एफड़ी लोन कैसे मिलता है | FD Loan Kaise Le

Loan Against FD – एफड़ी ( फिक्स्ड डिपॉजिट ) के बारे मे आप जरूर जानते होंगे। अगर आप एफड़ी के बारे मे नहीं जानते होंगे तो आपने इसका नाम कभी न कभी जरूर सुना होगा। अगर आपने भी बैंक मे अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट ( FD ) करा रखी है तो आपको पैसों की जरूरत पड़ने पर आप अपनी एफड़ी पर Fixed Deposit Loan ले सकते है और अपनी पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको FD Loan Kaise Le की सभी जानकारी जैसे एफड़ी लोन इन्टरेस्ट रेट, आवश्यक दस्तावेज, एफड़ी लोन के लाभ आदि की पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है।

FD Loan Kaise Le

What Is Fixed Deposit – फिक्स्ड डिपॉजिट क्या है ?

अगर हम किसी बैंक, डाकघर मे एक निश्चित अवधि के लिए एक पूर्व निर्धारित ब्याजदर पर एक निश्चित धनराशि का निवेश करते है उसे फिक्स्ड डिपॉजिट कहा जाता है। सावधि जमा यानि एफड़ी को सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों माना गया है। फिक्स्ड डिपॉजिट का सबसे ज्यादा पॉपुलर होने का कारण Fixed Deposit Account मे जमा होने वाली राशि सुरक्षित होने के साथ ही आपको इस पर 7 से 9 प्रतिशत तक रिटर्न भी मिलता है।

FD Loan (Fixed Deposit) Benefits In 2024

अगर आपने भी पोस्ट ऑफिस सरकारी बैंक या गैर सरकारी बैंक मे फिक्स्ड डिपॉजिट करवा रखी है तो आप आपनी अपनी एफड़ी पर लोन ले सकते है। फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन लेने के फायदे इस तरह से है।

  • फिक्स्ड डिपॉजिट पर आपको लोन जल्दी और पर्सनल लोन के मुकाबले कम ब्याजदर पर मिल जाता है।
  • एफड़ी पर लोन ब्याजदर जितना इन्टरेस्ट रेट आपको बैंक एफड़ी पर देता है। उससे 1 या 2 % ही ज्यादा ब्याजदर लगती है।
  • इमरजेंसी मे पैसों की जरूरत को पूरा करने का फिक्स्ड डिपॉजिट लोन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इससे आपकी Fixed Deposit भी बनी रहेगी और आपकी पैसों की जरूरत भी पूरी हो जाएगी।
  • FD Loan आप अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि के अनुसार लंबे समय के लिए प्राप्त कर सकते है।
  • फिक्स्ड डिपॉजिट लोन आसान और शून्य लोन प्रोसेसिंग फीस मे बहुत ही कम समय मे आपको मिल जाता है।

FD पर Laon लेने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स

एफड़ी पर लोन लेने के लिए निम्न डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होती है –

  • पहचान पत्र ( Identity Proof )
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एड्रैस प्रूफ
  • FD ( Fixed Deposit ) के ऑरिजिनल डॉक्युमेंट्स
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि।

Fixed Deposit पर Loan कैसे लेते है ?

अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट ( एफड़ी ) पर लोन लेने के लिए नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे –

  • फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज को तैयार कर लेना है।
  • अब आपकी जिस भी बैंक या पोस्ट ऑफिस मे एफड़ी है सभी आवश्यक दस्तावेज को लेकर जाना है।
  • आपको बैंक मे जाने के बाद एफड़ी लोन की जानकारी जैसे Fixed Deposit Loan Interest Rate आदि के बारे मे जानकारी प्राप्त करनी है।
  • सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको FD Loan आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है।

FD Loan Kaise Le से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

SBI Laon Against FD मे आपको कितनी राशि का लोन मिल जाता है ?

अगर आपको भारतीय स्टेट बैंक मे एफड़ी ( Fixed Deposit ) है तो आपको आपको एफड़ी की कुल ( मियादी जमा ) राशि का 85% तक लोन मिल जाता है।

Fixed Deposit Loan Interest Rate कितनी है ?

अगर हम भारतीय स्टेट बैंक एफड़ी लोन की ब्याजदर के बारे मे बात करे तो संबंधित मियादी जमा की दर से 1% अधिक ब्याजदर लगती है।

ऑनलाइन एफड़ी पर लोन कैसे ले ?

आपकी फिक्स्ड डिपॉजिट भारतीय स्टेट बैंक मे है तो आप एसबीआई बैंक के आधिकारिक YONO SBI ऐप के द्वारा Avail Overdraft Against Fixed Deposit Loan के लिए घर बैठे ही आवेदन कर सकते है।

आपको हमारी एफड़ी पर लोन कैसे ले की जानकारी पसंद आई हो तो आप हमारी इस जानकारी को आधी लोगों तक सोशल मीडिया के द्वारा शेयर करने मे हमारी मदद कर सकते है। फिक्स्ड डिपॉजिट लोन को लेकर अभी भी आपके किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट करके पूछ सकते है।

Share Now

Leave a Comment