गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे चेक करे | Gadi Number Se Malik Ka Naam Online Pata Kare

Vehicle Information Check Online – आज के समय मे लगभग सभी के पास मोबाईल और इंटरनेट की सुविधा होने के कारण किसी भी वाहन जैसे कार और मोटरसाइकिल के नंबर से मालिक के नाम की जानकारी के साथ ही Registration RTO का नाम और वाहन रजिस्ट्रेशन दिनाँक, CHASIS Number, Engine Number आदि की जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते है। आप ऑनलाइन घर बैठे अपने फोन से Gadi Number Se Malik Ka Naam Online Pata Kare की पूरी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढे।

Gadi Number Se Malik Ka Naam Online Pata Kare

फ्यूल से चलने वाले सभी वाहन के आगे और पीछे नंबर प्लेट लगी होती है। जिसके द्वारा आप गाड़ी के नंबर और गाड़ी किस राज्य की है और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन किस आरटीओ ऑफिस मे हुआ है की जानकारी पता कर सकते है। लेकिन आप गाड़ी की नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक के नाम का पता नहीं कर सकते है। गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम आप ऑनलाइन तीन तरीकों के द्वारा पता कर सकते है।

  • mParivahan App के द्वारा गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता करना
  • Parivahan की Official वेबसाईट के द्वारा चेक करे
  • SMS सेंड करके गाड़ी मालिक का नाम पता करना।

How To Get Owner Details From Vehicle Number

सबसे पहले आपको अपने फोन मे गूगल प्ले-स्टोर से mParivahan App को डाउनलोड करने के बाद Install करने के बाद Sign Up के बटन पर क्लिक करके अकाउंट बना लेना है।

  • अकाउंट बनाने के बाद आपको Sign in करना है। आपको Registered Mobile No. को टाइप करने के बाद Continue के बटन पर क्लिक करना है।
How To Get Owner Details From Vehicle Number
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक 6 डिजिट का Verification Code आयेगा। आपको कोड को भरने के बाद Verify के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आप इस एप्लीकेशन मे लॉगिन हो जाएंगे।
  • आपके सामने RC और DL के ऑप्शन आ जाएंगे। आपको RC के ऊपर क्लिक करके सिलेक्ट करना है।
gadi ke number se malik ka naam kaise check kaise kare
  • आपके सामने अब RC Dashboard आ जाएगा। आपको यहाँ पर वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर को टाइप करने के बाद Search के आइकन पर क्लिक करना है।
vehicle owner information online check
  • जैसे ही आप Vehicle Registration Number को टाइप करने के बाद सर्च करेंगे। आपके सामने Owner Name, Registration Authority, Vehicle Class, Fuel Type आदि की जानकारी आ जाएगी। लेकिन आपको यहाँ पर Vehicle Owner का पूरा नाम नहीं दिखाई देगा। आपको वाहन मालिक का पूरा नाम देखने के लिए Add To Dashboard For Virtual RC के ऊपर क्लिक करना है।
gadi ke number se online malik ka pata kaise kare
  • आपको यहाँ पर Chassis Number और Engine Number के Last के 4 Digit को भरने के बाद Verify पर क्लिक करना है।
online bike ki details kaise nikale
  • आपके सामने अब Go To Dashboard To Check Your RC Details लिखा हुआ आएगा। आपको नीचे OK के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब स्क्रीन पर आपके सामने आपने जिस वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप किया है। उसका पूरा नाम देखने को मिल जाएगा।
phone se gadi ke number se gadi ki details kaise nikale

इस तरह से आप एम परिवहन ऐप्प की मदद से अपने फोन से ऑनलाइन वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर के द्वारा मालिक का नाम पता कर सकते है।

ऑनलाइन गाड़ी के नंबर से गाड़ी की डिटेल कैसे निकाले ?

व्हीकल डिटेल्स ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको अपने मोबाईल मे सबसे पहले परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट www.parivahan.gov.in को ओपन कर लेना है।

  • इसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करने के बाद RC Status का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको आरसी स्टेटस के ऊपर क्लिक करके सिलेक्ट करना है।
vehicle registration number se owner details kaise nikale

  • आपको अब Vehicle Registration Number और नीचे दिख रहे केप्चा को सॉल्व करने के बाद टाइप करने के बाद Search Vehicle पर क्लिक कर देना है।
vehicle rc status check kaise kare
  • जैसे ही आप Search Vehicle के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने रजिस्ट्रेशन नंबर, गाड़ी ओनर का नाम आदि की जानकारी आ जाएगी।
bike ke number se malik ka naam kaise pata kare

अगला तरीका है एसएमएस सेंड करके गाड़ी के नंबर से मालिक का पता करना। अगर आप एसएमएस के द्वारा वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के द्वारा मालिक का पता करना चाहते है तो नीचे बताए अनुसार कर सकते है।

SMS के द्वारा गाड़ी किसके नाम पर है कैसे पता करे ?

अपने मोबाईल के SMS बॉक्स मे जाने के बाद आपको नीचे स्क्रीनशॉट मे बताए अनुसार एसएमएस को टाइप करने के बाद बताए गए नंबर पर सेंड कर देना है।

VAHAN<Space>Vehicle Number

इस तरह से आपको एसएमएस को टाइप करने के बाद इस टाइप मैसेज को 7738299899 नंबर पर सेंड कर देना है।

sms send karke gadi number se malik ka pata kaise lagaye

इस एसएमएस का आपका कुछ चार्ज कटेगा। एसएमएस को सेंड करने के कुछ समय के बाद आपको वापिस एक मैसेज प्राप्त होगा। जिसमे आप वाहन की जानकारी को चेक कर सकते है।

यह तीन आसान से तरीके है जिनके द्वारा आप ऑनलाइन अपने एंड्रॉइड फोन की मदद से घर बैठे ही केवल गाड़ी के नंबर से गाड़ी मालिक का पता कर सकते है।

Gadi Number Se Malik Ka Naam Online Pata Kare से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

ऑनलाइन गाड़ी का नंबर कैसे चेक करते है ?

ऑनलाइन गाड़ी नंबर की जानकारी आप परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट या mParivahan App की मदद से चेक कर सकते है।

MP मे वाहन मालिक का पता ऑनलाइन कैसे लगाए ?

मध्यप्रदेश मे वाहन मालिक का पता आप ऊपर आर्टिकल मे बताए किसी भी एक तरीके के द्वारा मालूम कर सकते है।

बाइक नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे ?

बाइक नंबर के द्वारा बाइक के मालिक का पता आप ऑनलाइन ई परिवहन App के द्वारा या परिवहन विभाग की ऑफिसियल साइट पर जाने के बाद बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर के द्वारा पता कर सकते है।

हमने आपको इस आर्टिकल मे गाड़ी नंबर से मालिक का पता करने के तीन तरीके बताए है। उम्मीद करते है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको हमारी Gadi Number Se Malik Ka Naam Online Pata Kare की जानकारी पसंद आई हो तो आप इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ अपने सोशल-मीडिया ग्रुप फ़ेसबुक और व्हाट्सअप्प पर जरूर शेयर करे। ताकि यह जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सके।

Share Now

Leave a Comment