिकार्ड ऑनलाइन कैसे निकाले
  • जैसे ही आप View Report के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने पंजाब जमाबंदी की जानकारी आ जाएगी।
  • आप इस जमाबंदी को देखने के साथ ही डाउनलोड और प्रिन्ट भी कर सकते है।
Fard Punjab Land Records Check online
  • इस तरह से आप पंजाब राज्य की जमीन की जमाबंदी की नकल खसरा नंबर से ऑनलाइन घर बैठे निकाल सकते है।

Punjab Jamabandi Check Owner Name, Khewat Number, Khatouni Number

  • पंजाब जमाबंदी ऑनलाइन Owner Name और Khewat Number के साथ Khatouni Number के द्वारा भी ऑनलाइन चेक की जा सकती है।
Punjab Jamabandi Check Owner Name, Khewat Number, Khatouni Number
  • आप ओनर नेम, खेवट नंबर या खतौनी नंबर तीनों मे से किसी एक को सिलेक्ट करके पंजाब जमाबंदी नकल निकालने के साथ ही Bhulekh Map Punjab भी कर सकते है।

यह भी जरूर पढे :-

पंजाब जमाबंदी Mutation Details Online Check कैसे करे

अगर आप भी पंजाब जमाबंदी म्यूटेशन रिकार्ड ऑनलाइन चेक करना चाहते है, तो नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे। हम आपको Punjab Mutation ऑनलाइन चेक करने का आसान तरीका बता रहे है।

  • पंजाब म्यूटेशन रिकार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको jamabandi.punjab.gov.in आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको Mutation के ऊपर क्लिक करना है।
Mutation Details Online Check
  • इसके बाद आपको Mutation Number को डालना है। और केप्चा कोड को भरने के बाद View Report के ऊपर क्लिक करे।
Punjab Mutation
  • जैसे ही आप View Report के ऊपर क्लिक करेंगे। आपकी स्क्रीन पर पंजाब म्यूटेशन रिकार्ड आ जाएगा। आप Punjab Mutation Record को Check और डाउनलोड भी कर सकते है।
  • इस तरह से आप ऑनलाइन जमाबंदी पंजाब की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर पंजाब जमाबंदी और म्यूटेशन को ऑनलाइन चेक और प्रिन्ट निकाल सकते है।

Punjab Jamabandi Check Online से सम्बन्धित पूछे गए सवाल ( FAQ )

Fard Punjab Land Record Online कैसे चेक करे ?

Fard Punjab Land Record Online Check करने के लिए आपको plrs.org.in या jamabandi.punjab.gov.in आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा। हमने पंजाब जमाबंदी नकल ऑनलाइन देखने की पूरी प्रक्रिया आपको विस्तार से बता दी है। आप इस लेख को पढ़कर आसानी से पंजाब जमाबंदी ऑनलाइन घर बैठे निकाल सकते है।

जमाबंदी पंजाब ऑनलाइन चेक करने की ऑफिसियल वेबसाईट क्या है ?

Bhulekh Map Punjab ऑनलाइन चेक करने की आधिकारिक वेबसाईट jamabandi.punjab.gov.in है। इस आधिकारिक वेबसाईट के द्वारा आप पंजाब जमाबंदी ऑनलाइन चेक और प्रिन्ट कर सकते है

हमने आपको इस लेख मे पंजाब फर्द जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखे के बारे मे विस्तार से बताया है। ताकि जिन लोगों को पंजाब जमाबंदी की आवश्यकता हो, वो आसानी से घर बैठे पंजाब जमाबंदी निकाल सके। अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। Fard Punjab Jamabandi Check को लेकर आप कोई भी सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम जल्दही आपके सवाल का जवाब देंगे।

Share Now

Leave a Comment