Ration Card Me Nya Naam Kaise Jode – राशन कार्ड मे जीतने सदस्य का नाम जुड़ा होता है उतने ही सदस्य को राशन सामग्री मिलती है। अगर आपका भी हाल ही मे विवाह हुआ है और आप अपनी पत्नी का नाम राशन कार्ड मे जुड़वाना चाह रहे है या फिर आप नए जन्मे बच्चे का नाम राशन कार्ड मे जुड़वाने की सोच रहे है तो आप सही जगह पर आये है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको How To Add New Member Name In Rajasthan Ration Card के बारे मे पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान करने वाले है। राजस्थान राशन कार्ड मे नया नाम कैसे जोड़े की पूरी जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से अंत टक जरूर पढे।

राशन कार्ड मे नए परिवार के सदस्य का नाम कैसे जोड़े ?
राजस्थान राशन कार्ड खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा जारी किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है। जिसके द्वारा आप उचित मूल्य की दुकान से न्यूनतम मूल्य पर खाद्य सामग्री जैसे गेहू, चावल, दाल, चीनी, केरोसिन आदि को प्राप्त कर सकते है। राशन कार्ड का उपयोग सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए भी आवश्यक है। इस कारण सभी परिवारों के पास अपना राशन कार्ड होना जरूरी है। अभी तक आपके भी राशन कार्ड मे किसी सदस्य का नाम दर्ज नहीं है तो नीचे बताए प्रोसेस के अनुसार आप भी अपने राशन कार्ड मे नए सदस्य का नाम जुड़ा सकते है।
राजस्थान राशन कार्ड मे नया नाम जुड़ाने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
राशन कार्ड मे नया नाम जोड़ने के लिए आपके पास कुछ डॉक्युमेंट्स का होना जरूरी है। नीचे हम आपको सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स के नाम बता रहे है –
नव विवाहिता का नाम राशन कार्ड मे जुड़वाने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स –
- राशन कार्ड जिसमे नव विवाहिता का नाम जोड़ा जाना है
- समर्पण प्रमाण पत्र ( नव विवाहिता के पीहर के राशन कार्ड से मिलेगा )
- कोई एक आईडी ( आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड )
- विवाह की पत्रिका या विवाह प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड मुखिया का एक फोटो
- राशन कार्ड आवेदन फॉर्म
नए जन्मे बच्चे का नाम राशन कार्ड मे जुड़ने के लिए डॉक्युमेंट्स
- राशन कार्ड जिसमे बच्चे का नाम जोड़ना है
- जन्म प्रमाण पत्र ( Birth Certificate )
- राशन कार्ड मुखिया का एक फोटो
- राशन कार्ड आवेदन फॉर्म
Rajasthan Ration Card Form PDF Download
सभी डॉक्युमेंट्स को तैयार करने के लिए आपको राजस्थान कार्ड आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद प्रिन्ट निकाल लेना है। आप नीचे आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बटन पर क्लिक करने के बाद राजस्थान राशन कार्ड फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है। आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद अच्छी तरह से भर ले।

ऑनलाइन राशन कार्ड मे नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े ?
राजस्थान राशन कार्ड मे नया नाम जुड़वाने के लिए आपको सबसे पहले ऊपर बताए गए आवेदन फॉर्म को भर लेना है। अब आपको आवेदन फॉर्म और सभी आवश्यक दस्तावेज की पीडीएफ़ फैले तैयार करने के बाद अपने कंप्युटर मे सेव कर लेना है।
अब आपको ईमित्र कियोस्क पर लॉगिन हो जाना है और आपको Utility सर्विस के ऊपर क्लिक करना है। अब आपको SERVICES के नीचे ही Ration Card Add Name – Deletion Of Name – Correction ( Form – 4 ) को सिलेक्ट करे।

अब आपको Select Office के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपने ऑफिस का चयन करना है और Continue पर क्लिक करे।

अगले पेज पर आपको आवेदक रसीद फॉर्म देखने को मिलेगा। आपको अपने राशन कार्ड के नंबर को भरने के बाद Search Ration Card के ऊपर क्लिक करे। इसके बाद आपके सामने आपके राशन कार्ड की सभी डिटेल्स आ जाएगी अब आप Submit पर क्लिक करे।

अब आपको Add New Member के ऊपर क्लिक करना है और जिस सदस्य का नाम राशन कार्ड मे जोड़ना चाहते है। उसका नाम हिन्दी और इंग्लिश मे भरे। इसके बाद Mother और Father Name भरने के बाद Gender और Date Of Birth, Age भरने के बाद Relation With Applicant को सिलेक्ट करने के बाद Add Member पर क्लिक करे।

अब आपके सामने Add Member का मैसेज आ जाएगा और मेंबर आपके राशन कार्ड मे Add हो जाएगा। इसके बाद आपको Upload बटन पर क्लिक करने के बाद भरे हुए Application Form को अपलोड कर देना है। एप्लीकेशन फॉर्म को अपलोड करने के बाद आपको डॉक्युमेंट्स को अपलोड कर देना है। अब आपके राशन कार्ड मे नाम ऐड हो जाएगा, आप Preview Of Ration Card के नीचे ही Before Correction और After Correction के ऊपर क्लिक करके भी देख सकते है।
आपको फॉर्म को Verify के बटन पर क्लिक करके Verify कर लेना है। इसके बाद Generate Token & Send To Process के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका फॉर्म आगे की Process के लिए चला जाएगा, और सम्बन्धित जांच अधिकारी के द्वारा जांच करने के बाद आपके राशन कार्ड मे सदस्य को जोड़ दिया जाएगा।
How To Add New Member Name In Rajasthan Ration Card से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल ( FAQ )
राशन कार्ड मे ऑनलाइन नाम जुड़वाने के लिए आपको सबसे पहले सभी आवश्यक दस्तावेज को तैयार कर लेना है। इसके बाद राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को भरने के बाद अपने नजदीकी ईमित्र की दुकान से राशन कार्ड मे नया नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर देना है।
जी हाँ राशन कार्ड मे ईमित्र के द्वारा ऑनलाइन नाम जोड़ा जा सकता है।
राशन कार्ड मे नए बच्चों का नाम जुड़वाने के लिए सबसे पहले आपको निम्न दस्तावेज को तैयार कर लेना है। राशन कार्ड जिसमे नए बच्चों का नाम जुड़वाना है, जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड मुखिया का एक फोटो, राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ऑनलाइन राशन कार्ड मे New Member Add करने के लिए आवेदन कर देना है।
अगर दोस्तों आपको हमारी How To Add New Member Name In Rajasthan Ration Card की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ फ़ेसबुक और व्हाट्सअप आदि सोशल मीडिया की मदद से अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे। आपके राजस्थान राशन कार्ड मे नाम कैसे जोड़े को लेकर अभी भी किसी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम जल्द से जल्द आपके सभी सवाल का जवाब देने का प्रयास करेगी।