Fino Payment Bank Merchant Kaise Bane – आप भी अपने गाँव या शहर मे फिनो पेमेंट बैंक एजेंट बनकर लोगों को फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी की सेवाए प्रदान कर सकते है। आप Fino Payment Bank CSP एजेंट बनकर आप कस्टमर का नया सेविंग या करंट अकाउंट ओपन करने के साथ ही बैंक अकाउंट मे पैसा जमा करना व निकालने की सुविधा के साथ सभी प्रकार की बैंकिंग सेवाए प्रदान कर सकते है। इस तरह की सभी सेवाए ग्राहकों को प्रदान करके आप कमीशन के रूप मे अच्छी कमाई कर सकते है। अगर आप भी फिनो पेमेंट बैंक एजेंट बनने की पूरी जानकारी विस्तार से प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढे।
क्या है इस लेख मे :-
Fino Payment Bank CSP Benefits ?
फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी ओपन करने को लेकर कई सारे लोगों के यह सवाल होता है की आखिर हमारे को फिनो बैंक मित्र बनने के क्या फायदे होंगे। आपको बता दे की जब फिनो बैंक मित्र बन जाते है तो फिनो बैंक के द्वारा जितनी भी सेवाए प्रदान की जाती है। इस सभी सेवाओ पर जब आप काम करते है तो फिनो बैंक के द्वारा आपको इन सेवाओ पर कमीशन दिया जाता है।
Fino Payment Bank CSP Commission List
फिनो पेमेंट बैंक के द्वारा अपनी प्रत्येक सर्विस पर अच्छा कमीशन दिया जाता है। जैसे नया सेविंग और करंट अकाउंट ओपन करने Cash Withdrawal & Cash Deposit AEPS, बिजली और DTH Bill Payment, Micro ATM के साथ ही मोबाईल रिचार्ज Travel Tickets Booking आदि सर्विस पर फिनो पेमेंट बैंक के द्वारा अपने BC Merchant को अच्छा कमीशन दिया जाता है। नीचे हम आपको कमीशन चार्ट दे रहे है। FINO Payment Bank CSP Commission मे बदलाव करता रहता है। आप फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी कमीशन की नई जानकारी के लिए समय-समय पर फिनो पेमेंट बैंक की आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करते रहे।
FINO Payment Bank CSP Service List
आप भी फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी सेंटर ओपन करने के बाद FINO Payment Bank के द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाली सभी सेवाए ग्राहकों को प्रदान करके कमीशन कमा सकते है।
- Account Opening ( Saving / Current Account )
- Cash Withdrawal
- Cash Deposit
- Mini Statement
- Bank Account Balance Inquiry
- Money Transfer
- International Money Transfer
- AEPS Withdrawal
- AEPS Deposit
- Bill Payments
- Travel Tickets Booking
- Mobile & DTH Recharge आदि सेवाए आप फिनो पेमेंट बैंक एजेंट बनकर प्रदान कर सकते है।
Fino Payment Bank CSP Eligibility
फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी एजेंट बनने के लिए आवश्यक योग्यता –
- Fino Payment Bank CSP Agent बनने के लिए आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होना जरूरी है।
- फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी ओपन करने के लिए आवेदक के पास दुकान (Shop) होनी चाहिए।
- आवेदक को कंप्युटर का ज्ञान होना चाहिए।
- कंप्युटर / लैपटॉप और प्रिंटर व इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा होनी चाहिए।
Fino Payment Bank CSP Center खोलने के लिए आवश्यक Documents
एक नया Fino Payment Bank CSP Center Open करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने जरूरी है –
- आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस ( कोई एक )
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- Email id
- मोबाईल नंबर
- फिंगर प्रिन्ट मशीन ( Morpho या Mantra )
FINO Payment Bank CSP Registration कैसे करे ?
फिनो पेमेंट बैंक की CSP के लिए रजिस्ट्रेशन की पूरी ऑनलाइन प्रोसेस आपको आगे स्टेप by स्टेप बता रहे है –
आपको सबसे पहले अपने कंप्युटर / लैपटॉप मे Fino Payment Bank की ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन कर लेना है।
साइट के ओपन करने के बाद MERCHANT के ऊपर क्लिक करने के बाद Merchant Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने MERCHANT REGISTRATION का फॉर्म ओपन हो जाएगा। आपको सबसे पहले First Name और Last Name के बाद Email id और Mobile Number भरने के बाद Shop Name भरे। Shop Address को भरने के बाद City Name की जानकारी भरे और Pin Code के बाद Apply Now के बटन पर क्लिक करे।
फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी को भरने के जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म को Apply करने के बाद फिनो पेमेंट बैंक अधिकारी आपसे वापिस संपर्क करेंगे और आपको फिनो पेमेंट बीसी पॉइंट दे दिया जाएगा।
Fino Payment Bank CSP से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल-जवाब (FAQ)
फिनो (FINO) बैंक का पूरा नाम क्या है ?
फिनो बैंक का पूरा नाम Financial Inclusion Network And Operations है।
फिनो पेमेंट बैंक मे खाता कैसे खोले ?
आपको फिनो पेमेंट बैंक मे अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले FINO PAYMENT BANK की SITE को ओपन करना होगा। अब आपको Apply Now के बटन पर क्लिक करने के बाद Saving या Current Account मे से किसी एक को सिलेक्ट करे। अगर आप सेविंग अकाउंट ओपन करवाना चाहते है तो आपको सेविंग अकाउंट के की प्रकार देखने को मिल जाएंगे। आपको किसी एक को सिलेक्ट करने के बाद आवेदन फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी को भरने के बाद सैविंग अकाउंट के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कर दे।
FINO Payment Bank Helpline Number क्या है ?
फिनो पेमेंट बैंक कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर 022 6868 1414 है।
फिनो पेमेंट बैंक के अकाउंट पर पासबुक और एटीएम कार्ड कैसे प्राप्त करे।
अकाउंट ओपन करवाते समय आपको पासबुक और एटीएम कार्ड (Debit Card) के लिए आवेदन कर देना है। बैंक के द्वारा आपके दिए गए एड्रैस पर पासबुक और डेबिट कार्ड भेज दिया जाएगा।
अगर आपके भी Fino Payment Bank CSP कैसे खोले या फिनो पेमेंट बैंक आईडी कैसे ले के बारे मे अभी भी कोई सवाल है तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे। आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को सोशल मीडिया के द्वारा अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे।