राशन कार्ड मे ऑनलाइन नाम कैसे जोड़े | How To Add New Member In Ration Card

How To Add New Member In Ration Cardदोस्तों आज के इस लेख मे हम आपको राशन कार्ड मे नए सदस्य का नाम जोड़ने की पूरी प्रक्रिया बताने वाले है। जैसा की हम सभी को पता है की राशन कार्ड सरकार के द्वारा जारी किया जाने वाला बहुत ही जरूरी कागजात है। इसमे परिवार के मुखिया के साथ ही परिवार के सभी सदस्यों का नाम जुड़ा होना जरूरी है। ताकि परिवार के सभी सदस्यों को सरकारी योजनाओ का लाभ मिल सके। आगे हम आपको राशन कार्ड मे नाम ऑनलाइन कैसे जोड़े राशन कार्ड मे सदस्य का नाम जोड़ें के लिए आवश्यक दस्तावेज, लाभ आदि के बारे मे पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

How To Add New Member In Ration Card Online

राशन कार्ड मे नया नाम कैसे जोड़े ?

राशन कार्ड मे नए सदस्य का नाम जोड़ने या नाम मे सुधार करवाने की प्रक्रिया को लगभग सभी राज्यों ने ऑनलाइन कर दिया गया है। अब आप परिवार मे जन्मे नए शिशु का नाम राशन कार्ड मे जोड़ने के साथ ही, परिवार मे किसी सदस्य की शादी या सदस्य की मृत्यु होने के बाद राशन कार्ड से नाम कटवाने का काम ऑनलाइन आसानी से कर सकते है। वही अगर आप ऑनलाइन राशन कार्ड मे नाम नहीं जुड़वाना चाहते है तो आप ऑफलाइन प्रक्रिया से भी राशन कार्ड मे किसी भी सदस्य का नाम जोड़ सकते है। आगे हम आपको राशन कार्ड मे नाम जोड़ने की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया बताने वाले है। आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे।

लेख मे जानकारी How To Add New Member In Ration Card
भाषा हिन्दी
लाभार्थी देश की समस्त जनता
राशन कार्ड मे नाम जोड़ने की प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन
राजस्थान राशन कार्ड मे नाम जोड़ें का फॉर्म पीडीएफ़ डाउनलोड Click Here
ऑफिसियल वेबसाईट Click Here

राशन कार्ड मे नाम जुड़वाने से होने वाले लाभ

राशन कार्ड का उपयोग केवल उचित मूल्य मे राशन ( खाद्य सामग्री ) प्राप्त करने मे ही नहीं होता। यह एक सरकार के द्वारा जारी किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। राशन कार्ड के द्वारा अनेक प्रकार के लाभ प्राप्त किए जा सकते है।

  • राशन कार्ड मे नाम जुड़ा होने से आप खाद्य सुरक्षा योजना के तहत उचित मूल्य मे गेहू प्राप्त कर सकते है।
  • राशन कार्ड के द्वारा गेहू के साथ चावल, दाल, मिट्टी का तेल राशन वितरण की दुकान से सस्ती दर से प्राप्त किए जा सकते है।
  • BPL राशन कार्डधारी व अंत्योदय कार्डधारी को सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के द्वारा कम दामों मे वस्तुए प्रदान करती है।
  • आर्थिक रूप से गरीब ( बीपीएल परिवारों ) को सरकार के द्वारा अनेक प्रकार योजनाओ के द्वारा लाभ प्रदान किया जाता है।
  • राशन कार्ड मे नाम जुड़ा होने पर आप सरकारी योजनाओ का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते है।
  • अगर आपका नाम आपके परिवार के राशन कार्ड मे जुड़ा हुआ है तो आप कोई भी सरकारी दस्तावेज आसानी से बनवा सकते है।

राशन कार्ड मे नाम जुड़वाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

राशन कार्ड मे परिवार के किसी भी सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज का होना जरूरी है।

राशन कार्ड मे नवजात शिशु का नाम जुड़वाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • परिवार का Original राशन कार्ड
  • नवजात शिशु का जन्म प्रमाण पत्र
  • शिशु के माता – पिता का आईडी प्रूफ़ का दस्तावेज।

पत्नी / वधू ( नवविवाहिता ) का नाम राशन कार्ड मे जुड़वाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पति का Original राशन कार्ड
  • दुल्हन का नाम पीहर के राशन कार्ड से कटवाने का प्रमाण पत्र ( समर्पण प्रमाण पत्र )
  • विवाह प्रमाण पत्र आदि।

यह भी जरूर पढे :-

Ration Card मे नाम जोड़ने की Offline प्रक्रिया

  • राशन कार्ड मे नाम ऑफलाइन जुड़वाने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य आपूर्ति केंद्र पर जाना होगा।
  • राशन कार्ड मे नाम जुड़वाने का फॉर्म भरकर व सभी आवश्यक दस्तावेज आपको साथ लेकर जाना है।
  • फॉर्म के साथ ही सभी दस्तावेज को संलग्न करके फॉर्म को आपको जमा करवा देना है।
  • आवेदन शुल्क आपको जमा करवा देनी है।
  • फॉर्म को जमा करवाने के बाद आपको पावती रशीद को प्राप्त कर लेना है। इसके द्वारा आप आसानी से अपने राशन कार्ड मे नाम जोड़ने की स्तिथि की जांच कर सकते है।
  • फॉर्म की जांच करने के बाद आपका राशन कार्ड मे नाम जोड़ दिया जाएगा। नया राशन कार्ड मे आपका नाम आ जाएगा।

राशन कार्ड मे ऑनलाइन नाम जोड़ने की प्रक्रिया

  • राशन कार्ड मे ऑनलाइन नाम जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले आपको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाईट nfsa.gov.in पर जाना होगा।
राशन कार्ड मे ऑनलाइन नाम जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले आपको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाईट nfsa.gov.in पर जाना होगा।

  • ऑफिसियल वेबसाईट ओपन होने पर आपको Ration Cards पर क्लिक करेंगे। अब आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे। आपको Ration Card Details On State Portals पर क्लिक करना है।
Ration Card Me Nya Naam Kaise Jode

आपके सामने सभी राज्यों के नाम की लिस्ट आ जाएगी। आपको अपने राज्य के नाम पर क्लिक कर देना है। मैं आपको झारखंड राज्य के राशन कार्ड मे नाम जोड़ने की ऑनलाइन प्रक्रिया बता रहा हूँ। आप इसी तरह से अपने राज्य पर क्लिक करके ऑनलाइन नाम जोड़ सकते है।

Ration Card Me Naam Jodne Ka Form Download
  • यहाँ पर आने के बाद आपको ऑनलाइन सेवा पर क्लिक करना है। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना है।
 Ration Card Me Nya Naam Kaise Jode online
  • अब आप यहाँ से अपने राशन कार्ड का राशन डीलर ऑनलाइन बदल सकते है। परिवार के किसी सदस्य को जोड़ सकते है। इस तरह की बहुत से ऑनलाइन सेवा का लाभ ले सकते है। नीचे आने के बाद आपको Proceed पर क्लिक करना है।
राशन कार्ड मे नाम ऑनलाइन कैसे जोड़े
  • अब आपको परिवार के सदस्य को जोड़ना को चुन लेना है। और Submit पर क्लिक कर देना है।
Add New Member In Ration Card
  • राशन कार्ड के नंबर डाले, व मोबाईल नंबर आपको भरने के बाद Submit पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने आपके राशन कार्ड की पूरी डिटेल्स आ जाएगी।
  • Step-1 मे आपको परिवार के किसी भी सदस्य का आधार कार्ड नंबर डालना है। आपके मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको ओटीपी भर देना है।
  • Step-2 मे आपको जिस सदस्य का नाम आप राशन कार्ड मे जोड़ना चाहते है। उस सदस्य का पूरा विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, आयु, मोबाईल नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि भर देना है।
  • अब आपको Send Request पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको Conform पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपकी Receipt डाउनलोड हो जाएगी। एक acknowledgement Number मिल जाएगा। जिससे आप अपने फॉर्म की ट्रैक कर सकते है।
  • अब आपको अपने डिस्ट्रिक्ट के BSO ऑफिस मे आपको जाना होगा। राशन कार्ड की कॉपी और जो रशीद आपने डाउनलोड की है उसे लेकर जाना है। और उसे जमा करवा देना।
  • इसके 15 से 20 दिन के बाद आपके राशन कार्ड मे नए सदस्य का नाम जोड़ दिया जाएगा।

यह भी जरूर पढे :-

How To Add New Member In Ration Card से सम्बन्धित ( FAQ )

राशन कार्ड मे नवविवाहिता का नाम कैसे जोड़े ?

राशन कार्ड मे नवविवाहिता का नाम आप ऑफलाइन / ऑनलाइन दोनों तरीकों के द्वारा जुड़वा सकते है। राशन कार्ड मे नए सदस्य का नाम जुड़वाने की पूरी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर विस्तार से बता दी है। आप पढ़ सकते है।

राशन कार्ड मे नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

राशन कार्ड मे नया नाम जुड़वाने के लिए आपको आपको निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होगी –
1. नया जन्मे बच्चा का नाम जुड़वाने के लिए – परिवार का ऑरिजनल राशन कार्ड, बच्चा का जन्म प्रमाण पत्र, माता पिता का आईडी प्रूफ़।
2. पत्नी/ वधू/ नवविवाहिता का नाम जुड़वाने के लिए – पति / या परिवार का ऑरिजनल राशन कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र, दुल्हन का पीहर के राशन कार्ड से नाम कटवाने का प्रमाण पत्र आदि।

राशन कार्ड मे नया नाम कितने दिन मे जुड़ जाता है?

राशन कार्ड मे किसी भी सदस्य का नाम जुड़वाने मे लगभग 10 से 15 दिन का समय लग जाता है।

नया राशन कार्ड बनवाने का कितना पैसा लगता है?

एक नया राशन कार्ड बनवाने का शुल्क आपसे लगभग 45 से 50 रुपये लिए जा सकते है। यह राशि अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग हो सकती है।

राशन कार्ड मे नाम जुड़वाने का फॉर्म पीडीएफ़ डाउनलोड कैसे करे?

राशन कार्ड मे ऑफलाइन तरीके से नया नाम जुड़वाने का फॉर्म आप अपने राज्य की रसद/खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है।

आपको अगर हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रों के साथ जरूर साझा जरूर करे। राशन कार्ड मे नया सदस्य का नाम कैसे जोड़े को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट करके पूछ सकते है।

Share Now

Leave a Comment