एचडीएफसी बैंक क्रेडिट अप्लाई करने के बाद आपको क्रेडिट कार्ड मिल गया है और आप अपने क्रेडिट कार्ड के पिन जनरेट करना चाहते है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको HDFC Credit Card Pin Generation करने की पूरी प्रोसेस बताने वाले है। आप भी अपने नए एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के पिन बनाने के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढे।
हम आपको इस आर्टिकल मे एचडीएफसी बैंक क्रेडिट जनरेशन के 3 तरीके बताने वाले है। आप दोनों तरीकों मे से किसी एक तरीके से आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड के पिन बना सकते है।
क्या है इस लेख मे :-
How To Generate HDFC Credit Card Pin
पहले तरीके मे सबसे पहले एचडीएफसी नेटबैंकिंग से एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का पिन बनाना सीख लेते है। नेटबैंकिंग से क्रेडिट कार्ड पिन बनाने के लिए नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे –
- सबसे पहले आपको अपने फोन मे HDFC Bank NetBanking की ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन कर लेना है।
- साइट के ओपन होने के बाद आपको अपनी Customer ID/ User ID को टाइप करने के बाद CONTINUE के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपने नेटबैंकिंग के Password/ IPIN को टाइप करने के बाद This Is my Secure ID पर टिक करे और LOGIN के बटन पर क्लिक करे।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर के 4 डिजिट आपके सामने आ जाएंगे। आपको Mobile No. के आगे टिक करने के बाद Continue के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा। आपको प्राप्त OTP को भरने के बाद Continue पर क्लिक करना है।
- नेटबैंकिंग मे लॉगिन करने के बाद आपको Cards के ऊपर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने Request का ऑप्शन आ जाएगा।
- जैसे ही आप Request के ऊपर क्लिक करेंगे। आपको Instant Pin Generation का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करके सिलेक्ट कर लेना है।
- अब आपको Card No. के आगे Select A Card के ऊपर क्लिक करके अपने क्रेडिट कार्ड नंबर को सिलेक्ट कर लेना है।
- Enter 4 digit pin of your choice के ऑप्शन मे आपको अपने पसंद के 4 डिजिट पिन टाइप करना है। जो आप अपने क्रेडिट कार्ड के बनाना चाहते है।
- Re-enter 4 Digit Pin मे आपको एक बार उसी 4 डिजिट के पिन को वापिस टाइप करना है और Continue के बटन पर क्लिक करे।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। आपको मोबाईल नंबर के आगे टिक करने के बाद Continue पर क्लिक कर देना है।
- आपको इस नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। आपको OTP को भरने के बाद Continue करना होगा।
- अब जैसे ही आप प्राप्त ओटीपी को टाइप करने के बाद कन्टिन्यू पर क्लिक करेंगे। आपके सामने Credit Card Pin Generation Successfully का मैसेज Show हो जाएगा। और आपके एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के पिन बन जाएंगे।
इस तरह से आप खुद से आसानी से घर बैठे ही अपने मोबाईल से एचडीएफसी नेटबैंकिंग की सहायता से क्रेडिट कार्ड के पिन बना सकते है।
ATM Machine Se HDFC Credit Card PIN Kaise Banaye
एटीएम मशीन की मदद से एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के पिन बनाने के लिए आपको अपने नजदीकी एचडीएफसी एटीएम मशीन पर चले जाना है। इसके बाद नीचे बताए स्टेप को फॉलो करे –
- सबसे पहले एटीएम मशीन मे क्रेडिट कार्ड स्वाइप करे।
- इसके बाद आपको Language मे कोई एक भाषा को सिलेक्ट करे।
- भाषा को सिलेक्ट करने के बाद Set Your PIN के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
- आपके क्रेडिट कार्ड के साथ डिलीवर 6 डिजिट के OTP को टाइप करके Confirm के बटन पर क्लिक करे।
- आपके सामने एटीएम मशीन पर अब Enter Your Mobile Number लिखा हुआ आ जाएगा। आपको अपना मोबाईल नंबर टाइप करने के बाद Confirm करना है।
- अब आप अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के 4 डिजिट के पिन बनाना चाहते है उसे टाइप करे।
- इसके बाद एक बार फिर से उसी 4 डिजिट पिन को टाइप करे।
आप जैसे ही एक बार फिर पिन को टाइप करेंगे। आपके सामने एटीएम स्क्रीन पर You have successfully changed your ATM PIN का मैसेज शो हो जाएगा और आपके क्रेडिट कार्ड के पिन बन जाएंगे।
HDFC Credit Card Pin Generate Through Customer Care Number
आप एचडीएफसी नेट बैंकिंग या एटीएम के द्वारा एचडीएफसी Credit Card Pin नहीं बनाना चाहते है तो आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी इस तरह से क्रेडिट कार्ड के पिन बना सकते है।
- कस्टमर केयर नंबर से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के पिन जनरेट करने के लिए आपको अपने फोन से सबसे पहले 1860 260 0333 नंबर पर कॉल करना है।
- इसके बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड के लास्ट के 4 डिजिट को टाइप करने के बाद # टाइप करने को बोला जाएगा। आपको टाइप कर देना है।
- नया क्रेडिट कार्ड के पिन बनाने के लिए आपको 1 टाइप करने को बोला जाएगा। आपको 1 टाइप कर देना है।
- आपको One Time Password पाने के लिए 1 टाइप करने को कहा जाएगा। आपको वन टाइम पासवर्ड प्राप्त करने के लिए 1 टाइप करना होगा।
- आपको जो One Time Password प्राप्त हुआ है उसको मान्य करने के लिए 1 दबाना है।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक 6 Digit का One Time Password प्राप्त होगा।
- अब आपको अपने फोन पर प्राप्त वन टाइम पासवर्ड को टाइप करना है। अब आपका क्रेडिट कार्ड मान्य कर दिया जाएगा।
- आपको अब आप जो अपने क्रेडिट कार्ड के 4 अंकों के पिन बनाना चाहते है। उनको टाइप करना है।
- एक बार उसी 4 अंकों के पिन को टाइप करने के बाद # दबाना है।
इसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड के पिन बना दिए जाएंगे। अब आप इस क्रेडिट कार्ड के पिन का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है।
HDFC Credit Card Pin Generation से संबंधित सवाल (FAQ)
क्या हम एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के पिन ऑनलाइन बना सकते है ?
जी हाँ आप एचडीएफसी नेट बैंकिंग की सहायता से अपने यूजर आईडी और पासवर्ड को टाइप करके लॉगिन करने के बाद Cards के ऊपर क्लिक करके Request के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Instant Pin Generation के ऑप्शन पर क्लिक करके ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के पिन बना सकते है।
HDFC Credit Card PIN Reset कैसे करे ?
अगर आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के पिन भूल गए है और एटीएम कार्ड के पिन चेंज या रीजनरेट करने के लिए एटीएम मशीन पर जाने के बाद क्रेडिट कार्ड को लगाए। मेन्यू मे Forgot PIN / Regenerate ATM PIN को सिलेक्ट करे। रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को टाइप करे प्राप्त One Time Password को टाइप करके वापिस नया क्रेडिट कार्ड पिन बना सकते है।
HDFC Bank Customer Care Number क्या है ?
एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नंबर 1800 202 6161 व 1860 267 6161 है।
अगर आपके अभी भी HDFC Credit Card Pin Generation को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम से कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके हमारे से पूछ सकते है। हमारी टीम आपके द्वारा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाए को लेकर पूछे जाने वाले सवालों का जल्द से जल्द जवाब दिया जाएगा। आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल-मीडिया ग्रुप व्हाट्सप्प और फ़ेसबुक ग्रुप मे जरूर करे।