पैन कार्ड मे नाम फोटो और हस्ताक्षर ऑनलाइन कैसे बदले | PAN Card Correction Online

How To Change Photo And Signature In PAN Card – आपका भी पैन कार्ड बना हुआ है और आपको अपने पैन कार्ड मे नाम, फोटो और सिग्नेचर में कोई गलती दिखती है तो आप अपने पैन कार्ड मे नाम, एड्रैस, जन्म दिनाँक, फोटो व हस्ताक्षर को अपडेट करवा सकते है। पैन कार्ड ( स्थायी खाता संख्या ) 10 अंकों का विशिष्ट अल्फान्यूमेरिक कोड होता है। जो किसी व्यक्ति की फाइनेंशियल हिस्ट्री का रिकार्ड रखता है। इसलिए जरूरी है की आपके पैन कार्ड मे दर्ज सभी जानकारी सही होनी चाहिए। अगर आप भी PAN Card Correction Online कराना चाहते है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढे।

PAN Card Correction Online

पैन कार्ड मे किसी भी तरह की गलती होने सही नहीं कराया जाए तो लोगों को परेशानियों का सामना करना पड सकता है। बहुत सारे लोगों के मन मे यह भी सवाल आता है की पैन कार्ड मे करेक्शन कराने के लिए हमारे को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाना पड़ेगा। लेकिन ऐसा नहीं है आप ऑनलाइन ही अपने पैन कार्ड मे फोटो और हस्ताक्षर जन्मतिथि आदि मे सुधार करवा सकते है।

NSDL PAN Card Correction कैसे करे ?

पैन कार्ड मे नाम पता ( Address ) जन्म दिनाँक, हस्ताक्षर और फोटो मे किसी भी तरह का सुधार ( Correction ) कराने की पूरी प्रोसेस आपको आगे बताने जा रहे है। आप भी अपने पैन कार्ड मे सुधार कराने के लिए नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाईल या कंप्युटर मे गूगल ब्राउजर को ओपन करने के बाद NSDL की आधिकारिक वेबसाईट onlineservices.nsdl.com को ओपन कर लेना है। नीचे आप स्क्रीनशॉट मे देख सकते है।
PAN Card Correction Online
  • अब आपको Application Type के सेक्शन मे Please Select पर क्लिक करने के बाद Changes or Correction In existing PAN Data / Reprint of PAN Card ( No changes in existing PAN Data ) को सिलेक्ट करे। और Category मे Individual को सिलेक्ट करना है।
nsdl pan card correction
  • इसके बाद आपको Applicant Information मे Title और Last Name और First Name व Middle Name को भरने के बाद अपनी Date Of Birth को भरने के बाद Email ID और Mobile Number भरे और Citizen को सिलेक्ट करे और PAN NUMBER को भरने के बाद Terms & Conditions पर टिक करने के बाद Captcha Code को भरे और Submit की बटन पर क्लिक करे।
uti pan card correction
  • जैसे ही आप असभी जानकारी को भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक Token Number आ जाएगा। आपको इस टोकन नंबर को लिखकर रख लेना है। ताकि कभी भी आपका फॉर्म Logout हो जाता है तो आप इस टोकन नंबर के द्वारा वापिस लॉगिन कर सके। अब आपको Continue with PAN Application Form पर क्लिक करना होगा।
How To Change Photo And Signature In PAN Card
  • आपके सामने अब 3 ऑप्शन आ जाएंगे। अगर आप पहले ऑप्शन Submit Digitally Through e-KYC & e-Sign ( Paperless ) को सिलेक्ट करते है तो आपके आधार कार्ड मे जो जानकारी होती है उसके अनुसार आपकी जानकारी अपडेट हो जाती है।
  • लेकिन आपको अपने पैन कार्ड मे अपनी फोटो और हस्ताक्षर चेंज करवाना है तो आपको 2nd नंबर वाला ऑप्शन Submit Scanned Image Through e-Sign को सिलेक्ट करना है। और अगर आप पैन कार्ड की Physical Copy चाहते है तो आपको Whether Physical PAN Card Is Required मे Yes को सिलेक्ट करे।
pan card photo change kaise kare
  • अब अपने Permanent Account Number ( PAN ) और Aadhaar Card Number भरने के बाद आपके आधार कार्ड मे जो नाम है वो भरे। आपके पास Goods & Services Tax Number है तो भरे अन्यथा इसे खाली छोड़ दे।
  • Full Name Of Applicant पर टिक करने के बाद अपना Title भरे। अब अपना Last Name / Surname भरने के बाद First Name और Middle Name भरे। Name That You Would Like Printed On PAN card मे जो नाम आप अपने पैन कार्ड लिखवाना चाहेंगे भरे। इसके बाद अपनी date of birth और Gender को भरना है।
  • आपके सामने Photo Mismatch, Signature Mismatch, Details Of Parents तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको अपने पैन कार्ड मे जिसमे भी करेक्शन करवाना चाहते है उसे सिलेक्ट करे। और अपने Father Name को भरने के बाद आप अपने पैन कार्ड मे Father / Mother Name मे से किस का नाम प्रिन्ट करवाना चाहते है उसे सिलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक करे।
PAN Card Correction Form
  • अगले पेज पर आपको Address For Communication की Details मे Residence या Office मे किसी एक को सिलेक्ट करे। इसके बाद आपको एड्रैस की सभी डिटेल्स जैसे Flat / Block No. के बाद Area, District, Country Name, State और Pin Code, Country Code, STD Code, Mobile Number आदि को भरने के बाद Next पर क्लिक करना है।
  • अब आप Documents Upload पेज पर आ चुके है। यहाँ पर आपको अपने पैन कार्ड मे करेक्शन करण के लिए कुछ दस्तावेज देने होंगे। सबसे पहले आपको Proof Of Identity पर क्लिक करने के बाद Documents को सिलेक्ट करे।
  • इसके बाद Proof Of Address व Proof Of Date Of Birth पर क्लिक करे और एड्रैस, जन्म दिनाँक प्रूफ डॉक्युमेंट्स को सिलेक्ट करे। Proof Of PAN मे Copy Of PAN Card को सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद Declaration को भरे, और Numbers Of Documents मे आप कितने डॉक्युमेंट्स अपलोड कर रहे है भरे। अपना Place और Date को भरे।
  • आपको अब अपना Photo और Signature को Upload करना है। Upload Supporting Documents मे आपने जो भी डॉक्युमेंट्स सिलेक्ट किए सभी डॉक्युमेंट्स को अपलोड कर देना है, और Submit के बटन पर क्लिक करना है।
pan card photo address signature kaise kare
  • जैसे ही आप सबमिट के पेज पर क्लिक करेंगे तो आपने जो Information भरी है सभी Information आपके सामने आ जाएगी। आपको Enter Aadhaar Card First Eight Digit को भरने के बाद सभी जानकारी को एक बार फिर से चेक कर लेने के बाद Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Online Payment करना का ऑप्शन आ जाता है। आपको अपने पैन कार्ड मे करेक्शन कराने की फीस का ऑनलाइन ही भुगतान करना है। आपको Demand Draft, Online Payment Through PAYTM, Online Payment Through Bill Desk मे से किसी एक को सिलेक्ट करने के बाद फीस का ऑनलाइन भुगतान कर है। जैसे ही आप पेमेंट कर देंगे आपके सामने Payment Receipt आ जाएगी।
  • अब आपके सामने आधार कार्ड से KYC करने के ऑप्शन आ जाता है। आपको Consent देने के बाद Authenticate के ऊपर क्लिक करना है। इसके बाद OTP Authentication पर क्लिक करे। अब आपको एक ओटीपी प्राप्त हो प्राप्त ओटीपी को भरने के बाद Submit करे और Continue With e-SIGN पर क्लिक करे।
  • Terms & Conditions को Accept करने के बाद Send OTP पर क्लिक करे। अब प्राप्त OTP को भरने के बाद Verify OTP पर क्लिक करना है।
  • अब आपका Application Successfully Submit हो जाएगा। इसके बाद आपको कही पर भी कोई डॉक्युमेंट्स कही पर भी Send करने की जरूरत नहीं है। आप Application डाउनलोड करने के लिए Download PDF के ऊपर क्लिक करके अपनी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।
  • इस एप्लीकेशन के पासवर्ड आपकी डेट ओ बर्थ ही है। जैसे ही आप पासवर्ड को भरेंगे आपके सामने एप्लीकेशन ओपन हो जाएगी। इसमे आप अपनी सभी जानकारी को चेक कर सकते है।
pan card correction form pdf

इस तरह से दोस्तों आप अपने पैन कार्ड मे नाम, पता, फोटो, हस्ताक्षर मे आसानी से ऑनलाइन सुधार करवा सकते है।

PAN Card Correction Status कैसे चेक करे ?

पैन कार्ड मे सुधार ( Update ) कराने के बाद पैन कार्ड मिलने मे लगभग 2 हफ्तों का समय लग जाता है। इस बीच के समय मे आप अपने पैन कार्ड के स्टेटस चेक कर सकते है। PAN Card Status Check करने के लिए आपके पास 15 अंकों का Acknowledgement Number का होना जरूरी है। आगे हम आपको पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करने की प्रोसेस बताने जा रहे है।

पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको https://tin.tin.nsdl.com वेबसाईट को ओपन कर लेना है। आप इस लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट साइट पर जा सकते है।

  • Application Type मे आपको New/Change Request के ऑप्शन को आपको सिलेक्ट करना है।
  • Acknowledgement Number मे आपको अपने 15 अंकों के एक्नॉलेजमेंट नंबर को भरना है।
  • पास ही दिख रहे Captcha Code को भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है।
PAN Card Correction Status
  • सभी जानकारी को भरने के बाद जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने पैन कार्ड स्टेटस आ जाएगा।
pan card status
  • अब आपके सामने Acknowledgement Number के आगे Permanent Account Number ( PAN ) और आपका नाम Category और Status देखने को मिल जाएगा।

PAN Card Correction Online से सम्बन्धित पूछे जाने सवाल ( FAQ )

पैन कार्ड मे फोटो कैसे चेंज करे ?

पैन कार्ड मे फोटो चेंज करने की ऑनलाइन प्रोसेस हमने आपको इस आर्टिकल मे स्टेप by स्टेप बताई है। आप सभी स्टेप को फॉलो करते हुए आसानी से अपने पैन कार्ड मे फोटो चेंज करवा सकते है।

पैन कार्ड अपडेट कितने दिन मे हो जाता है ?

पैन कार्ड अपडेट होने मे लगभग 15 दिन का समय लगा जाता है।

PAN Card Correction Required Documents कौन-कौनसे है ?

पैन कार्ड करेक्शन के लिए डॉक्युमेंट्स मे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड कॉपी आदि।

PAN Card Correction Form PDF Download कैसे करे ?

पैन कार्ड करेक्शन / अपडेट फॉर्म आप incometaxindia.gov.in की आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद डाउनलोड कर सकते है।

आपको हमारी PAN Card Correction Online की जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारी इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ सोशल-मीडिया फ़ेसबुक और व्हाट्सअप के द्वारा शेयर करने मे मदद कर सकते है। पैन कार्ड मे सुधार कैसे करे को लेकर अभी भी आपके किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। हम आपके सवाल का जवाब जल्द ही देने का प्रयास करेंगे।

Share Now

Leave a Comment