आप भी अपनी एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी भूल गए है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अपनी कस्टमर आईडी या यूजर आईडी पता कर सकते है। बिना कस्टमर आईडी / यूजर आईडी के आप एचडीएफसी इन्टरनेट बैंकिंग मे लॉगिंग नहीं कर सकते है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी ऑनलाइन मालूम करना बताने वाले है। आप भी अपनी HDFC Bank Customer ID पता करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढे।
क्या है इस लेख मे :-
How To Find HDFC Customer ID Online
एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी पता करने के ऑनलाइन और ऑफलाइन हम आपको 4 से 5 तरीके बताने वाले है। आप किसी भी एक तरीके के द्वारा आसानी से अपनी HDFC Customer ID पता कर सकते है। अब हम एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता करने के बारे मे विस्तार से बात कर लेते है।
HDFC Bank Customer ID कैसे पता करे ?
जब हम एचडीएफसी बैंक मे अपना नया अकाउंट ओपन करते है तो हमारे को एचडीएफसी बैंक के द्वारा हमारे द्वारा दिए गए एड्रैस पर एक HDFC Bank Welcome Kit भेजा जाता है। इस एचडीएफसी बैंक वेलकम किट मे हमारे को Debit Card, Cheque Book, ATM or Debit Card PIN और Passbook मिल जाती है।
आपको इस HDFC Welcome Kit के साथ एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन (HDFC Net Banking Registration) करने के लिए Customer ID और Net Banking PIN मिल जाता है। जिनके द्वारा आप घर बैठे ही ऑनलाइन नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
Online फोन से HDFC Customer ID कैसे मालूम करे ?
फोन से घर बैठे ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी मालूम करने के लिए आपको नीचे बताए सभी स्टेप को follow करना होगा –
- सबसे पहले आपको अपने फोन मे एचडीएफसी बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट www.hdfcbank.com को ओपन कर लेना है।
- इसके बाद आपको LOGIN के बटन पर क्लिक करने के बाद Netbanking के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।
- अगले पेज के ओपन होने के बाद आपके सामने Login to NetBanking के ऑप्शन का ऑप्शन आ जाएगा।
- अगर हमारे को अपनी एचडीएफसी बैंक Customer ID पता नहीं है या फिर कस्टमर आईडी के भूल जाने पर हम यहाँ पर Forgot Customer ID के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी कस्टमर आईडी पता कर सकते है।
- आपको यहाँ पर Forgot Customer id के बटन पर क्लिक करना है।
- आपका सामने अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा। आप केवल 3 Step को पूरा करने के बाद आसानी से अपनी HDFC Customer id पता कर पाएंगे।
- 1st Step मे आपको अपने अकाउंट मे रजिस्टर्ड Mobile Number और Date Of Birth, PAN Card Number व Security Check को भरने के बाद Continue के बटन पर क्लिक करना होगा।
- आप जैसे ही Continue के बटन पर क्लिक करेंगे। 2nd Step मे आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड नंबर पर पर One Time Password सेंड किया जाएगा।
- आपको प्राप्त OTP को टाइप करने के बाद Continue पर क्लिक करना है।
- इसके बाद 3rd Step मे आपके सामने आपको Customer ID आ जाएगी। नीचे स्क्रीनशॉट देखे।
इस तरह से आप एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी खुद से घर बैठे ही अपने फोन से ऑनलाइन मात्र कुछ ही मिनटों मे पता कर सकते है।
Account Statement से Customer ID कैसे पता करते है ?
अगर आप ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी पता करना करना चाहते है तो आप अपने HDFC Account Statement ऑनलाइन / ऑफलाइन निकलवाने के बाद आप आसान से अपनी बैंक कस्टमर आईडी पता कर सकते है। नीचे मे स्क्रीनशॉट देखे।
आप भी अपने एचडीएफसी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट मे इस तरह से अपनी कस्टमर आईडी पता कर सकते है।
HDFC बैंक Account Passbook से Bank Customer id कैसे चेक करे ?
एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी के भूल जाने या मालूम नहीं होने पर अपनी एचडीएफसी बैंक अकाउंट की पासबुक से आप अपनी बैंक कस्टमर आईडी पता कर सकते है।
अपनी एचडीएफसी बैंक अकाउंट की पासबुक से कस्टमर आईडी पता करने का तरीका सबसे आसान तरीका है। इस तरीके अपनी बैंक पासबुक से आप आसानी से कुछ ही सकेंड मे अपनी कस्टमर आईडी जान सकते है।
ये कुछ ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके है जिनके द्वारा आप अपनी एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी पता कर सकते है।
HDFC Bank Customer ID कैसे पता करे को लेकर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
बैंक कस्टमर आईडी कैसे निकाले ?
अपनी बैंक कस्टमर आईडी आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों के द्वारा इंटरनेट बैंकिंग की मदद से व अपनी बैंक अकाउंट पासबुक से निकाल सकते है।
एचडीएफसी वेलकम किट मे कस्टमर आईडी कहाँ होती है ?
HDFC Welcome Kit मे आपको एक पेपर मे कस्टमर आईडी, नेटबैंकिंग पिन और एटीएम / डेबिट कार्ड पिन तीनों एक जगह ही प्रिन्ट हुए मिल जाते है।
HDFC Bank Customer Care Number क्या है ?
एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नंबर 1800 202 6161 है।
HDFC Customer id Forgot कैसे करे ?
एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी फॉर्गेट आप एचडीएफसी बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद Login के बटन पर क्लिक करके Netbanking को सलेक्ट करने के बाद Forgot Customer id पर क्लिक करके अपने मोबाईल नंबर, जन्म दिनाँक और पैन कार्ड की जानकारी को भरने के बाद अपनी एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी फॉर्गेट कर सकते है।
अगर दोस्तों आपके अभी भी HDFC Bank Customer ID कैसे मालूम करे को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल जवाब है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ सोशल-मीडिया ग्रुप व्हाट्सप्प और फ़ेसबुक पर जरूर शेयर करे।