NPS Account मोबाईल नंबर चेंज 2023 – किसी भी बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर होने से उस बैंक अकाउंट मे होने वाली सभी लेनदेन की जानकारी हमारे को SMS के द्वारा रजिस्टर मोबाईल नंबर पर मिलती रहती है। अगर आप अभी अपने NPS Account मे जमा होने वाली राशि की जानकारी अपने मोबाईल नंबर पर प्राप्त करना चाहते है। तो आपका मोबाईल नंबर आपके एनपीएस अकाउंट मे रजिस्टर्ड होना जरूरी है। कही बार हमारे एनपीएस अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर बंद होने या सिम के खो जाने के कारण हमारे को अपने NPS Account मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को बदलना या चेंज करना पड़ता है। ताकि हमारे को अपने एनपीएस अकाउंट की सभी जानकारी मिलती रहे। अगर आपका भी एनपीएस अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर बंद हो गया है। तो आज के इस लेख मे हम आपको How To Change Mobile Number In NPS Account की पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान करने वाले है। NPS अकाउंट मे मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी चेंज करने की पूरी जानकारी पाने के लिए इस लेख के अंत तक हमारे साथ बने रहे।

क्या है इस लेख मे :-
NPS अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज कैसे करे?
NPS Account मे आप Phone & Email आईडी को दो तरीकों के द्वारा ऑनलाइन चेंज कर सकते है। जो इस प्रकार है –
- NPS APP के द्वारा NPS अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज करना।
- cra-nsdl.com आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी चेंज करना।
NPS एप्प से NPS अकाउंट मे मोबाईल नंबर और चेंज कैसे करे ?
Step-1. NPS App के द्वारा अपने अकाउंट मे मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी चेंज करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन मे Google Play Store से NSDL की आधिकारिक एप्प nps ( national pension system ) App को डाउनलोड करके Install कर लेना है।
Step-2. इस एप्प को ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको अपने PRAN नंबर और Password को डालने के बाद LOGIN के बटन पर क्लिक करना है।

Step-3. Login करने के बाद आपको एप्प के ऊपर की साइड मे एक Settings का आइकन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

Step-4. मोबाईल नंबर चेंज करने के लिए अब आपको Contact Details के नीचे Phone & Email के ऊपर क्लिक करना होगा।

Step-5. अब आपको Profile Settings मे रजिस्टर मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी देखने को मिल जाएगी। आपको Mobile Number की जगह वो Mobile Number को टाइप कर देना है जो आप अपने nps अकाउंट मे रजिस्टर करवाना चाहते है। अगर आप Email ID को भी चेंज करना चाहते है। तो पुरानी ईमेल आईडी की जगह नई ईमेल आईडी डालने के बाद आपको SUBMIT के बटन पर क्लिक कर देना है।

Step-6. जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने Contact Details Update Successfully का एक मैसेज आ जाएगा।

इस तरह से आप आसानी से ऑनलाइन घर बैठे NPS App के द्वारा अपने NPS अकाउंट मे फोन नंबर और ईमेल आईडी को चेंज कर सकते है।
यह भी जरूर पढे :-
cra-nsdl.com आधिकारिक वेबसाईट से NPS अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज कैसे करे ?
- National Pension System ( NPS ) अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज करने के लिए सबसे पहले आपको cra-nsdl.com आधिकारिक वेबसाईट को अपने मोबाईल फोन या कंप्युटर मे ओपन करना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाईट का डेशबोर्ड ओपन होने के बाद आपको Subscribers लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको यहाँ पर अपनी User ID ( PRAN Number ) और Password को टाइप करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है।

- इसके बाद Demographic Changes के ऊपर क्लिक करने के बाद। आपको Register/Update Email ID/Mobile के ऊपर क्लिक करना है।

- अब आपके nps Account की Current Contact Details आपके सामने आ जाएगी। यानि जो मोबाईल नंबर आपके अकाउंट मे रजिस्टर है। व आपको यहाँ पर दिख जाएंगे आपको नीचे EDIT के बटन पर क्लिक करना है।

- अब NEW CONTACT DETAILS के नीचे Mobile Number के आगे आपको पुराने मोबाईल नंबर की जगह नया मोबाईल नंबर टाइप कर देना है। और आप चाहे तो अपनी Email ID भी भर सकते है। इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है।

इस पूरी प्रोसेस को स्टेप by स्टेप बताए अनुसार करने के बाद आपके NPS अकाउंट मे पुराने मोबाईल नंबर की जगह नया मोबाईल नंबर रजिस्टर कर दिया जाएगा।
How To Change Mobile Number In NPS Account से संबंधित प्रश्न-उत्तर ( FAQ )
NPS की Full Form – National Pension System है।
अपने एनपीएस अकाउंट मे मोबाईल नंबर बदलने के लिए आपको NSP App डाउनलोड करना होगा या आप एनपीएस की आधिकारिक वेबसाईट cra-nsdl.com पर जाकर अपने अकाउंट मे ऑनलाइन मोबाईल नंबर बदल सकते है।
जी हाँ आप अपने एनपीएस अकाउंट मे ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाईट या मोबाईल एप्प के द्वारा घर बैठे ऑनलाइन मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी को चेंज कर सकते है।
हाँ आप अपने एनपीएस बैंक अकाउंट मे ऑनलाइन एनपीएस Subscribers मे लॉगिन करने के बाद Demographic Changes पर क्लिक के बाद Update Personal Details पर क्लिक करे। और Add/Update के विकल्प करने के बाद नॉमिनी का नाम आदि डिटेल्स भरे। Submit के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पे एक ओटीपी आएगा। OTP को भरने आपके अकाउंट मे नॉमिनी चेंज कर दिया जाएगा।
उम्मीद करता हूँ How To Change Mobile Number In NPS Account या NPS अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज कैसे करे, की जानकारी आपको पसंद आई होगी। हमने आपको एनपीएस अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज करने को आसान से आसान भाषा मे समझाने का प्रयास किया है। ताकि आप अभी स्टेप by स्टेप इस पूरी प्रक्रिया को देखने के बाद अपने एनपीएस अकाउंट मे फोन नंबर चेंज कर सके। अगर आपके कोई सवाल है तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। इस जानकारी को अपने मित्रों, रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे।
My email monile update nahi ho raha abhi koshish karta.
My mobile number change email address change karna hai
रामकिशोर जी आप इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से अपने अकाउंट मे मोबाईल नंबर इमैल आईडी कहेंगे कर सकते है।
Mobile no change